Site icon चेतना मंच

World Cup 2023: नीदरलैंड ने जीता मुकाबला, बांग्लादेश को 87 रन से दी शिकस्त

World Cup 2023

Pic Source: Sportstar

World Cup 2023: नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप में दूसरा मैच जीतने मे कामयाब हो गई है। टीम ने कोलकाता के मैदान में बांग्लादेश को 87 रन से हराया। नीदरलैंड की टीम इसके पहले साउथ अफ्रीका को भी हरा चुकी है। वहीं टीम दूसरी बार जीत हासिल करने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से ज्यादा मैच जीता है। इंग्लैंड ने एक ही मैच जीता है और पाइंट्स टेबल में भी सफलता हासिल की।

ईडन गार्डन स्टेडियम (World Cup 2023) में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करा फैसला किया था। टीम ने 50 ओवर में 229 रन बना लिया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.2 ओवर में 142 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। नीदरलैंड के कप्तान स्काॅट एडवर्ड्स ने 68 रन की पारी खेली।

भारत बनाम इंग्लैंड मैच को जीत भारत सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा

साउथ अफ्रीका ने पाइंट्स टेबल में किया सुधार

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर नीदरलैंड ने पाइंट्स में सुधार किया है । वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के 2 जीत से 4 पॉइंट्स हो चुके हैं। टीम को 4 हार भी मिली वहीं टीम पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर पहुंच चुकी है।

नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रन से हराकर अपना रिकाॅर्ड तोड़ने में कामयाब रही। वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत की बात करें तो डच टीम का पिछला रिकॉर्ड 64 रन माना जा रहा था।

पाॅल वान ने किया कमाल

नीदरलैंड से तेज गेंदबाज पॉल वान मीकरन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किया था। बास डे लीडे को 2 सफलताएं प्राप्त हुई थी, वहीं आर्यन दत्त, लॉगन वान बीक और कॉलिन एकरमैन को 1-1 विकेट मिल गया था।

वेज्ली बारेसी और कॉलिन एकरमैन ने शादार साझेदारी बनाया था। दोनों के बीच में जबरदस्त साझेदारी हुई थी। दोनों ने 68 बॉल पर 59 रन जोड़ लिया था। यह साझेदारी बारेसी के विकेट के साथ टूटी। बारेसी को मुस्तफिजुर रहमान ने आउट कर दिया था।

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, शेख मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, वेज्ली बारेसी, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, लॉगन वान बीक, शरीज अहमद, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।

 

 

Exit mobile version