Tuesday, 8 October 2024

Wrestlers Protest : कपिल सिब्बल ने उठाया ढुलमुल जांच का मुद्दा

नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग…

Wrestlers Protest : कपिल सिब्बल ने उठाया ढुलमुल जांच का मुद्दा

नई दिल्ली। यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवान एक उद्दंड आरोपी का सामना कर रहे हैं। वे किसी की गिरफ्तारी न होने से परेशान हैं। यह बात राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने रविवार को कही। उन्होंने सवाल किया कि क्या मामले में ढुलमुल जांच की जा रही है।

Wrestlers Protest

UP News : यहां युवतियां कर रहीं युवक को ब्लैकमेल

प्रधानमंत्री कार्यालय के मौन पर भी सवाल

महिला पहलवानों की सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि प्रदर्शनकारी पहलवानों की दुर्दशा : एक नाबालिग और छह अन्य परेशान, एक उद्दंड आरोपी, मौन पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय), कोई गिरफ्तारी नहीं। ढुलमुल जांच की जा रही?

Wrestlers Protest

Ayodhya Attractions : पांच सितारा से लेकर सस्ते होटल खोलने की होड़

दिल्ली पुलिस ने दर्ज की है दो एफआईआर

दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर सात महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को लेकर शुक्रवार को दो प्राथमिकी दर्ज कीं। पहली प्राथमिकी एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जिसके तहत यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिंह पर यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने का आरोप लगाने वाले पहलवानों ने 23 अप्रैल से एक बार फिर अपना आंदोलन शुरू किया। इससे पहले, उन्होंने जनवरी में धरना दिया था।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post1