600 का आंकड़ा फतह! IPL–CPL दोनों में नंबर-1 बने सुनील नरेन

नरेन उन चुनिंदा पांच गेंदबाजों की एलीट लिस्ट में भी शामिल हैं, जिन्होंने टी20 इतिहास में दो अलग–अलग टीमों के लिए 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस सूची में उनके साथ ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान जैसे दिग्गज नाम हैं।

IPL–CPL दोनों में नंबर-1  बने सुनील नरेन
IPL–CPL दोनों में नंबर-1 बने सुनील नरेन
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar05 Dec 2025 10:51 AM
bookmark

Sunil Narine : अबू धाबी की रात सुनील नरेन के नाम रही। इंटरनेशनल टी20 लीग 2025–26 (ILT20) में अबू धाबी नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए नरेन ने शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में टी20 क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर इतिहास रच दिया। टॉम एबेल को आउट करते ही वे टी20 फॉर्मेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन गए। उनसे आगे फिलहाल सिर्फ राशिद खान (681) और ड्वेन ब्रावो (631) हैं।

टी20 में सबसे किफायती

सुनील नरेन ने अब तक 568 टी20 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 6.16 की अविश्वसनीय इकॉनमी रेट कायम रखी है। खास बात यह है कि कम से कम 200 विकेट झटकने वाले 117 टी20 गेंदबाजों में यह इकॉनमी रेट सबसे बेहतर है। नरेन उन चुनिंदा पांच गेंदबाजों की एलीट लिस्ट में भी शामिल हैं, जिन्होंने टी20 इतिहास में दो अलग–अलग टीमों के लिए 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस सूची में उनके साथ ड्वेन ब्रावो, लसिथ मलिंगा, शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान जैसे दिग्गज नाम हैं।

विदेशी गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग की बात करें तो नरेन का नाम वहां भी अपने आप में एक मिसाल है। विराट कोहली और कायरन पोलार्ड की तरह नरेन भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में हैं, जिनका पूरा IPL करियर सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी के साथ गुजरा है। सुनील नरेन अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 189 मैच खेल चुके हैं, जो पोलार्ड के साथ मिलकर लीग में किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा मैच हैं। 192 विकेटों के साथ वे IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज हैं। अपने 600 टी20 विकेटों में से 210 विकेट उन्होंने सिर्फ KKR के लिए निकाले हैं। यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा टी20 में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 195 विकेट झटके थे।

CPL में भी बादशाहत

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी नरेन की बादशाहत साफ दिखती है। वे CPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 133 विकेट दर्ज हैं, जो इमरान ताहिर (130) से आगे हैं। इन 133 विकेटों में से 102 विकेट नरेन ने ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए लिए हैं। इसी के साथ वे CPL में किसी एक टीम के लिए 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ तीन गेंदबाजों में शुमार हो गए हैं। Sunil Narine

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ऑक्शन से पहले आंद्रे रसेल ने क्यों छोड़ा IPL? खुद खोला संन्यास का राज

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा- ‘उसैन बोल्ट हो या एबी डिविलियर्स… दोनों ने अपने पीक पर संन्यास लिया। तब भी लोग यही पूछ रहे थे कि इतनी जल्दी क्यों? जब मैंने IPL छोड़ने का फैसला किया, तो मुझे महसूस हुआ कि मेरे लिए भी यही सही समय है।’

KKR के ड्रेसिंग रूम में अब बतौर मेंटर दिखेगा वही पुराना एंटरटेनर रसेल
KKR के ड्रेसिंग रूम में अब बतौर मेंटर दिखेगा वही पुराना एंटरटेनर रसेल
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar04 Dec 2025 01:34 PM
bookmark

IPL 2026 : आईपीएल 2026 की नीलामी से ठीक पहले आंद्रे रसेल के IPL से संन्यास लेने के फैसले ने फैंस को चौंका दिया था। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जब उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं किया, तब यह माना जा रहा था कि वे ऑक्शन में किसी दूसरी फ्रेंचाइज़ी के लिए बड़ा नाम साबित होंगे। लेकिन नीलामी से दो हफ्ते पहले ही रसेल ने IPL करियर को अलविदा कह दिया। लंबे समय तक यही सवाल बना रहा कि आखिर उन्होंने ये फैसला क्यों लिया, जबकि उनके खेल में अभी भी 3–4 साल की क्रिकट बची मानी जा रही थी। अब खुद रसेल ने इस राज से पर्दा उठा दिया है।

KKR के साथ ही खत्म करना चाहते थे IPL सफर

क्रिकबज़ को दिए इंटरव्यू में आंद्रे रसेल ने साफ कहा कि वे हमेशा KKR की जर्सी में ही अपना IPL करियर खत्म करने का सपना देखते थे। उन्होंने बताया कि वे चाहते थे कि विदाई का वक्त ऐसा हो, जब लोग उन्हें उनके सर्वश्रेष्ठ रूप में याद करें, न कि उस दौर में जब फ़ॉर्म और फिटनेस पर सवाल उठने लगें। रसेल ने कहा कि वे ऐसे खिलाड़ियों से प्रेरित रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर के शिखर पर रहते हुए खेल को अलविदा कहा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा- ‘उसैन बोल्ट हो या एबी डिविलियर्स… दोनों ने अपने पीक पर संन्यास लिया। तब भी लोग यही पूछ रहे थे कि इतनी जल्दी क्यों? जब मैंने IPL छोड़ने का फैसला किया, तो मुझे महसूस हुआ कि मेरे लिए भी यही सही समय है।’

‘गायब नहीं होना, याद रहना चाहता हूं’- रसेल

अपने संन्यास के पीछे की सोच बताते हुए रसेल ने कहा कि वे चाहते हैं कि लोग उन्हें उस खिलाड़ी के तौर पर याद रखें, जो मैदान पर एंटरटेनमेंट, एनर्जी और धमाकेदार क्रिकेट का प्रतीक था। उन्होंने साफ शब्दों में कहा - ‘मैं ऐसे खिलाड़ी की तरह नहीं दिखना चाहता, जिसके बारे में लोग कहें कि इसे तो 3–4 साल पहले ही संन्यास ले लेना चाहिए था। मेरे लिए बेहतर यही है कि लोग ये सवाल करें कि आपने अभी क्यों छोड़ा, बजाय इसके कि ये कहें – अब बहुत हो गया।

IPL से संन्यास के बाद नई भूमिका

IPL से संन्यास लेने के बाद आंद्रे रसेल अब KKR के साथ एक नई भूमिका में नजर आएंगे। फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें ‘पावर कोच’ की जिम्मेदारी सौंपी है। यानी अब वे मैदान पर बल्लेबाज के तौर पर कम और बल्लेबाजों के मेंटर, मार्गदर्शक और मोटिवेटर के तौर पर ज्यादा दिखाई देंगे। रसेल ने बताया कि इस रोल का आइडिया उन्हें KKR के सीईओ वेंकी मैसूर ने दिया था। उन्होंने कहा - ‘जब मिस्टर वेंकी ने पहली बार पावर कोच की बात की, तो मुझे लगा कि यह रोल मेरे लिए ही बना है। मैं सालों से क्रिकेट खेल रहा हूं, पावर–हिटिंग, तेज गेंदों पर अटैक, फील्डिंग में एनर्जी – ये सब मेरी पहचान रही है। अब मैं वही अनुभव ड्रेसिंग रूम में शेयर करूंगा।’उन्होंने आगे कहा कि KKR के सपोर्ट स्टाफ में पहले से ही अभिषेक नायर, शेन वॉटसन, टिम साउदी और ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गज मौजूद हैं। ऐसे में वे खुद को इस मजबूत टीम का हिस्सा मानते हुए युवा और वर्तमान खिलाड़ियों को मानसिक और तकनीकी तौर पर मजबूत करने पर फोकस करना चाहते हैं। IPL 2026

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

किसके पाले में जाएंगे रचिन रवींद्र? IPL 2026 नीलामी में मचेगा घमासान

माना जा रहा है कि कम से कम तीन फ्रेंचाइजी के बीच उन्हें लेकर जबरदस्त बोली–जंग देखने को मिल सकती है। आइए समझते हैं कि किन टीमों की नजर रवींद्र पर खास तौर पर टिक सकती है। ऐसे में नीलामी में KKR का पर्स रचिन के नाम पर खुलना लगभग तय माना जा रहा है।

IPL 2026 नीलामी से पहले चर्चा के केंद्र में रचिन रवींद्र
IPL 2026 नीलामी से पहले चर्चा के केंद्र में रचिन रवींद्र, कई फ्रेंचाइजी की नजर इस ऑलराउंडर पर
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar04 Dec 2025 11:48 AM
bookmark

IPL 2026 : न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के धमाकेदार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र एक बार फिर सुर्खियों में हैं। चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा IPL 2026 की नीलामी से ठीक पहले उन्हें रिलीज किए जाने के बाद अब रचिन उन विदेशी खिलाड़ियों की कतार में खड़े हैं, जिन पर कई टीमें खुलकर दांव लगाने को तैयार दिख रही हैं। टॉप ऑर्डर में तेज तर्रार बल्लेबाजी और साथ में उपयोगी लेफ्ट आर्म स्पिन – यही वह कॉम्बिनेशन है जो रवींद्र को नीलामी की टेबल पर हॉट प्रॉपर्टी बना देता है। माना जा रहा है कि कम से कम तीन फ्रेंचाइजी के बीच उन्हें लेकर जबरदस्त बोली–जंग देखने को मिल सकती है। आइए समझते हैं कि किन टीमों की नजर रवींद्र पर खास तौर पर टिक सकती है।

KKR को मिल सकता है परफेक्ट ओपनर–ऑलराउंडर पैकेज

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रचिन रवींद्र केवल एक सलामी बल्लेबाज नहीं, बल्कि टीम कॉम्बिनेशन को मजबूत करने वाला मल्टी–डाइमेंशनल खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। विदेशी ओपनर और वेंकटेश अय्यर को रिलीज करने के बाद KKR को सुनील नरेन के साथ एक भरोसेमंद पार्टनर की तलाश है, जो पावरप्ले में तेज शुरुआत दे सके और जरूरत पड़ने पर स्पिन गेंदबाजी भी संभाल सके। रचिन इस स्लॉट में फिट बैठते हैं लेफ्ट हैंड टॉप ऑर्डर बल्लेबाज होने के साथ–साथ उनकी धीमी गेंदबाजी नरेन और वरुण चक्रवर्ती के लिए बेहतरीन सपोर्ट और बैकअप विकल्प दे सकती है। ऐसे में नीलामी में KKR का पर्स रचिन के नाम पर खुलना लगभग तय माना जा रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स की पुरानी कमजोरी का नया इलाज?

दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी दिक्कत पिछले कुछ सीजनों से पावरप्ले में धुआंधार शुरुआत की कमी रही है। धीमी शुरुआत का खामियाजा टीम को कई मौकों पर हार के रूप में भुगतना पड़ा। इस बार DC मैनेजमेंट ने टॉप ऑर्डर में बड़े बदलाव करते हुए ऐसे युवा बल्लेबाज की तलाश तेज कर दी है, जो पहली ही गेंद से विपक्षी गेंदबाजों पर हमला बोल सके।

रचिन रवींद्र की बल्लेबाजी शैली आक्रामक है, वे नई गेंद के साथ बिना झिझक बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही, उनकी स्पिन गेंदबाजी दिल्ली को अतिरिक्त विकल्प दे सकती है। यही वजह है कि नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स भी रचिन के लिए आक्रामक बोली लगाने वाली टीमों में शुमार हो सकती है।

CSK फिर कर सकती है चौंकाने वाली चाल

चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी खासियत रही है सही खिलाड़ी को सही समय पर पहचानना और कई बार रिलीज करने के बाद भी नीलामी में उसे वापस अपने खेमे में ले आना। रचिन रवींद्र को भले ही इस बार रिलीज़ कर दिया गया हो, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि CSK उन पर कम कीमत पर दोबारा दांव खेलने की रणनीति भी बना सकती है। रवींद्र जडेजा के ट्रेड और सैम करन के जाने के बाद चेन्नई को ऐसे स्पिन ऑलराउंडर की दरकार है, जो मिडिल ऑर्डर में तेज रन बना सके और गेंद से भी 3–4 ओवर की जिम्मेदारी संभाल ले। रचिन इस प्रोफाइल में पूरी तरह फिट बैठते हैं। चेन्नई के पास पर्स में पर्याप्त रकम होने की वजह से यह संभावना और मजबूत हो जाती है कि धोनी की टीम नीलामी के दिन रचिन के लिए बोली लगाकर सभी को हैरान कर दे। IPL 2026

संबंधित खबरें