Site icon चेतना मंच

मोहम्मद कैफ हुए इंजर्ड: सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा, अब ऐसी है स्थिति

मोहम्मद कैफ हुए इंजर्ड

मोहम्मद कैफ हुए इंजर्ड

मोहम्मद कैफ हुए इंजर्ड: इस समय पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों की लीग लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 जारी है। प्रतियोगिता के इस एडीशन का नौवा मैच मणिपाल टाइगर्स बनाम साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच खेला गया। ये मैच जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को साउदर्न सुपर स्टार्स ने 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच के बाद एक हादसे में भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटरेटर इंजर्ड हो गए।

मोहम्मद कैफ हुए इंजर्ड: सेल्फी लेते हुए कैफ हुए हादसे का शिकार

मणिपाल टाइगर्स बनाम साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच खेले गए मैच की समाप्ति के बाद जब दोनों टीमें मैदान से वापस लौट रहीं थी, तो वहां मौजूद दर्शक खिलाड़ियों को देखकर खुशी से चीयर करने लगे। लोगों ने खिलाड़ियों के साथ सेल्फी भी ली। इसी दौरान कुछ प्रशंसकों ने मोहमद कैफ से सेल्फी लेने का अनुरोध किया। कैफ ने सहर्ष उनका अनुराध स्वीकार कर लिया।

जब कैफ सेल्फी देने का प्रयास कर रहे थे, तो पवेलियन की सीढ़ियों पर बैलेंस खो बैठे। बैलेंस खोकर लड़खड़ाने की वजह से उनके पांव में चोट आ गई। इसके बाद उनका तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया गया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस घटना पर अपडेट देते हुए बताया कि “अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। चिंता कि कोई बात नहीं है, क्योंकि उनकी इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं है।”

ऐसी रही है कैफ की लव स्टोरी

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और उनकी पत्नी पूजा यादव की लव स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं है। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को नोएडा की रहने वाली जर्नलिस्ट पूजा यादव से प्यार हो गया था। दिक्कत ये थी कि दोनों अलग-अलग मजहब से थे, फिर भी दोनों ने मजहब की दीवार गिराकर एक-दूसरे के होने का फैसला किया और विवाह बंधन में बंध गए। कैफ और पूजा ने 2011 को एक निजी समारोह में शादी की, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और कुछ खास लोग ही मौजूद रहे।

दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत 2007 में एक पार्टी में मिलने के दौरान हुई। पूजा उस वक्त एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म में काम करती थीं। मोहम्मद कैफ और पूजा यादव ने अपनी पहली मुलाकात में ही एक जुड़ाव महसूस किया और इसलिए उन्होंने एक-दूसरे के संपर्क में रहने का फैसला किया। इसके बाद दोनों अक्सर साथ में बाहर जाने लगे। मोहम्मद कैफ और पूजा यादव ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अपने रिश्ते आगे बढ़ाने का फैसला किया।

मोहम्मद कैफ हुए इंजर्ड

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version