द्रविड़ कोच बने रहेंगे: बीसीसीआई ने लिया उनका कार्यकाल बढ़ाने का फैसला

हेड कोच राहुल द्रविड़
द्रविड़ कोच बने रहेंगे
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 NOV 2023 07:05 PM
bookmark
द्रविड़ कोच बने रहेंगे: भारतीय टीम के हेड कोच के पद को लेकर कई महीनों से चला आ रहा संशय आखिर समाप्त हो गया है। बीसीसीआई ने वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ सहित टीम इंडिया के पूरे कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल बढ़ा दिया है। हेड कोच राहुल द्रविड़ का अगला कार्यकाल भी पिछले कार्यकाल की तरह 2 साल का होगा। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने कोचिंग स्टाफ के कार्यकाल को बढ़ाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।

योगी-मोदी ने जताई खुशी, मिशन सफल होने पर लोगों के साथ नेता भी हुए खुश

बढ़ा द्रविड़ सहित पूरे कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 'हाल ही में संपन्न विश्व कप के बाद अनुबंध की अवधि समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ सार्थक चर्चा की और सर्वसम्मति से कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। टीम इंडिया के वर्तमान कोचिंग स्टाफ में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राहुल द्रविड़ हेड कोच बने रहेंगे। इसी तरह विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच, पारस महाम्ब्रे गेंदबाजी कोच और टी दिलीप फील्डिंग कोच बने रहेंगे।' साथ ही साथ बीसीसीआई ने एनसीए के प्रमुख और स्टैंड-इन हेड कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण की अनुकरणीय भूमिकाओं के लिए भी सराहना की।

मोहम्मद कैफ हुए इंजर्ड: सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा, अब ऐसी है स्थिति

द्रविड़ कोच बने रहेंगे: रोजर बिन्नी ने राहुल द्रविड़ के कार्यकाल बढ़ने पर जताई खुशी

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा कि, "भारतीय टीम की सफलता के पीछे राहुल द्रविड़ ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने टीम को एक नई दिशा दी है और मुख्य कोच के रूप में उन्होंने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई है। भारतीय टीम के मुख्य कोच होना किसी के लिए भी इतना आसान नहीं है लेकिन उन्होंने सभी चुनौतियों को काफी अच्छी तरह से पूरा किया है।" आगे बोर्ड प्रेसीडेंट बिन्नी ने कहा "जिस तरीके का प्रदर्शन भारतीय टीम ने उनकी कोचिंग में किया है मैं उससे काफी खुश हूं। मैं इस बात से भी काफी खुश हूं कि उन्होंने इस बात पर हामी भरी है कि वो आगे भी टीम के मुख्य कोच बने रहना चाहते हैं। मुझे उनके ऊपर बिल्कुल भी शक नहीं है और उनकी कोचिंग में भारतीय टीम एक नया मुकाम हासिल करेगी।"

भारतीय राजदूत से बदसलूकी होने पर, अमेरिका के सिख समुदाय में गहरा रोष

राहुल द्रविड़ ने भी प्रसन्नता व्यक्त की, द्रविड़ कोच बने रहेंगे

हेड कोच के रूप में विस्तार मिलने के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, “मैं बीसीसीआई और पदाधिकारियों को मुझ पर भरोसा रखने, मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करने और इस अवधि के दौरान समर्थन प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं। कोचिंग की वजह से मुझे अपने परिवारवालों से दूर रहना पड़ता है। मैं अपने परिवार के त्याग और समर्थन की गहराई से सराहना करता हूं। हम विश्व कप के बाद नई चुनौतियों को स्वीकार कर रहे हैं, हम उत्कृष्टता की खोज के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।"

शैक्षिक कैलेंडर पर बवाल क्या है? जिस पर बिहार सरकार को देनी पड़ी सफाई

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, "टीम इंडिया के साथ पिछले 2 साल पूरी तरह से यादगार रहे हैं। हमने साथ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, और इस पूरी यात्रा के दौरान, समूह के भीतर समर्थन और सौहार्द अभूतपूर्व रहा है। हमने ड्रेसिंग रूम में जो माहौल बनाया, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है। हमारी टीम के पास जो कौशल और प्रतिभा है वह अभूतपूर्व है, और हमने जिस पर जोर दिया है वह सही प्रक्रिया का पालन करना और हमारी तैयारियों पर टिके रहना है, जिसका ओवरऑल रिजल्ट पर सीधा प्रभाव पड़ा है।"

द्रविड़ कोच बने रहेंगे

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

मोहम्मद कैफ हुए इंजर्ड: सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा, अब ऐसी है स्थिति

Mohammad kaif
मोहम्मद कैफ हुए इंजर्ड
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 NOV 2023 00:21 PM
bookmark
मोहम्मद कैफ हुए इंजर्ड: इस समय पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों की लीग लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 जारी है। प्रतियोगिता के इस एडीशन का नौवा मैच मणिपाल टाइगर्स बनाम साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच खेला गया। ये मैच जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को साउदर्न सुपर स्टार्स ने 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच के बाद एक हादसे में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटरेटर इंजर्ड हो गए।

मोहम्मद कैफ हुए इंजर्ड: सेल्फी लेते हुए कैफ हुए हादसे का शिकार

मणिपाल टाइगर्स बनाम साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच खेले गए मैच की समाप्ति के बाद जब दोनों टीमें मैदान से वापस लौट रहीं थी, तो वहां मौजूद दर्शक खिलाड़ियों को देखकर खुशी से चीयर करने लगे। लोगों ने खिलाड़ियों के साथ सेल्फी भी ली। इसी दौरान कुछ प्रशंसकों ने मोहमद कैफ से सेल्फी लेने का अनुरोध किया। कैफ ने सहर्ष उनका अनुराध स्वीकार कर लिया। जब कैफ सेल्फी देने का प्रयास कर रहे थे, तो पवेलियन की सीढ़ियों पर बैलेंस खो बैठे। बैलेंस खोकर लड़खड़ाने की वजह से उनके पांव में चोट आ गई। इसके बाद उनका तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस घटना पर अपडेट देते हुए बताया कि "अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। चिंता कि कोई बात नहीं है, क्योंकि उनकी इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं है।"

ऐसी रही है कैफ की लव स्टोरी

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और उनकी पत्नी पूजा यादव की लव स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं है। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को नोएडा की रहने वाली जर्नलिस्ट पूजा यादव से प्यार हो गया था। दिक्कत ये थी कि दोनों अलग-अलग मजहब से थे, फिर भी दोनों ने मजहब की दीवार गिराकर एक-दूसरे के होने का फैसला किया और विवाह बंधन में बंध गए। कैफ और पूजा ने 2011 को एक निजी समारोह में शादी की, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और कुछ खास लोग ही मौजूद रहे। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत 2007 में एक पार्टी में मिलने के दौरान हुई। पूजा उस वक्त एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म में काम करती थीं। मोहम्मद कैफ और पूजा यादव ने अपनी पहली मुलाकात में ही एक जुड़ाव महसूस किया और इसलिए उन्होंने एक-दूसरे के संपर्क में रहने का फैसला किया। इसके बाद दोनों अक्सर साथ में बाहर जाने लगे। मोहम्मद कैफ और पूजा यादव ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अपने रिश्ते आगे बढ़ाने का फैसला किया।

मोहम्मद कैफ हुए इंजर्ड

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Ind Vs Aus T20: भारतीय टीम ने 44 रन से जीता मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त

IND VS AUS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 NOV 2023 00:56 AM
bookmark
Ind Vs Aus T20: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मुकाबले में 44 रन से हराकर टी-20 सीरीज में बढ़त हासिल की। इस तरह से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर लगातार चौथी जीत प्राप्त की। वहीं सीरीज का अगला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाना है। तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुना था। पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया ने 20 ओवर में 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बना लिया था। जवाब में कंगारू टीम की बात करें तो 20 ओवर में 9 विकेट पर 191 रन बनाकर ही सीमित हो गई। प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई (Ind Vs Aus T20) ने 3-3 विकेट लिया था। दूसरी तरफ भारतीय टीम के ओपनर के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 53, ईशान किशन ने 52 और ऋतुराज गायकवाड ने 58 रन की पारी खेली थी। 13 वर्षों से फरार 50 हजार के इनामी अपराधी का आखिर पुलिस ने क्‍या किया

भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में हुई कामयाब

दूसरे टी-20 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच के दौरान भारत ने अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। विशाखापट्टनम में पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 208 रन बना लिया था। आखरी के ओवर्स में मैथ्यू वेड और तनवीर सांघा ने शानदार साझेदारी बनाया था। दोनों ने 10वें विकेट के लिए 19 बॉल पर 36 रन की पार्टनरशिप बनाया था। आखिरी के चार ओवर में टीम ने 2 विकेट खोने के बाद 39 रन जोड़ा था।

स्टोयनिस और डेविड ने संभाला पारी

पावरप्ले समाप्त होने के साथ ही 58 रन पर चौथा विकेट खोने के बाद ही मार्कस स्टोयनिस और टिम डेविड ने 38 गेंद पर 81 रन बनाया। ऑस्ट्रेलिया की बिखरती पारी को संभाला था। साझेदारी को रवि बिश्नोई ने टिम डेविड को आउट करने के बाद आसानी के साथ तोड़ा था। बीच के 10 ओवर में टीम ने 99 रन बनाने में 5 विकेट खो दिया था। 16वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 152/8 पर पहुंच गया था।

पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो पावरप्ले में 3 विकेट गंवा दिया था। पावरप्ले के शुरुआती ओवर के दौरान टीम की शुरुआत अच्छी हुई थी। पहले 2 ओवर में 31 रन बना लिया था। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार। ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन एबट, नाथन एलिस, एडम जम्पा और तनवीर सांघा।