कोहली-नवीन का आमना-सामना : इस विश्व कप में जिन लम्हों का लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार था, उनमें से एक था भारत और अफगानिस्तान मैच। इसकी वजह थी विराट कोहली और नवीन उल हक की टक्कर का इंतजार। सभी को उम्मीद थी विश्व कप में इस बार विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। जो इस बार एशिया कप में नहीं हो सकी थी।
कोहली-नवीन का आमना-सामना होने का था दर्शकों को इंतजार
कोहली के घरेलू मैदान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज कोहली-नवीन का आमना-सामना होना था। आईपीएल 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) के बीच हुई भिड़ंत ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। उसके बाद पहली बार दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आने वाले थे और ऐसे में हर कोई देखना चाहता था, कि क्या फिर से दोनों के बीच गर्मा-गर्मी दिखेगी या नहीं?
क्या हुआ जब हुआ कोहली-नवीन का आमना-सामना?
इस सवाल का जवाब सिर्फ 26 ओवरों के अंदर मिल गया और ऐसा जवाब मिला, उसकी उम्मीद शायद ही किसी को रही होगी। इस मैच में जब कोहली नवीन के सामने थे, तो मैच से पहले ही की तरह इस दौरान भी कोहली के नाम की नारेबाजी जारी थी।
लेकिन फिर कोहली ने वो किया कि हर कोई हैरान रह गया। कोहली ने अपनी दिल्ली के अपने फैंस को हाथ हिलाकर नवीन के खिलाफ नारेबाजी रोकने का इशारा किया और फैंस ने भी मान गए।
फिर कुछ ही मिनटों बाद सबसे चौंकाने वाला नजारा देखा। भारतीय पारी के 26वें ओवर के दौरान दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आए, लेकिन इस बार किसी तरह का गुस्सा या किसी तरह की नाराजगी नहीं थी। दोनों खिलाड़ियों ने हाथ मिलाया, हंसते-हंसते एक दूसरे से कुछ बात की, फिर गले मिले और फिर आपने-अपने काम पर लग गए।
इस मैच में कोहली ने नवीन के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बनाए और न ही नवीन कोहली को आउट नहीं कर पाए। मतलब न तू हारा, न मैं जीता वाली बात रही। लेकिन जीत हुई क्रिकेट की और दोनों खिलाड़ियों की खेल भावना की। आखिरकार दोनों खिलाड़ियों ने जिस तरह व्यक्तिगत मतभेद भूले, उससे खेल की जीत हुई।
अगली खबर
विश्वकप में इज़राइल की एंट्री: भारत में चल रहे, विश्व कप में हुई इज़राइल युद्ध की एंट्री
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on: