विराट कोहली जन्मदिन: भारतीय टीम इस समय विश्व कप 2023 खेलने में व्यस्त है। आज 5 नवंबर को उसका सामना साउथ अफ्रीका की टीम से होगा। आज का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए खास है, क्योंकि आज भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का जन्मदिन है। किंग कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट के व्यक्तित्व के बारे उनके दिल्ली से लेकर भारतीय टीम के उनके साथी रहे ईशांत ने एक इंटरव्यू में कई राज खोले थे।
भारत-श्रीलंका मैच में रिकॉर्डस की हुई बारिश, टूटे कई पुराने रिकॉर्डस
विराट कोहली जन्मदिन: ईशांत ने विराट के मानसिक दृद्ता के बारे में बताया
किंग कोहली के बारे में बात करते हुए ईशांत शर्मा ने कहा, “जिस दिन विराट कोहली के पिता का निधन हुआ, वह अकेले और दुखी थे। उन्हें नहीं पता था कि कैसे प्रतिक्रिया दें, लेकिन फिर उन्होंने बल्लेबाजी की और 17 साल की उम्र में उस मानसिक स्थिति से उबर कर हमें मैच जिता दिया। आज तक मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने ऐसा कैसे किया। अगर मेरे साथ ऐसा हुआ होता, तो मैं मैदान पर ही नहीं जाता।”
विराट कोहली जन्मदिन
इसके बाद ईशांत ने आगे कहा, “विराट कोहली की डिक्शनरी में उम्मीद जैसा कोई शब्द नहीं है, उनकी डिक्शनरी में सिर्फ ‘विश्वास’ शब्द है। उनका मानना है कि अगर आपके अंदर विश्वास है, तो आप दुनिया में कुछ भी कर सकते हो। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद भी कोहली ने ये बात दोहराई थी।”
हार्दिक विश्व-कप से बाहर: भारतीय टीम को लगा झटका, ये खिलाड़ी लेगा जगह
किंग कोहली के मज़ाकिया स्वभाव पर कहा
कोहली हमेशा माहौल को हल्का करने का प्रयास करते हैं। इसलिए टीम के साथियों से हंसी मज़ाक करते रहते हैं। ईशांत ने विराट के मजाकिया स्वभाव पर एक पुरानी घटना को याद करते हुए कहा “मैं उनसे पहली बार दिल्ली अंडर-17 ट्रायल के दौरान मिला था। मुझे याद है कि मैंने एक छोटा सा लोअर पहना था। वह पहले ही इंडिया अंडर-19 खेल चुके थे, इसलिए मैंने उनका नाम काफी सुना था। उस समय हर कोई उन्हें ‘वीरू’ कहकर बुलाता था। मैं किसी तरह अंडर-17 ट्रायल के लिए चयनित हो गया। वहां जब मेरी उनसे मुलाकात हुई। उन्होंने मजाक में मुझसे कहा, ‘भाई लोअर तो अपने साइज का ले ले’।”
मेसी की उपलब्धि: रिकॉर्ड 8वीं बार मेसी ने जीता बैलोन डी’ ओर अवार्ड
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।