Monday, 6 May 2024

Wrestles On Protest – पहलवान सड़क पर ….फेडरेशन के अधिकारी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Wrestles on Protest – देश की शीर्ष पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के तानाशाही…

Wrestles On Protest – पहलवान सड़क पर ….फेडरेशन के अधिकारी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Wrestles on Protest – देश की शीर्ष पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के तानाशाही रवैए के खिलाफ बुधवार को धरने पर बैठे । पहलवानों की मांग है कि जब तक प्रधानमंत्री या गृहमंत्री उनकी बात नहीं सुनेंगे तब तक वो धरने से नहीं उठेंगे। उनका कहना है अधिकारी को तुरंत पद से हटाया जाए। गौरतलब है रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) बीजेपी के सांसद है।

जंतर मंतर पर भारत के टॉप पहलवानों का जमावड़ा –

दिल्ली के जंतर मंतर पर इस समय भारत के जाने-माने पहलवानों का जमावड़ा लगा हुआ है। ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पुनिया साक्षी मलिक कॉमनवेल्थ चैंपियन विनेश फोगाट जैसे कई बड़े पहलवान रेसलिंग फेडरेशन के खिलाफ धरने पर बैठे (Wrestles On Protest ) हुए हैं। धरने पर बैठे पहलवानों का कहना है कि देश के लिए मेडल जीतने के बावजूद फेडरेशन में उन्हें वह सम्मान नहीं दिया जा रहा है जिसके वे हकदार है।

फेडरेशन अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के रवैए से परेशान है पहलवान –

धरने पर बैठे पहलवानों ने अभी अपनी मांगों को विस्तार में नहीं बताया है, लेकिन इस धरने की वजह स्पष्ट है। पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के रवैए से परेशान है।

बजरंग पुनिया ने ट्वीट किया है कि -“फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है। कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है। लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए। अब लड़ना पड़ेगा हम पीछे नहीं हटेंगे।”

Wrestles on Protest –

दूसरी तरफ कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगा चुके विनेश फोगाट ने भी ट्वीट किया है कि -“खिलाड़ी आत्मसम्मान चाहता है, और पूरी शिद्दत के साथ ओलंपिक और बड़े खेलों के लिए तैयारी करता है। लेकिन अगर फेडरेशन उसका साथ ना दे मनोबल टूट जाता है। लेकिन अब हम नहीं झुकेंगे अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे।”

फेडरेशन के खिलाफ 30 पहलवान उतरे हैं धरने पर –

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ बजरंग पुनिया (Bajrang Punia), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), साक्षी मलिक (Sakshi Malik), सरिता मोर (Sarita More), संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat), सत्यव्रत मलिक (Satyavrat Malik), जितेंद्र किन्हा (Jitendra Kinha), और सुमित मलिक (Sumit Malik) समेत 30 बड़े पहलवान धरने पर उतरे हैं।

धरने पर बैठे पहलवानों ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से अपनी बात सुनने की गुहार लगाई है। बजरंग पुनिया ने कहा कि -“देश के सभी पहलवान एक साथ हैं। हम शांति से बात का समाधान चाहते हैं। हम फेडरेशन का बदलाव चाहते हैं। प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री कुछ करेंगे इसकी हमें उम्मीद है।”

धरने पर बैठेंगे पहलवानों का फेडरेशन के अध्यक्ष पर आरोप है कि वह शोषण करते हैं, लड़कियों के साथ शोषण करते हैं। हालांकि जिन लड़कियों के साथ शोषण हुआ है उनकी इज्जत का हवाला देते हुए, उनका नाम लेने से इनकार किया गया है।

Ind VS NZ 1ST ODI: भारत ने पहले वनडे मुकाबले में हासिल की जीत, न्यूजीलैंड को 12 रन से हराया

Wrestler on strike against wrestling federation of India

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post