अफ्रीका के खिलाफ स्क्वाड: भारत को दिसंबर-जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। इस दौरे पर भारत 3 टी20, 3 ओडीआई और 2 टेस्ट खेलेगा। इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए घोषित की गई टीम अपेक्षा के अनुरूप ही है, लेकिन कुछ निर्णय हैरान करने वाले हैं। इस दौरे पर कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है, तो वहीं कुछ दिग्गजों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है।
अफ्रीका के खिलाफ स्क्वाड: अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर को खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच के साथ होगी। दिल्ली में कोच राहुल द्रविड़, भारतीय टीम के चयनकर्ताओं की बैठक हुई और उसके बाद टीम का ऐलान किया गया। रोहित शर्मा केवल टेस्ट सीरीज ही खेलेंगे, इसलिए टी20 टीम का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल को दी गई है।
अफ्रीका के खिलाफ स्क्वाड
रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 और ओडीआई सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है। कई सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में वनडे टीम में संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रुतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर की वापसी हुई है। तो वहीं साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार नए चेहरे हैं। इसके अलावा टेस्ट टीम में जहां श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की वापसी हुई है, तो दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे और पुजारा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, केएस भरत को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है।
अफ्रीका के खिलाफ स्क्वाड: इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इस प्रकार है –
3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम:
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर।
3 वनडे के लिए भारतीय टीम:
रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान) और (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर।
टेस्ट के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी*।
*मोहम्मद शमी की उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी।
साउथ अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल –
टी20 सीरीज का शेड्यूल –
10 दिसंबर पहला टी20, डरबन
12 दिसंबर, दूसरा टी20, गक़ेबरहा
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहान्सबर्ग
ओडीआई का शेड्यूल –
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहान्सबर्ग
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, गक़ेबरहा
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल
टेस्ट मैचों का शेड्यूल –
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, केप टाउन
अफ्रीका के खिलाफ स्क्वाड
क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।