नागपुर में ‘सूर्या शो’ की उम्मीद, 25 रन और बन जाएगी नई कहानी
टी20 क्रिकेट (अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और लीग मिलाकर) में 9,000 रन पूरे करने से सूर्या महज 25 रन दूर हैं। यानी जैसे ही उनके बल्ले से 25 रन निकलेंगे, वह विराट कोहली–रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों वाले खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।

Suryakumar Yadav : भारत–न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने सिर्फ जीत की चुनौती नहीं होगी, बल्कि एक खास रिकॉर्ड भी उनकी राह देख रहा है। टी20 क्रिकेट (अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और लीग मिलाकर) में 9,000 रन पूरे करने से सूर्या महज 25 रन दूर हैं। यानी जैसे ही उनके बल्ले से 25 रन निकलेंगे, वह विराट कोहली–रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों वाले खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।
25 रन और इतिहास के दरवाजे पर पहुंच जाएंगे सूर्या
अब तक टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से 9,000 या उससे ज्यादा रन सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने बनाए हैं। इस सूची में विराट कोहली सबसे आगे हैं, जबकि रोहित शर्मा दूसरे और शिखर धवन तीसरे पायदान पर हैं। सूर्यकुमार यादव 9,000 रन का आंकड़ा छूते ही इस एलीट लिस्ट में चौथे भारतीय बन जाएंगे—यानी एक और बड़ा नाम “टी20 रन-मशीन” की सूची में दर्ज हो जाएगा। हाल के दिनों में सूर्या का बल्ला वैसी निरंतरता नहीं दिखा पाया है, जैसी उनसे उम्मीद की जाती है। लेकिन न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह सीरीज कप्तान और बल्लेबाज, दोनों भूमिकाओं में उनके लिए बेहद निर्णायक मानी जा रही है। टीम को तेज शुरुआत चाहिए और फैंस को वही पुरानी ‘सूर्या-स्टाइल’ आक्रामकता, जिसमें मैदान के चारों ओर शॉट्स की बरसात होती है।
सूर्या के टी20 आंकड़े (अब तक)
सूर्यकुमार यादव के टी20 करियर के आंकड़े उनकी पहचान खुद बयां करते हैं 346 मैचों में 8,975 रन, 34.78 की औसत और 152.29 के धुआंधार स्ट्राइक रेट के साथ उनके नाम 6 शतक और 59 अर्धशतक दर्ज हैं। अब नागपुर में बुधवार को होने वाला पहला टी20 सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि कप्तान सूर्या के लिए दोहरी परीक्षा है स्कोरबोर्ड पर रन भी चाहिए और टीम को दिशा भी। सवाल यही है कि क्या वह महज 25 रनों के फासले पर खड़े 9,000 रन के माइलस्टोन को पार कर, आलोचनाओं पर बल्ले से विराम लगाएंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को सीरीज की शुरुआत से ही आक्रामक बढ़त दिला पाएंगे।
टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय बल्लेबाज
- विराट कोहली: 414 मैच, 397 पारियां – 13,543 रन
- रोहित शर्मा: 463 मैच, 450 पारियां – 12,248 रन
- शिखर धवन: 334 मैच, 331 पारियां – 9,797 रन
- सूर्यकुमार यादव: 346 मैच, 320 पारियां – 8,975 रन
- सुरेश रैना: 336 मैच, 319 पारियां – 8,654 रन
- केएल राहुल: 239 मैच, 226 पारियां – 8,125 रन
- संजू सैमसन: 320 मैच, 303 पारियां – 8,033 रन
- अजिंक्य रहाणे: 294 मैच, 277 पारियां – 7,633 रन
- एमएस धोनी: 405 मैच, 355 पारियां – 7,628 रन
- दिनेश कार्तिक: 415 मैच, 367 पारियां – 7,557 रन Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav : भारत–न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने सिर्फ जीत की चुनौती नहीं होगी, बल्कि एक खास रिकॉर्ड भी उनकी राह देख रहा है। टी20 क्रिकेट (अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और लीग मिलाकर) में 9,000 रन पूरे करने से सूर्या महज 25 रन दूर हैं। यानी जैसे ही उनके बल्ले से 25 रन निकलेंगे, वह विराट कोहली–रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों वाले खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।
25 रन और इतिहास के दरवाजे पर पहुंच जाएंगे सूर्या
अब तक टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से 9,000 या उससे ज्यादा रन सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने बनाए हैं। इस सूची में विराट कोहली सबसे आगे हैं, जबकि रोहित शर्मा दूसरे और शिखर धवन तीसरे पायदान पर हैं। सूर्यकुमार यादव 9,000 रन का आंकड़ा छूते ही इस एलीट लिस्ट में चौथे भारतीय बन जाएंगे—यानी एक और बड़ा नाम “टी20 रन-मशीन” की सूची में दर्ज हो जाएगा। हाल के दिनों में सूर्या का बल्ला वैसी निरंतरता नहीं दिखा पाया है, जैसी उनसे उम्मीद की जाती है। लेकिन न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ यह सीरीज कप्तान और बल्लेबाज, दोनों भूमिकाओं में उनके लिए बेहद निर्णायक मानी जा रही है। टीम को तेज शुरुआत चाहिए और फैंस को वही पुरानी ‘सूर्या-स्टाइल’ आक्रामकता, जिसमें मैदान के चारों ओर शॉट्स की बरसात होती है।
सूर्या के टी20 आंकड़े (अब तक)
सूर्यकुमार यादव के टी20 करियर के आंकड़े उनकी पहचान खुद बयां करते हैं 346 मैचों में 8,975 रन, 34.78 की औसत और 152.29 के धुआंधार स्ट्राइक रेट के साथ उनके नाम 6 शतक और 59 अर्धशतक दर्ज हैं। अब नागपुर में बुधवार को होने वाला पहला टी20 सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि कप्तान सूर्या के लिए दोहरी परीक्षा है स्कोरबोर्ड पर रन भी चाहिए और टीम को दिशा भी। सवाल यही है कि क्या वह महज 25 रनों के फासले पर खड़े 9,000 रन के माइलस्टोन को पार कर, आलोचनाओं पर बल्ले से विराम लगाएंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को सीरीज की शुरुआत से ही आक्रामक बढ़त दिला पाएंगे।
टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय बल्लेबाज
- विराट कोहली: 414 मैच, 397 पारियां – 13,543 रन
- रोहित शर्मा: 463 मैच, 450 पारियां – 12,248 रन
- शिखर धवन: 334 मैच, 331 पारियां – 9,797 रन
- सूर्यकुमार यादव: 346 मैच, 320 पारियां – 8,975 रन
- सुरेश रैना: 336 मैच, 319 पारियां – 8,654 रन
- केएल राहुल: 239 मैच, 226 पारियां – 8,125 रन
- संजू सैमसन: 320 मैच, 303 पारियां – 8,033 रन
- अजिंक्य रहाणे: 294 मैच, 277 पारियां – 7,633 रन
- एमएस धोनी: 405 मैच, 355 पारियां – 7,628 रन
- दिनेश कार्तिक: 415 मैच, 367 पारियां – 7,557 रन Suryakumar Yadav












