बेशर्म रंग के बाद अर्जित सिंह के गाने रंग दे तू मोहे गेरुआ पर सियासत, कोलकाता में कैंसिल हुआ उनका कॉन्सर्ट

G-20 को बताया जा रहा कॉन्सर्ट को रद्द करने की वजह -
कोलकाता के राज्यमंत्री व राज्य के मेयर फिरहाद हकीम के मुताबिक G-20 के निर्धारित कार्यक्रम से टकराने की वजह से शो की अनुमति नहीं दी जा सकी है। उन्होंने यह भी कहा कि G-20 की ही वजह से सलमान खान के एक कार्यक्रम को भी रद्द करना पड़ा है। मेयर फिरहाद हकीम ने अपने बयान में कहा कि -"G-20 में भारत की अध्यक्षता को लेकर कन्वेंशन हॉल में कार्यक्रम होगा। कन्वेंशन हॉल इको पार्क के ठीक सामने है, इस कार्यक्रम में कई विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। पुलिस को लगा कि अर्जित के कार्यक्रम से कानून-व्यवस्था डगमगा सकती है। अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के शो में बड़ी संख्या में लोग आते हैं और उन्हें संभालना मुश्किल हो सकता है।"Gandhi Godse Ek Yudh : राजकुमार संतोषी की फ़िल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिवील, तनीषा संतोषी करेंगी डेब्यू
अगली खबर पढ़ें
G-20 को बताया जा रहा कॉन्सर्ट को रद्द करने की वजह -
कोलकाता के राज्यमंत्री व राज्य के मेयर फिरहाद हकीम के मुताबिक G-20 के निर्धारित कार्यक्रम से टकराने की वजह से शो की अनुमति नहीं दी जा सकी है। उन्होंने यह भी कहा कि G-20 की ही वजह से सलमान खान के एक कार्यक्रम को भी रद्द करना पड़ा है। मेयर फिरहाद हकीम ने अपने बयान में कहा कि -"G-20 में भारत की अध्यक्षता को लेकर कन्वेंशन हॉल में कार्यक्रम होगा। कन्वेंशन हॉल इको पार्क के ठीक सामने है, इस कार्यक्रम में कई विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। पुलिस को लगा कि अर्जित के कार्यक्रम से कानून-व्यवस्था डगमगा सकती है। अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के शो में बड़ी संख्या में लोग आते हैं और उन्हें संभालना मुश्किल हो सकता है।"Gandhi Godse Ek Yudh : राजकुमार संतोषी की फ़िल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिवील, तनीषा संतोषी करेंगी डेब्यू
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







