Site icon चेतना मंच

Wrestlers Protest – बृजभूषण का इस्तीफा !

Wrestlers Protest

Wrestlers Protest Against WFI- रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के तानाशाही रवैए के खिलाफ देश के पहलवानों द्वारा बुधवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर शुरू हुआ प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है। देश के दिग्गज पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न और परेशान करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं और उनके इस्तीफे की मांग की है। इसके साथ ही पहलवानों की फेडरेशन के कई नियमों में बदलाव की भी मांग है।

कल पहलवानों ने की खेल मंत्री से बातचीत –

19 जनवरी दोपहर के समय खेल मंत्रालय के बुलावे पर मंत्रालय के अधिकारियों और पहलवानों के बीच बैठक हुई लेकिन कोई संतोषजनक निर्णय सामने नहीं आया। इसके बाद धरने पर बैठे पहलवानों को देर रात खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Sports Minister Anurag Thakur) ने बातचीत के लिए बुलाया। खेल मंत्री के बुलावे पर पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia), साक्षी मलिक (Sakshi Malik), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और रवि दहिया (Ravi Dahiya) उनके आवास पर पहुंचे।

पहलवानों से मुलाकात के बाद खेल मंत्री ने चंडीगढ में मीडिया से बातचीत की और बताया कि खिलाड़ियों ने फेडरेशन पर जो आरोप लगाए हैं वो अत्यंत गंभीर है। खेल मंत्रालय की तरफ से रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर 72 घंटे के अंदर जवाब देने का आदेश दिया गया है।

Wrestlers Protest-

आज सुबह एक बार फिर पहलवान जंतर मंतर पर इकट्ठा हुए हैं पहलवानों की मांग है कि कुश्ती महासंघ को भंग किया जाए। धरने पर बैठे पहलवानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी वो धरने से नहीं हटेंगे। आज 10:30 बजे खेल मंत्री एक बार फिर पहलवानों से वार्तालाप करेंगे।

आज बृजभूषण करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस –

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने आज दोपहर 12:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बुलाया है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस गोंडा जिले के नंदिनी नगर स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में होगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस देश कॉन्फ्रेंस में बृजभूषण शरण सिंह कुछ बड़े खुलासे कर सकते हैं।

यह भी खबर सामने आ रही है कि आज यह फैसला होगा कि बृजभूषण शरण सिंह अपने पद पर बने रहेंगे या इस्तीफा देंगे। फिलहाल सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि खेल मंत्रालय ने उन्हें 24 घंटे में इस्तीफा देने को कहा है।

Wrestles On Protest – पहलवान सड़क पर ….फेडरेशन के अधिकारी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Wrestling Federation of India,  WFI,  wrestlers on protest

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version