Friday, 3 May 2024

UP News : यहां युवतियां कर रहीं युवक को ब्लैकमेल

UP News : कन्नौज। अक्सर आपको युवकों द्वारा युवती का वीडियो बनाकर परेशान करने या ब्लैकमेल करने का मामला सुनने…

UP News : यहां युवतियां कर रहीं युवक को ब्लैकमेल

UP News : कन्नौज। अक्सर आपको युवकों द्वारा युवती का वीडियो बनाकर परेशान करने या ब्लैकमेल करने का मामला सुनने में आया होगा, लेकिन यहां मामला बिल्कुल उल्टा है। दरअसल, कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में दो युवतियों ने एक युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की, फिर उसके साथ अश्लील बातें की और रिकॉर्ड कर लिया। अब युवतियां ऑडियो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड कर रहीं थीं। मामले में दोनों युवतियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

UP News – फेसबुक से की दोस्ती

कोतवाली क्षेत्र के कमलेपुर्वा गांव निवासी अरविंद ने बताया कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से दो युवतियों से दोस्ती हो गई। दोस्ती के दौरान नंबर का आदान-प्रदान हुआ और मोबाइल से बात होने लगी। दोनों युवतियों ने अश्लील बातें व हरकतें करते हुए ऑडियो व वीडियो रिकॉर्ड कर ली।

चोरी से किया वीडियो रिकॉर्ड

ऑडियो व वीडियो रिकॉर्ड होने की बात उस समय अरविंद को नहीं पता चली। कुछ दिनों बाद युवतियों ने वीडियो वायरल की धमकी देते हुए रुपयों की मांग करते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़ित ने यह बात एसपी को बताई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नंबरों के आधार पर आरोपी अंकिता शर्मा व रिया शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

वीडियो कॉल से हुईं बातें

बता दें कि थाना क्षेत्र में युवक का अश्लील वीडियो बनाकर युवतियों के द्वारा ब्लैकमेल किए जाने के मामले से सनसनी फैल गई। पीड़ित की सोशल मीडिया के जरिये युवतियों से दोस्ती हुई थी। इस बीच युवतियों ने युवक को वीडियो काल करके उसकी अश्लील वीडियो बना ली।

दो युवतियों पर रिपोर्ट दर्ज

पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कोतवाल डॉ. महेशवीर सिंह ने बताया कि युवतियों के द्वारा युवक को परेशान करने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर और नंबर की आईडी के आधार पर दोनों युवतियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Ayodhya Attractions : पांच सितारा से लेकर सस्ते होटल खोलने की होड़

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post