द्रविड़ कोच बने रहेंगे: बीसीसीआई ने लिया उनका कार्यकाल बढ़ाने का फैसला


आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 अब रोमांच के शिखर पर है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को डीएलएस नियम के तहत 53 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट तो पक्का कर लिया है, लेकिन अब अगली चुनौती कहीं ज्यादा कठिन है ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत और ऊपर से बारिश का खतरा! सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर (गुरुवार) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाना है। हालांकि, मौसम विभाग और accuweather.com की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस दिन बारिश की संभावना 65 प्रतिशत तक है। इससे पहले भी इसी मैदान पर भारत-बांग्लादेश का मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है, जबकि भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में भी बारिश ने बाधा डाली थी। ICC Women's Cricket World Cup 2025
आईसीसी ने इस अहम मुकाबले के लिए रिजर्व डे (31 अक्टूबर) तय किया है। यानी अगर गुरुवार को बारिश के चलते 20-20 ओवर का खेल संभव नहीं होता, तो मैच अगले दिन से वहीं से शुरू होगा जहां रुका था।
हालांकि, समस्या यह है कि शुक्रवार को भी नवी मुंबई में मौसम का मिजाज खराब रहने की पूरी संभावना जताई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 अक्टूबर को बारिश की संभावना 90 प्रतिशत तक है, यानी मुकाबला फिर से रद्द होने की स्थिति बन सकती है।
अगर रिजर्व डे में भी खेल नहीं हो पाता, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में क्वालिफाई करेगी, क्योंकि वह लीग स्टेज की अंकतालिका में भारत से ऊपर रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने लीग राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 में से 6 मुकाबले जीते, जबकि एक मैच (श्रीलंका के खिलाफ) बारिश के कारण रद्द हुआ। वहीं भारत ने तीन मैच जीते, तीन हारे और एक मुकाबला बिना नतीजे के समाप्त हुआ। इसी कारण टीम इंडिया चौथे स्थान पर रही थी।
इसी तरह, 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है। यदि वह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ता है, तो अंकतालिका में ऊपर रहने के कारण इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंचेगी। ICC Women's Cricket World Cup 2025


