Mumbai News : मुंबई को 26/11 की तरह एक बार फिर दहलाने की धमकी

Mumbai 2 final
File Photo
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Aug 2022 03:45 PM
bookmark
Mumbai : मुंबई। पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल (Traffic Control) को वाट्सएप (whatsapp) पर मैसेज भेजकर मुंबई को एक बार फिर दहलाने की धमकी दी गई है। मैसेज में 26/11 जैसा हमले करने की धमकी दी गई है। मैसेज में कहा गया है कि अगर उसकी लोकेशन (Location) ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर का दिखाएगा और धमाका (Blast) मुंबई में होगा। धमकी में आगे कहा गया है कि छह लोग हैं भारत में, जो इस काम को अंजाम देंगे। जिस नंबर से यह मैसेज किया गया है वह पाकिस्तान का बताया जा रहा है। मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पाकिस्तान के नंबर से मुंबई पुलिस को मिली धमकी में कहा गया है, मुबारक हो मुबई पर हमला होने वाला है। हमने मुंबई को उड़ाने की पूरी तैयारी कर ली है। टाइम कुछ ही बाकी है। हमला कभी भी हो सकता है। 26/11 याद है ना। इस संदेश के मिलने के बाद से ही मुबई पुलिस जांच में जुट गयी है। पुलिस ने इस संदेश की जानकारी खुफिया एजेंसियों को भी दे दी है। पाकिस्तानी आतंकी धमकी सहित शरारती तत्वों, प्रेंक मैसज के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस किसी भी एंगल से इस संदेश को नजरअंदाज नहीं करना चाहती है, क्योंकि अभी दो दिन पहले ही मुंबई के रायगढ़ में हथियारों से लेस एक नाव मिली थी। समुद्र के रास्तों से ही मुंबई में आतंकी अक्सर घुसते हैं। ऐसे में इस धमके भरे संदेश को पुलिस हल्के में नहीं ले रही है।
अगली खबर पढ़ें

UP News : गैंगरेप पीड़िता ने 12 किलोमीटर तक दौड़कर दुष्कर्मियों से बचाई जान

WhatsApp Image 2022 08 19 at 3.52.31 PM 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Aug 2022 09:27 PM
bookmark
Lucknow : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के बस स्टैंड से चार युवकों ने एक गर्भवती महिला को अगवा कर लिया और बंधक बनाकर उसके साथ तीन दिनों तक सामूहिक बलात्कार किया। महिला दो माह की गर्भवती है। वारदात 16 अगस्त की बताई जा रही है। शुक्रवार की सुबह पीड़िता आरोपियों के चंगुल से भागकर फर्रुखाबाद के राजेपुर के बहादुरपुर गांव पहुंची और ग्रामीणों को आपबीती बताई। इसके बाद गांव वालों ने राजेपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता को लेकर हरदोई के मुर्चा कटरी गांव पहुंची, जहां विवाहिता को बंधक बनाकर रखा गया था। पीड़ित महिला ने बताया कि मेरी ससुराल सहारनपुर में है और मायका बरेली में है। 16 अगस्त को सहारनपुर जाने के लिए वह बरेली से बस से पकड़ी और फर्रुखाबाद पहुंची। यहां से सहारनपुर जाने के लिए बस स्टैंड पर दूसरी बस का इंतजार करने लगी। शाम करीब 6 बजे कुछ युवक आए और बिल्कुल सटकर खड़े हो गए। फिर पता नहीं क्या हुआ। जब मेरी आंख खुली तो मैंने खुद को एक बंद कमरे में पाया। उसमें एक तरफ भूसा रखा हुआ था, दूसरी तरफ खाली जगह मुझे बैठाया गया था। कमरे में अंदर से ताला लगा हुआ था। मेरे सामने चार लोग बैठे हुए थे। मेरे बोलते ही चारो मुझसे बदसलूकी करने लगे। मैंने युवकों से कहा कि मेरा सामान ले लिया है, तो कोई बात नहीं। लेकिन मुझे जाने दो। मेरे पेट में दो महीने का बच्चा है। मुझे परेशान मत करो। इसके बाद काफी देर तक मैं गिड़गिड़ाती रही कि मुझे जाने दो। चारों ने धमकी दी कि यहां से अगर उठी तो जान से मार देंगे। इसके बाद एक युवक ने मुझे पकड़ लिया और बारी-बारी मेरे साथ गंदा काम किया। मैं बेहोश हो गई। उसके बाद जब मुझे होश आया तो अगले दिन सुबह हो चुकी थी। कमरे में ताला पड़ा हुआ था, मैं चिल्लाई तो फिर से सभी आरोपियों ने मुझे धमकाया और चुप करा दिया। पीड़िता ने बताया कि चारों युवक लगातार मेरी इज्जत लूटते रहे और मैं छोड़ने की मिन्नतें करती रही। लेकिन वे नहीं मानें, मैं भूखी-प्यासी पड़ी रही, अब बाहर निकल पाने की उम्मीद टूट चुकी थी। महिला के मुताबिक तीन दिन बीत चुके थे। आज चौथा दिन था और सभी आरोपी सो रहे थे, लेकिन कमरे का ताला खुला पड़ा था। दबे पांव दरवाजा खोलकर बाहर निकली और गांव की तरफ दौड़ लगा दी। उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। करीब 12 किमी दौड़कर एक गांव में पहुंची और गांव वालों को अपने साथ हुए घटना के बारे में बताया। गांव वालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस को पूरी आपबीती बताई। बहादुरपुर गांव के लोगों ने बताया कि पीड़िता जब आई तो बदहवास हालत में थी। उसे कुछ भी सही तरीके से याद नहीं था। काफी डरी हुई थी। पीड़िता की बात सुनने के बाद राजेपुर पुलिस को सूचना दी। राजेपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम गांव पहुंचे और पीड़िता से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस पीड़िता को लेकर हरदोई के मुर्चा कटरी गांव के उस घर में पहुंची, जहां पीड़िता ने बंधक बनाये जाने की बात बताई थी। मौके पर एक महिला मिली। पूछताछ करने पर महिला ने पुलिस को बताया कि लड़की की चाची, फूफा और बुआ ने 80 हजार लेकर उसे यहां पर चार दिन पहले छोड़ गए थे। पुलिस गैंगरेप के साथ पीड़िता को बेचे जाने के एंगल से भी जांच करने में जुट गई है। फर्रुखाबाद के एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि महिला ने बंधक बनाकर रेप का आरोप लगाया है। शुरुआती पड़ताल में उसकी बुआ, फूफा व चाची द्वारा उसे बेचे जाने की बात सामने आ रही है। पीड़िता का मेडिकल कराया जाएगा। घटनास्थल पर मिली महिला से भी पूछताछ की जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

Delhi NCR Crime News : युवाओं की जिंदगी में जहर घोल रही है विषकन्या

WhatsApp Image 2022 08 19 at 2.55.34 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:13 AM
bookmark
Noida : नोएडा। आपने सड़क किनारे अक्सर एक बोर्ड देखा होगा, जिस पर लिखा होता है- सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। जिंदगी की भागमभाग में हर कोई ‘आराम’ और ‘अपनापन’ की चाहत रखता है। लेकिन, आराम के बीच ‘विषकन्या’ की एंट्री हो जाए तो जिंदगी में जहर घुलना तय हो जाता है। ऐसा की कुछ इन दिनों नोएडा में हो रहा है। इस पर आसानी से यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच आजकल शहर की सड़कों पर नुमाया है। नोएडा समेत एनसीआर में एक ऐसी ही विषकन्या घूम रही है, जिसके एक-दो नहीं, पूरे पांच पति हैं। विषकन्या ने शादी करके युवकों को बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर उनका सब कुछ लूटकर बर्बाद करने का गिरोह चला रखा है। पुलिस इस गिरोह के सारे कारनामे को जानती है। नोएडा के ही एक थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है, फिर भी कार्रवाई नहीं करती है। आरोप है कि पुलिस भी विषकन्या के ‘दहेज से माल’ खा रही है। लव, सेक्स और धोखे की आपने बहुत सी कहानियां सुनी और पढ़ी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी हकीकत से रूबरू करा रहे हैं, जिसे पढ़कर आप दंग रह जाएंगे। नोएडा में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर खुद को हनीट्रैप में फंसाकर जबरन शादी करवाने का आरोप लगाया है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने पहले उसे झूठे प्यार के जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में जेल भिजवाने की धमकी देकर उसे शादी करने पर मजबूर कर दिया। शादी के कुछ समय बाद पता चला कि उसकी पत्नी अपने परिजनों के साथ मिलकर नए नए लोगों को प्यार के जाल में फंसाकर उनसे शारीरिक संबंध बनाती है और उन्हें जेल भिजवाने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूलती है। शादी के बाद महिला की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़ित पति ने थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज कराकर न्यायालय से न्याय की गुहार लगाई है। मूल रूप से बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले दीपक कुमार ने बताया कि वह सेक्टर-41 में रहता था। वर्ष 2020 में हेपेन डेटिंग ऐप के जरिए उसकी बातचीत रंजना (काल्पनिक नाम) से हुई। यह बातचीत थोड़े ही दिनों में प्रगाढ़ हो गयी। बातचीत के दौरान रंजना ने उसे दिसंबर 2020 में मुलाकात के लिए दिल्ली के ओखला फेस वन बुलाया। इसके बाद अक्सर दोनों की मुलाकातें होने लगीं। मुलाकातों के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और रंजना व उसके बीच सहमति से शारीरिक संबंध बन गए। शारीरिक संबंध बनाने के बाद रंजना ने उस पर शादी करने का दबाव डालना शुरू कर दिया। दीपक के मुताबिक जब उसने शादी से इनकार किया तो रंजना उसे बलात्कार के मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देकर पैसे ऐंठने लगी। कुछ दिन बाद पैसे न मिलने पर रंजना ने कॉल कर पुलिस बुला ली, जिसके बाद उसे थाना सेक्टर-49 ले जाया गया। दीपक के मुताबिक थाने में उस पर पुलिस द्वारा रंजना से शादी करने का दबाव बनाया गया। दवाब के बाद उसने परिजनों को बिना बताए 16 अगस्त 2021 में गाजियाबाद के बजरिया रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में रंजना से शादी कर ली। शादी के बाद दोनों साथ-साथ रहने लगे। दीपक का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही घर पर रंजना से मिलने रोजाना नए-नए लड़के आने शुरू हो गए। इस बात का जब उसने विरोध किया तो दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। इस दौरान उसे पता चला कि रंजना पहले से ही शादीशुदा है और उसके तलाक का मुकदमा दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रहा है। जब उसने मामले की तह तक जाने का प्रयास किया तो उसके पांव तले से जमीन खिसक गई। दीपक कुमार ने बताया कि रंजना ने सबसे पहले बिहार के रहने वाले प्रीतम शर्मा को वर्ष 2015 में अपने प्रेम जाल में फंसाया और उससे पैसे ऐंठती रही। पैसे न मिलने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया, जिसमें उसने मंदिर में शादी करने की बात स्वीकार की है। इसके बाद रंजना ने वर्ष 2016 में दिल्ली मेट्रो में कार्यरत अंकित मिश्रा को अपना शिकार बनाते हुए उसके साथ आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसके खिलाफ थाना सेक्टर-58 में बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा दिया। दीपक का आरोप है कि इस मुकदमे में रंजना ने पैसे लेकर अंकित मिश्रा के पक्ष में बयान दे दिया, जिससे यह मामला समाप्त हो गया। दीपक कुमार का आरोप है कि उसकी पत्नी रंजना उसके पिता, माता व चाचा, चाची व उसके भाई ने मिलकर रितिक, सूरज उर्फ डेविड के खिलाफ भी वर्ष-2017 में थाना सेक्टर-20 में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। इसके पश्चात रंजना ने दिल्ली के जैतपुर निवासी अभिषेक कुमार को अपने प्रेम जाल में फंसाया। पैसे न मिलने पर रंजना ने अभिषेक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करा दिया। दीपक ने बताया कि उसकी पत्नी ने पूर्व में पांच शादी की है, जिनमें से किसी से भी तलाक नहीं लिया है। पहले पति के जीवित होते हुए भी बिना तलाक लिए दूसरी शादी की है। इस बात का जब उसने विरोध किया तो उसकी पत्नी ने उसे भी बलात्कार व आत्महत्या के लिए उकसाने के झूठे मुकदमे में फंसाने का भय दिखाकर उससे पैसों की मांग शुरू कर दी, जिस पर उसने रंजना से दूरी बना ली। रंजना द्वारा लगातार बलात्कार व आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दिए जाने पर उसने नवंबर 2021 में उसके खिलाफ थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज करा दिया था। इस मामले में अब तक तीन इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (आईओ) बदल चुके हैं, लेकिन न्यायालय में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है। दीपक के मुताबिक रंजना डेटिंग ऐप के जरिए नए नए लोगों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर मिलने के लिए बुलाती है। मुलाकात के दौरान उनसे शारीरिक संबंध बनाने के बाद उन पर शादी का दबाव बनाती है। शादी से इंकार करने पर उन्हें बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर वसूली करती है। रंजना के चंगुल में फंसा व्यक्ति अगर पैसे नहीं देता है तो उसके खिलाफ बलात्कार व अन्य धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भिजवा दिया जाता है। कुछ समय बाद आरोपी पक्ष से पैसे लेकर गवाही बदल दी जाती है। दीपक के मुताबिक उसे पुलिस से भी कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। आरोप है कि रंजना की इस शादी वाले मायाजाल से जो ‘दहेज रूपी माल’ प्राप्त होता है, उसका कुछ हिस्सा वह पुलिस वालों को भी ‘खिलाती है। अब भला दहेज का माल खाकर उसके विरुद्ध कौन कार्रवाई करेगा? लेकिन, आपकी सावधानी ही आपका बचाव है। ऐसी ‘विषकन्याओं’ से सावधान रहें।