Site icon चेतना मंच

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज, सूर्या-हार्दिक के खेलने पर संशय के बादल

IND-AFG T20 Series

IND-AFG T20 Series

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज: इस समय भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इसके बाद नए साल की शुरुआत में भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ये भारतीय टीम के टी20 विश्व कप से पहले आखिरी 3 टी20 मैच होंगे। लेकिन भारत के लिए चिंता की बात है कि पिछली सीरीजों में भारतीय टीम के लिए कप्तानी करने वाले दोनों खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पाण्ड्या का इस सीरीज में खेलना तय नहीं है। क्योंकि दोनों अपनी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं।

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज: अब तक फिट नहीं हुए हैं सूर्या और हार्दिक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पाण्ड्या और सूर्य कुमार यादव अब तक अपनी इंजरी की समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं। दोनों के अभी तक फिट होने का समाचार नहीं आया है। हालांकि कुछ सूत्रों ने दावा किया है कि हार्दिक अपनी एंकल की इंजरी से पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं और वह लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं। लेकिन अभी बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

इससे पहले कुछ रिपोर्ट आईं थी कि पाण्ड्या को अभी रिकवर करने में समय लगेगा और उनका आईपीएल में खेलना भी संदिग्ध है। इसलिए बीसीसीआई द्वारा अधिकृत सूचना आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। देखना ये भी होगा कि टी20 विश्व कप से पहले की आखिरी सीरीज होने के कारण भारतीय टीम किस संयोजन के साथ उतरती है।

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का कार्यक्रम

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज जनवरी में खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा। इसके बाद 14 जनवरी को इंदौर में दूसरा मैच खेला जाना है। वहीं, इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा। इसके बाद भारत को विश्व कप से पहले कोई और टी20 मैच नहीं मिलेगा, इसलिए विश्व कप से पहले भारतीय टीम के पास अपने सभों संयोजन को परखने का ये आखिरी मौका होगा।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 
Exit mobile version