दिल्ली न्यूज: सिलेंडर के दामों में वृद्धि पर प्रियंका गांधी ने बोला बीजेपी पर हमला

प्रियंका गांधी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Sep 2021 02:48 PM
bookmark

देश में तेजी से बढ़ती महंगाई के बीच बीते दिन एलपीजी सिलेंडर के दामों को 25 रुपये का इजाफा हुआ जिसके बाद राजधानी दिल्ली में 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये हो गई है। वहीं, कामर्शियल सिलेंडर 1693 रुपये में मिल रहा है।

सरकार के इसी फैसले पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में एक बार भी गन्ने के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है जबकि रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं।

उन्होंने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक माह एलपीजी के दाम बढ़ा रही है। वहीं पेट्रोल व डीजल की कीमतों में 60 से 70 बार बढ़ चुकी हैं। इसी विषय पर लिखते हुए उन्होंने हैशटैग महंगे दिन और गन्ने के दाम बढ़ाओ के साथ ट्वीट किया है।

गौरतलब है कांग्रेस नेत्री ने पिछले हफ्ते भी इसी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के राज में दो ही तरह का व्कास हो रहा है। एक तरफ उनके खरबपति मित्रों की आय दोगुनी होती जा रही है तो दूसरी तरफ जनता-जनार्धन के लिए आवश्यक वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि अगर यही विकास है तो इसको अवकाश पर भेजने का वक्त आ गया है।

अगली खबर पढ़ें

भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग का बेस्ट क्वालिटी स्मार्टफोन

WhatsApp Image 2021 09 02 at 10.52.37 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Sep 2021 11:08 AM
bookmark

भारत में सैमसंग लेकर आया है बेस्ट फीचर्स के साथ हाई क्वालिटी का स्मार्ट फोन, जिसमं् हैंग करने की समस्या से आपको छुटकारा मिलेगा। बता दें कि सैमसंग ने A सीरीज गेलेक्सी A52S, 5G रैम के साथ लॉन्च किया है। इसके फीचर्स में इनफिनिटी-ओ-डिस्प्ले, ओआईएस के साथ 64 एमपी क्वाड कैमरा शामिल है।

जानकारी के मुताबिक पानी और धूल का विरोधी फोन 67 रेटिंग की गुणवत्ता के साथ लॉन्च किया गया है। इसका सीधा मतलब आप इस फोन को पानी के अंदर भी चला सकते है यानी पानी और धूल इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। इसमें फोन को शानदार ब्लैक, व्हाइट और वायलेट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

सैमसंग स्मार्टफोन के इस फीचर्स युक्त फोन की कीमत 35,999 रुपए है, इसमें 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 37,499 रुपए है। भारत के सबसे पसंदीदा सैमसंग कंपनी के निदेशक बब्बर ने बताया कि गेलेक्सी के 5 जीबी रैम फीचर्स फोन जल्द लॉन्च हो सकता है। इस मोबाइल की तीन साल की गारंटी निर्धारित की जाएगी।

बता दें कि गैलेक्सी ए52एस 5जी में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट है। हुड के तहत, स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट द्वारा संचालित है। इसके अलावा एड्रेनो 642 एल जीपीयू है इसका फीचर्स 8जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज लेकर आया है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है।

बता दें कि सैमसंग के इस मोबाइल में 4,500 एमएच की बैटरी है। बताया गया कि 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यो 11 ओएस पर चलाया जाता है। इसकी यूआई 3.1 के अलावा 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एमएफसी, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक यूएसवी सीपोर्ट जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं प्रदान करता है।

अगली खबर पढ़ें

शेयर मार्केट में आई भारी गिरावट, सेंसेक्स 57400 और निफ्टी 17100 पर पहुंचा

WhatsApp Image 2021 09 01 at 2.45.38 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:12 AM
bookmark

मुंबई:भारत में शेयर मार्केट में काफी तेज़ी देखने को मिल रही है। शेयर मार्केट में सेंसेक्स 57,763 और 17,185 पर खुल गया। कारोबार के वक्त सेंसेक्स 57,918 और निफ्टी ने 17,225 प्वाइंट आने बाद काफी बढ़त हासिल की। हाई रिकॉर्ड पर पहुंचने के बाद फ्लैट कारोबार चल रहा है। आपको बता दे कि अभी सेंसेक्स 40 अंक कम होकर 57,509 पर और निफ्टी में 20 अंक की कमी आई जिससे 17112 पर निफ्टी कार्य कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयर में से 16 शेयर पर खरीदारी जारी हो गई है। दूसरी ओर 14 शेयर गिरावट होने के बाद कारोबार किए जा रहा है। इसके अलावा एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक में तेज़ी आई जिसके चलते निवेशकों ने इसके शेयर खरीदना शुरू कर दिया है। एक तरफ टाटा स्टील के शेयर में 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।शेयर मार्केट में बीएसई का कारोबार काफी तेज़ी से जारी है। इसमें 3152 शेयर पर कारोबार हो रहा है। आप को बता दे कि 1374 शेयर्स में बढ़त जारी है और 1624 शेयर में गिरावट के बाद ट्रेंड जारी है। बीएसई की कुछ कंपनियों में बढ़त होने के बाद पहले बार 250 करोड़ रूपया पर मार्केट कैप आ गया है। वही मंगलवार के दिन सेंसेक्स में 662 अंक की छलांग और निफ्टी ने 201 अंक की तेज़ी आई थी।