कटरीना कैफ से शादी के बाद अगले साल कहां जाने वाले हैं विक्की कौशल?

Vicky katrina 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Dec 2021 07:07 PM
bookmark
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: 9 दिसंबर यानी की आज बॉलीवुड के चर्चित कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी कर रहे हैं। दोनों राजस्थान  में शादी के बंधन में बंधेंगे। इस कपल की शादी को लेकर फैंस और बॉलीवुड जगत बहुत एक्साइटेड हैं। बताते चलें कि ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बाद लंदन जायेंगे।

यहां जाएंगे दोनों

एक रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल को कैटरीना कैफ की मां की तरफ लंदन आने के लिए आमंत्रित किया गया है। यही कारण है कि विकी कौशल अपने माता पिता के साथ लंदन जाएंगे। कैटरीना की मां सुजैन ने खुद विकी कौशल के माता-पिता वीना कौशल और शाम कौशल को लंदन आने के लिए आमंत्रित किया है। बता दें कि अगले साल के पहले महीने में ये लोग लंदन जा सकते हैं। अचानक शादी की खबरें आने के बाद लोग चौंक गए थे।

रणबीर से जुड़ा नाम

कैटरीना कैफ इसके पहले रणबीर कपूर को डेट कर रहीं थीं लेकिन इस वक्त रणबीर का नाम आलिया भट्ट के साथ जुड़ चुका है। कैटरीना कैफ शादी के तुरंत बाद टाइगर 3 के सेट पर लौटने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संगीत के साथ-साथ मेहंदी सेरेमनी भी थीम पर आधारित है। बता दें इनकी शादी में मेहंदी सेरेमनी में गोल्ड, बेज, आइवरी और सफेद रंग की सजावट है। बताते चलें की रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड में पिछली कुछ बड़ी शादियां देखें तो पेस्टल कलर को काफी इस्तेमाल किया गया है। इनकी शादी की थीम में भी हल्के रंगों का इस्तेमाल ज्यादा किया जाएगा। आपको बता दें कि विक्की कौशल के पिता जहां एक्शन डायरेक्टर है तो कैटरीना कैफ के पिता कश्मीरी हैं और उनका नाम मोहम्मद कैफ है। वहीं कैट की मां सुजैन टरकोट ब्रिटिश नागरिक हैं। कैटरीना जब बहुत छोटी थीं, तभी उनके मां-बाप का तलाक हो गया था। कैट का जन्म 16 जुलाई, 1983 को हांगकांग में हुआ था।
अगली खबर पढ़ें

Katrina Vicky Wedding- विक्की कैट ने बड़ी रकम ले अपनी शादी के टेलीकास्ट का दिया अधिकार

PicsArt 12 07 03.15.00
Katrina Vicky wedding (PC- economic times)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar01 Dec 2025 11:03 PM
bookmark

Katrina Vicky Wedding- आज बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले है। यह शादी इस साल की सबसे चर्चित शादी है। एक तरफ जहां फैंस को कैटरीना (Katrina Kaif) और विक्की (Vicky Kaushal) की शादी से जुड़ी हर खबर का बेसब्री से इंतजार है, वहीं दूसरी तरफ इस शादी में इतने कड़े इंतजाम किए गए हैं की शादी के वेन्यू से एक तस्वीर भी मिलना मुश्किल हो रहा है।

ऐसे में कुछ दिन पहले एक खबर आई थी कि एक ओटीपी प्लेटफार्म (OTT Plateform) की तरफ से कैटरीना (Katrina kaif) और विक्की (Vicky Kaushal) को शादी की टेलीकास्ट के लिए बड़ी रकम का ऑफर दिया गया था। हालांकि पहले इस बात पर आशंका जताई जा रही थी कि यह दोनों इस ऑफर को स्वीकार करेंगे या नहीं।

Amazon Prime Video पर देख सकेंगे विक्की कैट की शादी (Katrina Vicky Wedding)-

अब विक्की (Vicky Kaushal) और कैट (Katrina Kaif) के फैंस के लिए एक बेहद बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यह खबर आ रही है कि इन दोनों ने अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) को अपनी शादी के टेलीकास्ट का अधिकार दे दिया है। इसके लिए उन्होंने कंपनी से 80 करोड़ की रकम वसूल की है। अब फैंस इन दोनों की शादी (Katrina Vicky Wedding) की हर रस्मों को पर्दे पर देख सकेंगे।

Read This Also-

Vicky katrina Wedding- शादी की फुटेज देने के लिए मिला करोड़ों का ऑफर

अगली खबर पढ़ें

Katrina Kaif Wedding : विक्की और कैटरीना की शादी के बीच इस एक्‍ट्रेस की भी शादी की चर्चा तेज

Q1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Dec 2021 07:59 PM
bookmark

बॉलीवुड में शादियों को लेकर कई तरह की गॉसिप चलती रहती हैं। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की शादियां हमेशा सबका ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। 2021 में कई सितारें शादी के बंधन में बंधे हैं । अब विक्की कौशल और कैटरीना कैफ कल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे । ऐसे ही कई सालों से हम एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की शादी की अफवाहें सुनते आ रहे हैं । बता दें एक्ट्रेस का नाम  कथित तौर पर फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ के साथ जोड़ा जाता रहा है । कहा जाता है कि दोनो रिलेशनशिप में हैं और दोनों को कई बार लोगों ने नोटिस भी किया है।

लेकिन अब श्रद्धा कपूर की मौसी और एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपनी भांजी के की शादी को लेकर हिंट दिया है।  बताते चलें हाल ही में, पद्मिनी कोल्हापुरे ने अपनी सुपरहिट फिल्म प्रेमरोग के गाने  'ये गलियां ये चौबारा' का एक रीक्रिएटेड मॉडल लॉन्च किया, जिसे उनके द्वारा गाया गया है। इस गाने को श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम ट्रैक पर शेयर किया है और उनकी पोस्ट पर पद्मिनी ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपकी और वेदिका की शादी के दिन गाने जा रही हूं। इस बात से ये तो क्लियर हो गया है कि श्रद्धा कपूर जल्द ही शादी करेंगी। बताते चलें कि इस साल की शुरुआत में खबरें आई थीं कि श्रद्धा और रोहन जल्द ही शादी करने वाले हैं। अब देखते हैं कि यह जोड़ी कब अपने रिश्ते को नाम देगी।