Birthday special: नौकर से मालिक के रोल तक सफर

Dilip Joshi Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:18 AM
bookmark
  Birthday Special: हम, आप सभी बर्थडेज को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। अपने जन्मदिन की प्लानिंग तो हम करते ही हैं साथ ही अपने पैरेंट्स, अपने पार्टनर, बेस्ट फ्रेंड्स के लिए भी हम सरप्राइजेज प्लान करते हैं। इसके अलावा एक और हमारी जिंदगी में कई लोग ऐसे भी हैं जिनसे हम कभी मिले नही होते, अच्छे से जानते भी नहीं हैं पर उनका बर्थडे भी हमारे घरों में या फ्रेंड्स के बीच सेलिब्रेट करते हैं। आपने सही अंदाजा लगाया हमारे और आपके फेवरेट सेलिब्रिटीज चाहे वो बड़े परदे पर आते हो या फिर डेली सोप के दौरान हर रोज उनकी झलक देखने को मिलती हो। कुछ कनेक्शन बनाए नही जाते बस बन जाते हैं और ऐसे जो कलाकार आपको हंसाने के परस्पर प्रयास में लगे रहते हैं उनके लिए तो वैसे भी सेलिब्रेशन होना ही चाहिए। सब टीवी पर आने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की लोकप्रियता हर उम्र के लोगों में देखी जाती है। 2008 से अब तक चला आ रहा शो लोगों के दिलों पर राज करता है। इस धारावाहिक के कलाकारों ने फैंस के दिलों में एक अलग छवि बनाई है। उन्हीं सितारों में से आपके सबसे चहेते जेठालाल अपना जन्मदिन मना रहे हैं। दिलीप जोशी(Dilip Joshi)  उर्फ जेठालाल ने आज अपनी जिंदगी के 54 साल पूरे कर लिए। टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने वाले इस सितारे का जन्म 26 मई 1968 में पोरबंदर के गुजरात में हुआ था। दिलीप जोशी के पिता का नाम रमन और मां का नाम दिया है। 12 साल की उम्र में एक नाटक में अभिनय करने के बाद ही दिलीप ने तय कर लिया की उन्हें एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनानी है। फिल्मी दुनिया जितनी लाइमलाइट से भरी दिखती है असल में लोग कितने स्ट्रगल के बाद ऊंचाइयों पर पहुंचते हैं ये तो वही जानते हैं। दिलीप जोशी ने मुंबई में 50 रुपए की फीस पर काम करना शुरू किया था और आज तारक मेहता के एक एपिसोड के लिए 1.50 लाख रुपए चार्ज करते हैं। शुरुआती दिनों में दिलीप ने गुजराती नाटकों में काम किया था। किस्मत ने साथ दिया और दिलीप जोशी को फिल्म में काम करने का मौका मिला पर मेन लीड के तौर पर नहीं नौकर के रोल के लिए उन्हें सेलेक्ट किया गया। आप में से कई लोगों ने ये गौर नहीं किया होगा पर सलमान खान की पहली फिल्म मैंने प्यार किया में नौकर रामू का किरदार निभाने वाले और कोई नही बल्कि दिलीप जोशी ही थे। किरदार इतना छोटा होने के कारण दिलीप जोशी को वह पहचान नहीं मिल पाई जिसकी तलाश में वह घर से निकले थे। पर कहते हैं ना कोशिश करने वालों को कभी हार नही होती। हम आपके हैं कौन, खिलाड़ी 420, वन 2 का 4, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, व्हाट्स योर राशि जैसी करीब 14 फिल्मों में काम करने के बाद भी एक वक्त ऐसा आया जब दिलीप जोशी को डेढ़ साल तक घर पर बैठना पड़ा। दरअसल बड़े परदे को आजमाने के बाद दिलीप जोशी ने छोटे पर्दे पर एंट्री ली। 1995 में उन्हें सीरियल कभी ये कभी वो कास्ट किया गया। इस धारावाहिक ने दिलीप जोशी को खूब लोकप्रियता दिलाई। लेकिन 2006 तक आते-आते उनके करियर को मानो जैसेब्रेक ही लग गया। करीब डेढ़ साल वो दौर जिसके बाद दुनिया उन्हें दिलीप जोशी नहीं बल्कि जेठालाल के नाम से जानने लगी। रामू नौकर के रोल से दिलीप जोशी गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक के तौर पर पहचाने जाने लगे। 2008 में असित मोदी ने जेठालाल के रोल के लिए दिलीप जोशी को चुना और यह रोल दिलीप जोशी की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट लेके आया। जेठालाल रोल के लिए दिलीप जोशी को कई अवॉर्ड्स से भी सराहा गया है। सोशल मीडिया पर जेठालाल मीम्स से कई पेजेज हैं जिनके लाखों तक में फॉलोअर्स हैं। जेठालाल की रियल लाइफ दया जयमाला जोशी हैं और दोनों के दो बच्चे हैं: ऋत्विक जोशी और नियति जोशी। जेठालाल की यह कहानी बेहद प्रेरणा देती है की जिंदगी में अपने सपनों को कैसे साकार बनाएं।
अगली खबर पढ़ें

Karan Johar के जन्मदिन पर लगा बॉलीवुड सितारों का मेला

Picsart 22 05 26 11 29 02 782
Karan Johar birthday party
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 May 2022 05:11 PM
bookmark
Bollywood-बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने कल यानी 25 मई को 50वां जन्मदिन मनाया। 50 वें जन्मदिन के मौके पर करण जौहर ने एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया। यह पार्टी यशराज स्टूडियो में की गई। इस खास मौके पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी करण जौहर को शुभकामना देने पहुंचे।

जन्मदिन के खास मौके पर ग्रीन ड्रेस में नजर आए करण -

अपने जन्मदिन के खास मौके पर करण जौहर ग्रीन कलर के सूट में बहुत ही डैशिंग नजर आए। सूट पर उन्होंने सफेद शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहन रखी थी। आंखों पर लगे स्टाइलिश गॉगल उन पर खूब-फब रहे थे। सोशल मीडिया पर इनके बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं।

करण जौहर के बर्थडे पर लगा फिल्मी सितारों का जमावड़ा -

निर्देशक करण जौहर के बर्थडे पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटी (Bollywood celebrities at karan Johar birthday party) आयोजित हुई ग्रैंड पार्टी का हिस्सा बनते नजर आए। इनकी बर्थडे पार्टी में सैफ अली खान, करीना कपूर मलाइका अरोड़ा की साथ में हुई एंट्री ने सबका ध्यान आकर्षित किया। जहां करीना कपूर ने अपने हॉट लुक से सबका ध्यान खींचा वहीं मलाइका अरोड़ा की टॉपलेस बिकनी ड्रेस पर सबकी निगाहें टिकी रही। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी इस शानदार पार्टी का हिस्सा बने। इस मौके पर ऐश्वर्या राय ने गोल्डन कलर की खूबसूरत ड्रेस पर ब्लैक कलर की जैकेट डाल रखी थी, जबकि अभिषेक बच्चन ब्लैक कलर के सूट में हैंडसम नजर आ रहे थे।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ, करण जोहर की बर्थडे पार्टी में सम्मिलित हुए। न्यूली मैरिड कैटरीना कैफ अपने पतिदेव विकी कौशल के साथ पार्टी का हिस्सा बनी।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

अभिनेता सलमान खान ने करण जौहर की बर्थडे पार्टी (Salman Khan at Karan Johar birthday party) में अकेले ही एंट्री मारी। वहीं शाहरूख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पार्टी में शिरकत करते नजर आए। अभिनेता शाहिद कपूर भी अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने। फिल्म जुग जुग जियो में एक साथ काम कर रहे वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने इस पार्टी में भी एक साथ ही एंट्री ली। इन सबके अलावा काजोल, एकता कपूर, अनन्या पांडे, परिणीति चोपड़ा, तब्बू, तारा सुतरिया, पूजा हेगड़े भी इस शानदार पार्टी में शिरकत करते नजर आए।
Hansal Mehta- डायरेक्टर हंसल मेहता ने 17 साल लिव इन पार्टनर सफीना हुसैन संग रचाई शादी
अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी मां नीतू कपूर के साथ करण जौहर की पार्टी में एंट्री ली। अभिनेता रितेश देशमुख भी अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ पार्टी में सम्मिलित होने आए। अभिनेता आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण के साथ पार्टी में नजर आए।
अगली खबर पढ़ें

Hansal Mehta- डायरेक्टर हंसल मेहता ने 17 साल लिव इन पार्टनर सफीना हुसैन संग रचाई शादी

Picsart 22 05 25 13 28 43 691
हंसल मेहता और सफ़ीना हुसैन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 May 2022 07:07 PM
bookmark
Bollywood- बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर व लेखक हंसल मेहता (Hansal Mehta married to safina Hussain) ने 54 साल की उम्र में अपने लिव-इन पार्टनर सकीना हुसैन के साथ शादी की। सोशल मीडिया पर अपनी और सफीना की शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए निर्देशक हंसल मेहता ने अपने फैंस के साथ अपनी शादी की खुशखबरी शेयर की। 25 मई 2022 को हंसल और सफीना ने अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू किया है। आज इनके 17 साल के रिलेशनशिप को एक ऑफिशियल नाम मिल गया है। फिल्ममेकर हंसल मेहता की वेडिंग पिक्चर्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जो उनके और सफ़ीना 17 साल के खूबसूरत रिश्ते को बयान कर रही है। । सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए हंसल मेहता ने खूबसूरत कैप्शन लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि -"17 साल बाद दो बच्चों के साथ बेटों को बड़े होते देख और अपने सपनों का पीछा करते हुए हम ने शादी करने का फैसला किया है। लाइफ में हमेशा की तरह यह भी अचानक और अनप्लांड था। पर हमारे वादे सच्चे थे। आखिरकार प्यार सब पर हावी हो जाता है।"
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Hansal Mehta (@hansalmehta)

जानकारी के लिए आपको बता दें सफीना के साथ हंसल मेहता की यह दूसरी शादी है। इनकी पहली शादी सुनीता मेहता (Hansal Mehta first wife sunita Mehta) के साथ हुई थी जिनसे इन्हें दो बेटे भी हैं। इसके बाद अभिनेता यूसुफ हुसैन की बेटी सफीना हुसैन से इन्हें प्यार हो गया। सफीना पेशे से एक सोशल वर्कर है। यह दोनों 17 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे हंसल और सफीना (Hansal Mehta and safina hussain daughter) की दो बेटियां हैं जिनका नाम है किमाया और रेहाना।
Texas School shooting- अमेरिका के एक स्कूल पर 18 साल के हमलावर ने किया, हमले से पहले अपनी दादी को मारी गोली
17 साल की रिलेशनशिप के बाद अब हंसल मेहता और सफीना हुसैन ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल पति पत्नी का नाम दे दिया है।