Thursday, 19 December 2024

Innova Hycross: शानदार Innova Hycross होगी Toyota की नई पेशकश, देखें फीचर्स

Innova Hycross:टोयोटा जापानी ऑटो मेकर कंपनी ने हर जगह अपनी बेहतरीन (Innova Hycross) कार की वजह से नाम कमाया है।…

Innova Hycross: शानदार Innova Hycross होगी Toyota की नई पेशकश, देखें फीचर्स

Innova Hycross:टोयोटा जापानी ऑटो मेकर कंपनी ने हर जगह अपनी बेहतरीन (Innova Hycross) कार की वजह से नाम कमाया है। टोयोटा की बात करें तो इसने भारत में SUV, MPV और हैचबैक सेगमेंट में बहुत ही धांसू और शानदार कार को पेश किया है जो लोगों को काफी पसंद आने वाली है। इसके गाड़ियों के लुक फीचर्स या कंफर्ट को देखा जाए तो यह हर मामले में सबसे आगे हो गया है और भारत में इसका अलग ही लेवल का क्रेज होना शुरू हो गया है।

जानकारी के मुताबिक भारत में इनोवा जोकि टोयोटा की शानदार पेशकश (Innova Hycross) है जो काफी शानदार लुक में आती है। इसका लोगों के बीच अलग ही क्रेज है। मौजूदा समय में टोयोटा की लग्जरी MPV INNOVA भारत में बेस्ट सेलिंग मॉडल की सूची में शामिल हो गया है। इसके बाद इनोवा क्रिस्टा बनी हुई है जो कि कंपनी की नई पीढ़ी समझी जा रही है। टोयोटा अब नई INNOVA HYcross को लेकर मार्केट में उतरने जा रही है।

इसके लिए बकायदा कंपनी ने इनोवा HYcross का नाम भी ट्रेडमार्क कराने के बाद कार को पहचान दिया है। जिसके बाद से माना जा रहा है कि भारत में INNOVA HYcross जल्द ही बिकने को लेकर उपलब्ध हो जाएगी। तो आइए जानते हैं इस अपकमिंग कार के बारे में डिटेल देख लेते हैं विस्तार से।

टोयोटा की अपकमिंग INNOVA HYcross को Monocoque प्लैटफॉर्म (TNGA-C) पर तैयार कर दी गई है। इस इनोवा में ज्यादा स्पेस और शानदार इंटीरियर दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें कई खास फीचर्स को भी जोड़ा जा चुका है। अपकमिंग इनोवा हाईक्रॉस का व्हीलबेस 100 मिली मीटर से अधिक होने जा रहा है। वहीं इसके लुक और डिजाइन को देखा जाए तो इसमें कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलने जा रहा है, जो मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से काफी जबरदस्त होने वाला है।

नई इनोवा के लुक और डिजाइन के मामले में यह कंपनी की प्रीमियम कार कोरोला क्रॉस और वेलॉज से काफी हद तक इंस्पायर्ड होने जा रही है। टोयोटा कंपनी इस एमपीवी सेगमेंट की INNOVA HYcross को अन्य कारों की तुलना में देखा जाए तो यूनिक बनाने की तैयारी में जी-जान से लगा हुआ है। इस अपकमिंग इनोवा में फीचर्स बहुत अधिक मात्रा में होने जा रहे हैं। इसके इंटीरियर को भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए कंपनी तेजी से काम करने जा रही है

इनोवा हाईक्रॉस को देखा जाए तो पिछले कुछ महीनों के दौरान टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है । माना जा रहा है कि इनोवा हाईक्रॉस में एडवांस ड्राइविंग सिस्टम दिया जाएगा जो काफी आधुनिक तकनीक पर आधारित है। इसके साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग कनेक्टर की टेक्नोलॉजी समेत बहुत सी खूबियां मिलने जा रही है।

इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने जा रहा है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस को इस साल दिवाली के आसपास लांच किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही है और इसकी शुरुआती कीमत एक्स शोरूम प्राइस ₹20 लाख तक हो सकता है।

 

 

 

Related Post