LIC IPO: LIC शेयर के लिए सरकार हुई चिंतित, जल्द ही लिया जाएगा अहम फैसला

Images 26
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:30 PM
bookmark
नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में काफी समय से आईपीओ (LIC IPO) को लेकर काफी चर्चा हो रही है। आईपीओ वाले निवेशकों को प्रति दिन होने वाले नुकसान के बीच सरकार की ओर से एक अहम बयान भी सामने आ चुका है। वहीं बात करें तो निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बताया है कि एलआईसी के शेयर में गिरावट को लेकर सरकार काफी हद तक चिंतित हो चुकी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी जानकारी दिया है कि गिरावट (LIC IPO) अस्थायी मानी जा रही है। तुहिन कांत पांडेय के मुताबिक देखा जाए तो एलआईसी का प्रबंधन इन सभी पहलुओं को देखेगा और शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाने जा रहा है जिसकी असर देखने को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शेयर 17 मई को 872 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हो गया था। सरकार ने एलआईसी के शेयर का इश्यू प्राइस 949 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया गया था।

शेयर इश्यू प्राइस में हुई गिरावट

एलआईसी का शेयर इश्यू प्राइस से निचले स्तर पर पहुंच गया है। यह इस दौरान 708.70 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर और 920 रुपये प्रति शेयर के ऊंचे स्तर तक पहुंच गया है। एलआईसी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 709.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हो गया था। सूचीबद्ध होने के बाद से देखा जाए तो एलआईसी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये से कम होने के बाद 4.48 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है। यानी पिछले एक महीने से भी कम के समय में नुकसान के संकेत नज़र आ रहे हैं। एलआईसी के निवेशकों ने 1.52 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ जिसकी वजह से उनके आर्थिक स्थिति पर काफी बदलाव हुआ है।        
अगली खबर पढ़ें

Petrol-Diesel Price: क्रूड ऑयल के दाम में हुई उछाल, पेट्रोल-डीजल का जारी हुआ ताज़ा रेट

Images 25
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:14 PM
bookmark
नई दिल्ली: देश की प्रमुख तेल कंपनियों (Petrol-Diesel Price) की बात करें तो पेट्रोल-डीजल की नए रेट जारी 11 जून यानि की आज के दिन जारी किया जा चुका है। फिलहाल ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक क्रूड ऑयल फिर से रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ने की संभावना है। जिसका असल पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट पर पड़ने जा रहा है। हालांकि राहत की बात ये ही अभी पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वैश्विक परिस्थिति में सुधार नहीं होने पर देखा जाए तो क्रूड का भाव 150 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने जा रहा है जो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी उछाल का कारण हो सकता है। जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर पर दिया जा रहा है, वहीं दिल्‍ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और मुंबई में 109.27 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में महंगे क्रूड और देश में हाई इंफ्लेशन के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सरकार के सामने रेट घटाने या फिर से बढ़ाने को लेकर मुश्किल हालात बने हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बात की जाए तो हर सुबह 6 बजे बदलाव किया जा सकता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू कर दिया जाता है। इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना कर दिया जाता है। यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ जाता है।

SMS से जान सकते हैं आज का रेट

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी आसानी से पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखने के बाद 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखने के बाद 1122 नंबर पर भेजकर भाव पता करना आसान होता है।
अगली खबर पढ़ें

UPI Credit Card Link: इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड को मिलेगी यूपीआई पेमेंट की सुविधा, ऐसे कर सकते हैं लिंक

0be1f596f2dd49b2985081c28fd32618 1
Pic Source: Mint
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jun 2022 08:22 PM
bookmark
नई दिल्ली: रिजर्व बैंक (RBI) की बात करें तो डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को बढ़ावा देने को लेकर इस सप्ताह कुछ अहम ऐलान (UPI Credit Card Link) किया जा चुका है। जून की एमपीसी बैठक  के बाद सेंट्रल बैंक ने जानकारी दिया है कि अब क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को यूपीआई से लिंक (UPI Linking) कर पेमेंट करना काफी आसान हो गया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने एमपीसी बैठक के बाद जानकारी दिया है कि यूपीआई प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड की बात करें तो पेमेंट कर पाने की सुविधा ग्राहकों को पहले की तुलना में ज्यादा विकल्प मुहैया होने जा रही है।

शक्तिकांत दास कर चुका है ऐलान

गवर्नर दास ने हालांकि साथ में जानकारी (UPI Credit Card Link) दिया है कि जोड़ा कि यूपीआई से क्रेडिट कार्ड को लिंक करने को लेकर शुरुआत रूपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) से होने जा रही है। चूंकि क्रेडिट कार्ड के बाजार में अभी मास्टरकार्ड (Mastercard) और वीजा (Visa) का दबदबा काफी हद तक बढ़ता दिख रहा है। ऐसे में ज्यादातार यूजर्स की बात करें तो यूपीआई के जरिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा फिलहाल नहीं मिलने जा रही है। अभी यह सुविधा केवल उन लोगों को मिल सकती है, जिनके पास रूपे क्रेडिट कार्ड मौजूद है। आइए हम जान लेते हैं कि अभी कौन-कौन बैंक रूपे क्रेडिट कार्ड प्रोवाइड करने जा रहा है और ये भी कि क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कैसे करने के बाद फायदा ले सकते हैं।

ये बैंक देने वाले हैं रूपे क्रेडिट कार्ड

भारतीय स्टेट बैंक : रूपे क्रेडिट कार्ड ऑफ करने में देखा जाए तो सबसे पहले नाम मौजूद होता रहता है । एसबीआई 'शौर्य एसबीआई रूपे कार्ड और 'शौर्य सेलेक्ट एसबीआई रूपे कार्ड ऑफर होने वाला है। पंजाब नेशनल बैंक: पीएनबी भी दो रूपे क्रेडिट कार्ड ऑफर किया जा रहा है। वे 'पीएनबी रूपे सेलेक्ट कार्ड (PNB RuPay Select Card) और पीएनबी प्लैटिनम रूपे कार्ड मौजूद होने जा रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा: इस सरकारी बैंक की बात करें तो पोर्टफोलियो में देखा जाए तो दो रूपे क्रेडिट कार्ड होते हैं जिनके नाम बैंक ऑफ बड़ौदा ईजी रूपे क्रेडिट कार्ड और बैंक ऑफ बड़ौदा प्रीमियर रूपे क्रेडिट कार्ड रखा जा चुका है आईडीबीआई बैंक : यह बैंक आईडीबीआई विनिंग्स रूपे सेलेक्ट कार्ड ऑफर किया जा रहा है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: यह बैंक यूनियन प्लैटिनम रूपे कार्ड (Union Platinum RuPay Card) और यूनियन सेलेक्ट रूपे कार्ड (Union Select RuPay Card) ऑफर किया जाता है। सारस्वत बैंक (Saraswat Bank): सारस्वत बैंक प्लैटिनम रूपे कार्ड (Saraswat Bank Platinum RuPay Card) दिया गया है। फेडरल बैंक (Federal Bank): फेडरल बैंक रूपे सिग्नेट क्रेडिट कार्ड।

यूपीआई ऐप से ऐसे लिंक कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड

-सबसे पहले यूपीआई पेमेंट ऐप को ओपन करना होता है। -प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होता है। -पेमेंट सेटिंग्स ऑप्शन में जाना होता है। -ऐड क्रेडिट/डेबिट कार्ड ऑप्शन को चुन सकते हैं। -कार्ड नंबर, वैलिड अपटू डेट, सीवीवी, कार्ड होल्डर का नाम आदि भरना होता है। -सारी जानकारियां देने के बाद सेव बटन पर क्लिक करना होता है।