बेशर्म रंग के बाद अर्जित सिंह के गाने रंग दे तू मोहे गेरुआ पर सियासत, कोलकाता में कैंसिल हुआ उनका कॉन्सर्ट

Picsart 22 12 29 10 37 32 864
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Dec 2022 04:12 PM
bookmark
कोलकाता - नए साल के मौके पर कोलकाता (Kolkata) की इको पार्क में होने वाला बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अर्जित सिंह का कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया है। जिसकी वजह से अब पश्चिम बंगाल में सियासत काफी गर्म हो गई है। इस कंसर्ट के रद्द होने के बाद भाजपा और राज्य मंत्रियों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। दरअसल भाजपा नेता अमित मालवीय ने यह आरोप लगाया है कि कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के दौरान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के सामने अरिजीत सिंह ने 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाना गाया था इसी वजह से अरिजीत सिंह के नए साल पर होने वाले कंसर्ट को रद्द किया गया है। ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अमित मालवीय ने अर्जित सिंह (Arijit Singh) का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया है कि यह वीडियो कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का है। इसी वीडियो का हवाला देते हुए अमित मालवीय ने अरिजीत सिंह के प्रोग्राम को कैंसिल करने को लेकर सवाल उठाया है।

G-20 को बताया जा रहा कॉन्सर्ट को रद्द करने की वजह -

कोलकाता के राज्यमंत्री व राज्य के मेयर फिरहाद हकीम के मुताबिक G-20 के निर्धारित कार्यक्रम से टकराने की वजह से शो की अनुमति नहीं दी जा सकी है। उन्होंने यह भी कहा कि G-20 की ही वजह से सलमान खान के एक कार्यक्रम को भी रद्द करना पड़ा है। मेयर फिरहाद हकीम ने अपने बयान में कहा कि -"G-20 में भारत की अध्यक्षता को लेकर कन्वेंशन हॉल में कार्यक्रम होगा। कन्वेंशन हॉल इको पार्क के ठीक सामने है, इस कार्यक्रम में कई विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। पुलिस को लगा कि अर्जित के कार्यक्रम से कानून-व्यवस्था डगमगा सकती है। अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के शो में बड़ी संख्या में लोग आते हैं और उन्हें संभालना मुश्किल हो सकता है।"
Gandhi Godse Ek Yudh : राजकुमार संतोषी की फ़िल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिवील, तनीषा संतोषी करेंगी डेब्यू
अगली खबर पढ़ें

Gandhi Godse Ek Yudh : राजकुमार संतोषी की फ़िल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिवील, तनीषा संतोषी करेंगी डेब्यू

IMG 20221229 103148
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Dec 2022 04:07 PM
bookmark
जनवरी में रिलीज़ होने वाली कई बड़ी फिल्मों में से एक फ़िल्म Gandhi Godse Ek Yudh भी होगी जो कि राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी है। फ़िल्म के टीज़र लॉन्च के बाद अब फ़िल्म का मोशन पोस्टर भी सामने आया है जिसमें गाँधी और गोडसे एक दूसरे के सामने दिखायी दे रहे हैं। यह फ़िल्म पूरी तरह से विचारों की भिन्नता पर आधारित रहेगी।

काफ़ी रोचक हैं फ़िल्म के संवाद

Gandhi Godse Ek Yudh फ़िल्म के मोशन पोस्टर रिलीज़ होने पर फ़िल्म के कुछ संवाद सामने आये हैं जो सुनने में काफ़ी रोचक लग रहे हैं और गाँधी एवं गोडसे के बीच के वैचारिक मतभेद को दर्शाते हैं। संवाद की शुरुआत में गोडसे गाँधी से कहते हैं कि, "हिंदू राष्ट्र को बचाने के लिए मैं तुम्हारा वध करना चाहता था, चाहता हूं।" इस पर गाँधी जी जवाब देते हुए कहते हैं कि गोली से आदमी मरता है, उसके विचार नहीं। वे सवाल करते हुए पूछते हैं कि "मैं तुमसे कौन सा युद्ध कर रहा था?' इसके जवाब में गोडसे कहते हैं कि "विचारों का युद्ध"… पुनः इसका जवाब देते हुए गाँधी जी कहते हैं कि विचारों के युद्ध में हथियार नहीं चलते, विचार चलते हैं।"

कौन हैं फ़िल्म के मुख्य किरदार?

27 दिसंबर को जारी हुए इस फ़िल्म Gandhi Godse Ek Yudh के मोशन पोस्टर में गाँधी की भूमिका निभाते हुए दीपक अंतानी को देखा जा सकता है वहीं गोडसे के रोल के लिए चिन्मय मांडलेकर को चुना गया है। फ़िल्म के जरिये तनीषा संतोषी अपना डेब्यू कर रही हैं और वे फ़िल्म में गाँधी विचारधारा से प्रेरित दिखायी दें रही हैं। बता दें कि तनीषा संतोषी, निर्देशक राजकुमार संतोषी की बेटी हैं और जाह्नवी की बेस्ट फ्रेंड भी हैं।

किस फ़िल्म के साथ होगी टककर?

Gandhi Godse Ek Yudh की रिलीज़ डेट भी वही है जो शाहरुख़ और दीपिका की फ़िल्म पठान की है। ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि लोग कौन सी कहानी को देखना पसंद करते हैं।
Twinkle Khanna Birthday Special- ट्विंकल खन्ना ने महज टाइम पास के लिए अक्षय कुमार को किया था डेट
अगली खबर पढ़ें

Twinkle Khanna Birthday Special- ट्विंकल खन्ना ने महज टाइम पास के लिए अक्षय कुमार को किया था डेट

Picsart 22 12 29 08 35 28 737
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Dec 2022 02:11 PM
bookmark
Twinkle Khanna Birthday Special- बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना को वो ख्याति नहीं मिली जिसकी वो हकदार थीं। असल में ट्विंकल बड़े कलाकार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं। ऐसे में जब इन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था तो हर किसी को यही लग रहा था कि ये भी अपने पेरेंट्स की तरह कमाल दिखाएंगी हालांकि ऐसा नहीं हुआ और इनका बॉलीवुड करियर कुछ ज्यादा खास नहीं रहा। भले ही इनका बॉलीवुड करियर कुछ खास न रहा हो, लेकिन एक पावर बिजनेस विमेन के रूप में इन्होंने खूब कामयाबी हासिल की। आज ट्विंकल खन्ना अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। इनका जन्म 29 दिसंबर 1974 को हुआ था। ये अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए काफी मशहूर हैं। अगर बात करें इनके बॉलीवुड करियर की तो इन्होंने बॉलीवुड में फ़िल्म 'बरसात' से डेब्यू किया था और इसके बाद ये जान, जुल्मी, बादशाह जैसी फिल्मों में नज़र आई थीं। ट्विंकल (Twinkle Khanna) भले ही एक बेहतरीन अभिनेत्री न रही हों लेकिन ये एक बेहतरीन राइटर हैं। इन्होंने कई किताबें लिखी हुई हैं और अक्सर ये अखबारों में व्यंग्यात्मक लेख भी लिखती हुई नज़र आती हैं।

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की शादी-

ट्विंकल ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार (Twinkle Khanna and Akshay Kumar Marriage) के साथ शादी की है। अक्षय और ट्विंकल 17 जनवरी 2001 को शादी के बंधन में बंधे थे। इन लोगों की शादी को लेकर भी बड़ी दिलचस्प स्टोरी है। उस समय ट्विंकल की फ़िल्म मेला आने वाली थी और इन्होंने शर्त रखी थी कि अगर मेला फ्लॉप होगी तभी ये उनसे शादी करेंगी। इन्हें बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था कि मेला फ्लॉप भी हो जाएगी और जब मेला फ्लॉप हुई तो दोनों ने शादी की। ट्विंकल की मां को लगता था कि अक्षय कुमार गे हैं इसीलिए उन्होंने दोनों को एक साल तक लिव इन में रहने के लिए कहा था और इसके बाद ही दोनों की शादी हुई थी। अक्षय और ट्विंकल की पहली मुलाकात एक फिल्मफेयर फोटोशूट के दौरान हुई थी। अक्षय कुमार ने जब इन्हें देखा तभी से इनसे प्यार कर बैठे। इसके बाद इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए। असल में ट्विंकल का उस समय एक ब्रेकअप हुआ था और उन्होंने अक्षय को बस इसलिए डेट करना चाहा था ताकि वो अपने ब्रेकअप के गम को भुला सकें। मतलब कि बस टाइम पास के लिए उन्होंने अक्षय को डेट किया था।
Sushmita Sen Birthday Special- मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं सुष्मिता सेन