Ind VS SL 3rd ODI: टीम इंडिया ने रविवार को क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी जीत हासिल करने के बाद इतिहास बना दिया है। भारत ने श्रीलंका को तीन मैचों वाली सीरीज में 317 रन से करारी शिकस्त दिया था। भारत ने बात की जाए तो न्यूजीलैंड का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो गए थे। कीवी टीम ने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराने में कामयाब हुए थे।
इस मैच में टीम इंडिया (Ind VS SL 3rd ODI) ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया था। वह वनडे इतिहास की बात करें तो किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम हो चुकी है। भारत ने वनडे क्रिकेट में श्रीलंका को 96 बार हराने में कामयाब हो चुका है। दोनों टीमों के बीच कुल 165 वनडे खेले जा चुके हैं। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 95 जीत के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाह हुए हैं। ।
विराट कोहली, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। विराट ने 166* रन की पारी खेलते हुए 46वां वनडे शतक बना लिया था। शुभमन गिल ने 116 रन बना लिया था। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन का स्कोर बना लिया था। कोहली प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।
जवाब में श्रीलंकाई टीम 22 ओवर के दौरान 9 विकेट पर 73 रन के स्कोर आल आउट हो चुके हैं। एक बल्लेबाज ने घायल होने की वजह से बैटिंग नहीं कर सके। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किया था। श्रीलंका के 7 बल्लेबाज डबल फिगर में नहीं पहुंच सके थे।
श्रीलंका से 23 साल पुराना हिसाब किया है बराबर
वनडे क्रिकेट की बात करें तो भारतीय टीम को सबसे बड़ी हार साल 2000 में श्रीलंका के द्वारा मिली थी। तब श्रीलंका ने टीम इंडिया को 245 रन से हराने में कायमाब हुए थे। अब भारत ने श्रीलंका को सबसे बड़ी हार देने में कामयाब हुए हैं। साल 2000 में शारजाह में खेले जा रहे मुकाबले में श्रीलंका ने सनथ जयसूर्या (189 रन) के शतक की बदौलत 299 रन रन की पारी खेली थी। जवाब में भारतीय पारी 54 रन पर सिमट गई थी।
देखिए दोनों देशों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, अशीन बंडारा, चरिथ असलंका, वनिंदु हसरंगा, जेफ्री वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा और लाहिरू कुमारा।