237.55 करोड़ का पर्स, 77 स्लॉट खाली, किस पर लगेगी सबसे बड़ी बोली?

फ्रेंचाइज़ियां अधिकतम 77 खिलाड़ी खरीद सकती हैं और नीलामी पूल में 359 खिलाड़ी उपलब्ध हैं। नियमों के मुताबिक 31 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं खरीदे जा सकते, जबकि ऑक्शन में 110 गैर-भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।

ऑक्शन डे  किस पर लगेगी सबसे बड़ी बोली—फैंस की नजरें टिकीं
ऑक्शन डे : किस पर लगेगी सबसे बड़ी बोली—फैंस की नजरें टिकीं
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar15 Dec 2025 11:28 AM
bookmark

IPL 2026 : आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से ठीक पहले सभी 10 फ्रेंचाइज़ियों की तैयारी अब “पर्स बनाम जरूरत” की जंग में बदल चुकी है। टीमों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची पहले ही जारी कर दी है। अब मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद स्टेडियम में होने वाली नीलामी में हर टीम अपनी रणनीति के मुताबिक जरूरी खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी जहां एक-एक खरीद सीजन की तस्वीर बदल सकती है। इस ऑक्शन में कुल 237.55 करोड़ रुपये दांव पर होंगे। फ्रेंचाइज़ियां अधिकतम 77 खिलाड़ी खरीद सकती हैं और नीलामी पूल में 359 खिलाड़ी उपलब्ध हैं। नियमों के मुताबिक 31 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं खरीदे जा सकते, जबकि ऑक्शन में 110 गैर-भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।

किसके पास कितना पैसा, कितने स्लॉट खाली?

अब नजर डालते है आईपीएल 2026 ऑक्शन में शामिल होने वाले सभी 10 टीमों के मौजूदा स्लॉट के बारे में -

1) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

  • बची राशि: 64.30 करोड़ रुपये
  • खाली स्लॉट: 13 (6 विदेशी)
  • रिटेन खिलाड़ी: अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमंदीप सिंह, रिंकू सिंह, *रोवमैन पॉवेल, *सुनील नरेन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

2) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

  • बची राशि: 43.40 करोड़ रुपये
  • खाली स्लॉट: 9 (4 विदेशी)
  • रिटेन खिलाड़ी: अंशुल कम्बोज, गुरजपनीत सिंह, *जेमी ओवरटन, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, *नाथन एलिस, *नूर अहमद, रामकृष्ण घोष, संजू सैमसन (टी), रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, सैयद खलील अहमद, आयुष म्हात्रे, *डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल

3) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

  • बची राशि: 25.50 करोड़ रुपये
  • खाली स्लॉट: 10 (2 विदेशी)
  • रिटेन खिलाड़ी: अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, *ब्रायडन कार्स, *ईशान मलिंगा, हर्ष दुबे, हर्षल पटेल, *हैनरिक क्लासेन, ईशान किशन, जयदेव उनादकट, *कामिंदु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, *पैट कमिंस, स्मरण रविचंद्रन, *ट्रैविस हेड, जीशान अंसारी

4) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

  • बची राशि: 22.95 करोड़ रुपये
  • खाली स्लॉट: 6 (4 विदेशी)
  • रिटेन खिलाड़ी: अब्दुल समद, *एडन मार्करम, आकाश सिंह, अर्जुन तेंदुलकर (टी), अर्शिन कुलकर्णी, आवेश खान, आयुष बडोनी, दिग्वेश राठी, हिम्मत सिंह, मणिमरण सिद्धार्थ, *मैथ्यू ब्रेट्जके, मयंक यादव, मोहम्मद शमी (टी), *मिचेल मार्श, मोहसिन खान, *निकोलस पूरन, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, शाहबाज अहमद

5) दिल्ली कैपिटल्स (DC)

  • बची राशि: 21.8 करोड़ रुपये
  • खाली स्लॉट: 8 (5 विदेशी)
  • रिटेन खिलाड़ी: अभिषेक पोरेल, अजय मंडल, अशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल, *दुशमंथा चमीरा, करुण नायर, केएल राहुल, कुलदीप यादव, माधव तिवारी, *मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार, नितीश राणा (टी), समीर रिजवी, टी. नटराजन, त्रिपुरा विजय, *ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम

6) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

  • बची राशि: 16.4 करोड़ रुपये
  • रिटेन खिलाड़ी: अभिनंदन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, *जैकब बेटेल, जितेश शर्मा, *जोश हेजलवुड, क्रुणाल पांड्या, *नुवान तुषारा, *फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार, रसिख डार, *रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, *टिम डेविड, विराट कोहली, यश दयाल

7) राजस्थान रॉयल्स (RR)

  • बची राशि: 16.05 करोड़ रुपये
  • खाली स्लॉट: 9 (1 विदेशी)
  • रिटेन खिलाड़ी: ध्रुव जुरेल, *डोनोवन फरेरा (टी), *जोफ्रा आर्चर, *क्वेना माफाका, *लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, *नांद्रे बर्गर, रवींद्र जडेजा (टी), रियान पराग, *सैम करन (टी), संदीप शर्मा, *शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, युधवीर चरक

8) गुजरात टाइटंस (GT)

  • बची राशि: 12.9 करोड़ रुपये
  • खाली स्लॉट: 5 (4 विदेशी)
  • रिटेन खिलाड़ी: अनुज रावत, *ग्लेन फिलिप्स, गुरनूर सिंह बराड़, इशांत शर्मा, जयंत यादव, *जोस बटलर, *कगिसो रबाडा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद अरशद खान, निशांत सिंधु, प्रसिद्ध कृष्णा, आर. साई किशोर, राहुल तेवतिया, *राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर

9) पंजाब किंग्स (PBKS)

  • बची राशि: 11.5 करोड़ रुपये
  • खाली स्लॉट: 4 (2 विदेशी)
  • रिटेन टीम: अर्शदीप सिंह, *अजमतुल्लाह ओमरजई, हरनूर पन्नू, हरप्रीत बराड़, *लॉकी फर्ग्यूसन, *मार्को जानसन, *मार्कस स्टोइनिस, *मिच ओवेन, मुशीर खान, नेहल वढेरा, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, विष्णु विनोद, वैशाक विजयकुमार, *जेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल

10) मुंबई इंडियंस (MI)

  • बची राशि: 2.75 करोड़ रुपये
  • खाली स्लॉट: 5 (1 विदेशी)
  • रिटेन खिलाड़ी: अल्लाह गजनफर, अश्वनी कुमार, *कोर्बिन बॉश, दीपक चाहर, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे (टी), *मिचेल सैंटनर, नमन धीर, रघु शर्मा, राज अंगद बावा, रॉबिन मिन्ज, रोहित शर्मा, *रयान रिकेल्टन, शार्दुल ठाकुर (टी), *शेरफेन रदरफोर्ड (टी), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, *ट्रेंट बोल्ट, *विल जैक्स IPL 2026


संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम के दौरान फैंस का हंगामा, आयोजक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने इस घटना के मुख्य आयोजक शतद्रु दत्त को गिरफ्तार किया है। कानून-व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक जावेद शमीम ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और जांच का दूसरा चरण शुरू हो गया है।

mesi 2
लियोनल मेसी
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar13 Dec 2025 06:31 PM
bookmark

Chaos at Messi's Event : कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी के कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों ने हंगामा किया और स्टेडियम में तोड़फोड़ की। सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने इस घटना के मुख्य आयोजक शतद्रु दत्त को गिरफ्तार किया है। कानून-व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक जावेद शमीम ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और जांच का दूसरा चरण शुरू हो गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आयोजक ने टिकट शुल्क लौटाने का आश्वासन दिया है।

सभी दर्शक सुरक्षित अपने घर लौटे

जावेद शमीम ने कहा कि अफरा-तफरी केवल स्टेडियम तक सीमित रही और अब यातायात सामान्य है। सभी दर्शक सुरक्षित अपने घर लौट चुके हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो कोई भी इस घटना के लिए जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने भी घटनाक्रम की पूरी जांच का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जिन दर्शकों को नुकसान हुआ है, उन्हें पूरा मुआवजा दिया जाएगा। डीजीपी ने बताया कि दर्शकों का गुस्सा इस बात से पैदा हुआ कि उन्हें लगा मेसी पूरी तरह कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। जबकि कार्यक्रम का उद्देश्य केवल उनके अभिवादन और कुछ विशिष्ट लोगों से मिलने का था।

मेसी के स्टेडियम से जाते ही हंगामा हुआ शुरू

स्टेडियम में अफरा-तफरी तब शुरू हुई जब मेसी ने कार्यक्रम के तुरंत बाद जल्दी से स्टेडियम छोड़ दिया। इसके बाद नाराज दर्शकों ने कुर्सियां और बोतलें फेंककर विरोध जताया। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के बाद एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई के साथ-साथ फैंस को हुए नुकसान की भरपाई पर भी ध्यान दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

फीफा की ‘प्राइसिंग’ ने बढ़ाई चिंता, टिकटों पर फैन ग्रुप का अल्टीमेटम

समर्थक संगठनों का कहना है कि यह व्यवस्था यात्रा करके टीम के पीछे जाने वाले फैंस की भूमिका को कमजोर करती है जबकि विश्व कप का असली रंग और माहौल वही बनाते हैं।

फीफा वर्ल्ड कप 2026
फीफा वर्ल्ड कप 2026
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar13 Dec 2025 02:00 PM
bookmark

FIFA World Cup 2026 : फीफा वर्ल्ड कप 2026 की उलटी गिनती शुरू होने से पहले ही टिकटों की कीमतों ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। यूरोप के बड़े समर्थक संगठन फुटबॉल सपोर्टर्स यूरोप (FSE) ने फीफा पर आरोप लगाया है कि उसने टिकटों के दाम असामान्य रूप से बढ़ाकर आम प्रशंसकों को टूर्नामेंट से दूर करने जैसा कदम उठाया है। संगठन का कहना है कि यह सिर्फ महंगा आयोजन नहीं, बल्कि विश्व कप की परंपरा और ‘फैन कल्चर’ के साथ खुला समझौता है। FSE के मुताबिक, राष्ट्रीय संघों के जरिए मिलने वाले (PMA/सपोर्टर अलॉटमेंट) टिकटों की कीमतें इतनी ऊपर चली गई हैं कि मैच देखने का सपना अब केवल चुनिंदा अमीर दर्शकों तक सीमित होता दिख रहा है। यही वजह है कि संगठन ने ज्यूरिख स्थित फीफा से मांग की है कि टूर्नामेंट शुरू होने में सात महीने से भी कम समय बचा है, इसलिए राष्ट्रीय टीमों से जुड़े टिकटों की बिक्री तत्काल रोकी जाए और कीमतों पर पुनर्विचार किया जाए।

‘लॉयल सपोर्टर्स’ नजरअंदाज ‘डायनामिक प्राइसिंग’ पर सवाल

प्रशंसक समूहों का आरोप है कि फीफा डायनामिक प्राइसिंग (मांग के हिसाब से कीमत बदलने की नीति) के जरिए मैचों को “आकर्षण क्षमता” के आधार पर अलग-अलग दामों में बेच रहा है। इससे एक ही स्टेज, एक ही श्रेणी के टिकट के लिए अलग-अलग देशों के प्रशंसकों को अलग रकम चुकानी पड़ सकती है। समर्थक संगठनों का कहना है कि यह व्यवस्था यात्रा करके टीम के पीछे जाने वाले फैंस की भूमिका को कमजोर करती है जबकि विश्व कप का असली रंग और माहौल वही बनाते हैं।

पहले मैच से फाइनल तक टीम को फॉलो करने की ‘भारी कीमत’

राष्ट्रीय संघों के बीच साझा की गई मूल्य तालिकाओं का हवाला देते हुए बताया गया है कि PMA मार्ग से किसी समर्थक को अपनी टीम को ग्रुप मैच से लेकर फाइनल तक फॉलो करने के लिए कम से कम 6,900 डॉलर खर्च करने पड़ सकते हैं जो पिछली बार की तुलना में कई गुना ज्यादा बताया जा रहा है। विरोध की सबसे बड़ी वजह यही है कि इतने खर्च में सामान्य नौकरीपेशा, छात्र और मिडिल क्लास फैन के लिए विश्व कप लगभग “आउट ऑफ रीच” होता जा रहा है। FSE के कार्यकारी निदेशक रोनन इवान ने कीमतों को “चौंकाने वाला” बताते हुए कहा कि टूर्नामेंट से अधिकतम कमाई की कोशिश में फीफा विश्व कप के मूल स्वरूप को खतरे में डाल रहा है। उनका तर्क है—स्टेडियम में जोश, रंग, माहौल और शोर चाहिए; लेकिन जब फैन ही बाहर हो जाएं, तो उत्सव कैसे बनेगा?

इंग्लैंड के टिकट सबसे महंगे? ‘शर्मनाक’ बताकर विरोध

इंग्लैंड और वेल्स के प्रशंसकों की प्रतिनिधि संस्था फुटबॉल सपोर्टर्स एसोसिएशन (FSA) ने दावा किया है कि इंग्लैंड के लिए PMA टिकटों की कीमतें सबसे अधिक हैं। संस्था ने इसे “शर्मनाक” बताते हुए कहा कि अगर कोई समर्थक टीम को शुरुआत से फाइनल तक फॉलो करे, तो खर्च 7,020 डॉलर तक पहुंच सकता है।

FSA ने FSE की मांग का समर्थन करते हुए फुटबॉल संघों से अपील की है कि वे मिलकर इन कीमतों को सीधे चुनौती दें।

छोटे देशों के फैंस पर सबसे बड़ा असर

विवाद का दूसरा बड़ा पहलू यह है कि कुछ देशों में टिकटों की कीमतें औसत मासिक वेतन से भी ज्यादा बताई जा रही हैं। 2026 में टीमों की संख्या 32 से बढ़कर 48 होने से कई छोटे फुटबॉल देशों को पहली बार मंच मिला है, लेकिन समर्थक संगठनों के अनुसार, टिकटों के दामों ने उनके प्रशंसकों का उत्साह तोड़ दिया है।

उदाहरण के तौर पर, हैती जैसे देश के एक मैच का सबसे सस्ता टिकट 180 डॉलर बताया गया है, जबकि वहां औसत मासिक आय करीब 147 डॉलर के आसपास बताई गई। घाना के संदर्भ में भी ऐसी ही चिंता जताई गई है। समर्थकों का कहना है कि लोग सालों से पैसे जोड़ते हैं ताकि पहली बार विश्व कप का अनुभव ले सकें, लेकिन अब कई लोग आने का इरादा ही छोड़ सकते हैं। FIFA World Cup 2026

संबंधित खबरें