Indian Star : आज विश्व में क्रिकेट का खेल बड़े चाव से देखा और सुना जाता है। सभी देशों में समय-समय पर बेहतरीन खिलाड़ियों का आगमन होता रहता है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में भी एक से बढ़कर एक महान बल्लेबाजों ने अपनी खेल प्रतिभा से चमक बिखेरी है। पहले सुनील गावस्कर का जलवा हमने देखा उसके बाद सचिन तेंदुलकर और फिर विराट कोहली ने पूरी दुनिया में अपने खेल के बल पर अपना लोहा मनवाया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए अब एक बार फिर टीम इंडिया को भविष्य का नया सुपर स्टार मिल गया है। भारत का यह नया सुपरस्टार बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल है। भारत का यह स्टार बल्लेबाज गेंदबाजों के लिए आतंक का पर्याय बन चुका है। भारत का ये बल्लेबाज गेंदबाजों की बड़ी बेरहमी से धुनाई करता है और इसका बल्ला रन मशीन बना हुआ है।
गिल ने शतक ठोककर दिखाया जलवा
शुभमन गिल ने इन दिनों अपने खेल कौशल के बल पर रनों और शतकों की आग उगल रहे हैं। अभी गुरुवार को शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में अपने खेल का ऐसा जलवा दिखाया कि आखिर लोग उसे दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज मानने को मजबूर हो गए। इस मैच में शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में अपने खेल कौशल का ऐसा मुजाहिरा पेश किया कि लोग उसका खेल देखकर वाह वाह कर उठे और उसने शानदार शतक ठोककर टीम इंडिया को जीत दिला दी। शुभमन गिल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए वनडे में अपने 8 शतक पूरे कर लिए हैं, गिल ने अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान 129 गेंदों में 101 रन बनाए। शुभमन गिल ने 78.29 के स्ट्राइक रेट से अपना शतक पूरा किया जिसमें 2 छक्के और 9 चौके उड़ाए भी शामिल हैं। शुभमन गिल को इस पारी के लिए ‘प्लेयर आॅफ द मैच’ अवॉर्ड भी दिया गया। किसी भी खिलाड़ी के इस तरह के खेल से बाकी साथियों पर भी सकारात्मक असर पड़ता है।
किसी भी क्रम में खेल सकता है यह बल्लेबाज
समय समय पर भारतीय टीम में एक से एक खिलाड़ियों का उदय होता रहा है। कभी गावस्कर फिर तेंदुलकर और उसके बाद विराट कोहली और अब शुभमन गिल को उनकी इस काबिलियत की वजह से भारत का अगला सुपरस्टार बल्लेबाज माना जा रहा है। शुभमन गिल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे किसी भी खेल के क्रम में ओपनिंग से लेकर मिडिल आॅर्डर में कहीं भी बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। अपनी खेल प्रतिभा के बल पर शुभमन गिल किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। 25 साल के इस बल्लेबाज शुभमन गिल की सबसे खासियत है उसका बेखौफ बल्लेबाजी करना। रोहित शर्मा के बाद अब 25 साल के शुभमन गिल को भारत के भविष्य में बनने वाले कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है।
भविष्य में कप्तान बनने के दिख रहे लक्षण
अपने खेल प्रतिभा के बल पर शुभमन गिल फिलहाल वनडे फॉर्मेट में भारत के उपकप्तान हैं। उनमें सीखने की ललक है, मैदान पर वह रोहित शर्मा से कप्तानी के गुर भी सीख रहे हैं। शुभमन गिल ने एक बार कहा था, ‘मैदान पर मैं हमेशा जानना चाहता हूं कि रोहित भाई क्या सोचते हैं और मैं अपनी राय देता हूं। वह मुझसे कहते हैं कि अगर तुम मुझे मैच में कुछ भी बताना चाहो तो हिचकिचाओ मत, तभी कुछ सीख पाओगे। शुभमन गिल का भविष्य बहुत उज्ज्वल है, ऐसे में वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए कप्तानी का रोल भी निभा सकते हैं। महज 25 साल की उम्र में ही शुभमन गिल के अंदर कप्तानी की जिम्मेदारी उठाने की क्षमता देखी जा सकती है।
शुभमन गिल लंबी रेस के घोड़े
शुभमन गिल की बल्लेबाजी में विराट कोहली और रोहित शर्मा की झलक देखने को मिलती है। शुभमन गिल जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखते हुए वह अगले 10 से 15 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं। शुभमन गिल ने अभी तक 51 वनडे मैचों में 62.51 की तूफानी औसत से 2688 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक, 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। शुभमन गिल भारत के लिए अभी तक 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं.।
रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया, धोनी को भी छोड़ा पीछे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।