Site icon चेतना मंच

Test Match: भारत के बड़े स्कोर के जवाब में, वेस्टइंडीज की भी अच्छी शुरुआत

Test Match

Test Match

 

Test Match : भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चल रही 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच (Test Match) जारी है। अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर वेस्टइंडीज ने 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन की समाप्ति पर कप्तान ब्रेथवेट 37 और मैकेंजी 14 के स्कोर पर नाबाद हैं। दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिडाड के क्वीन्स पार्क ओवल में खेला जा रहा है।

भारत के मजबूत स्कोर के सामने वेस्टइंडीज की ठोस शुरुआत

Test Match

Test Match: भारत की पहली पारी 438 रनों पर सिमटने के बाद वेस्टइंडीज (West Indies) ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की। वेस्टइंडीज ने पिछले टेस्ट से सबक लेते हुए आज अच्छी शुरुआत की। उसके दोनों ओपनर्स तेजनारायण चंद्रपाल और कप्तान ब्रेथवेट ने ठोस शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 71 रन जोड़े।

चंद्रपाल आउट होने वाले वेस्टइंडीज के एकमात्र बल्लेबाज रहे। उन्हें रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चलता किया, अश्विन (Ashwin) के हाथों कैच आउट होने से पहले चंद्रपाल ने 33 रन बनाए। इसके बाद ब्रेथवेट और के मैकेंजी ने विंडीज टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और टीम को मैच में बनाए रखा।

भारत की पारी 438 रनों पर सिमटी

Test Match

इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने अपनी पहली पारी में 438 रनों के स्कोर खड़ा किया। भारत ने अपने कल के स्कोर 4 विकेट पर 288 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन के खेल की समाप्ति पर कोहली (Virat Kohli) 87 रन पर और जड़ेजा 36 रन के स्कोर पर नाबाद थे। दोनों ने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए अपने-अपने माइल स्टोन छूए। कोहली ने अपने 500वें मैच में पैवेलियन लौटने से पहले शतक बनाया तो वहीं जडेजा ने भी आउट होने ने पहले फिफ्टी जड़ी।

Test Match: इन दोनों के अलावा आश्विन ने भी जमकर बल्लेबाजी करते हुए अपना एक और अर्धशतक पूरा किया। उन्होने एक बार फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्ले से दम दिखाया। उन्होने आउट होने से पहले 56 रन जोड़े और टीम इंडिया का स्कोर 400 से ऊपर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा ईशान किशन ने भी 25 रनों की पारी खेली। बाकी के पुच्छले बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं जोड़ सके।

#indvswi #testcricket #viratkohli #ravindrajadeja #teamindia #westindies #aswin

Share Market : रिलायंस के शेयरहोल्डर्स हो जाए खुश अंबानी की कंपनी ने घोषित किया इतना डिविडेंड !

Exit mobile version