Noida News : ई-नीमाली के जरिये होगा भूखंडों का आबंटन
Noida News: State's first structural audit policy implemented
भारत
चेतना मंच
07 Oct 2022 08:19 PM
Noida News : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण ने नर्सरी, सेकेंडरी स्कूल तथा नर्सिंग होम की आवासीय भूखंड योजना निकाली है। करीब 19 भूखंडों का आबंटन ई-नीलामी की जरिए होगा। इससे लिए आवेदन कर्ता को property.etender.sbi पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही 23 अक्टूबर तक नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रोसेसिंग चार्ज जमा करना होगा।
नोएडा प्राधिकरण की ये स्कीम 28 अक्टूबर तक रहेगी। इसके तहत सेक्टर-75 में नर्सिंग होम के लिए एक , नर्सरी स्कूल के लिए एक और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए एक प्लाट निकाला गया है। जिसके लिए आवेदन किया जा सकते है।
प्राधिकरण ने बताया कि नर्सिंग होम के लिए 1010 वर्गमीटर , नर्सरी स्कूल की 1300 वर्गमीटर और सीनियर सेकेंडरी के लिए 12 हजार 300 वर्गमीटर का प्लॉट है। आवंटन के समय 40 प्रतिशत पैसा जमा करना होगा। इसके बाद किस्तों में पैसा जमा करना होगा। नियमता पांच साल में भूखंड पर निर्माण कराकर उसका संचालन करना होगा।
इससे पहले नोएडा के कॉमर्शियल स्कीम के तहत सेक्टर-61 में महज 10.32 वर्गमीटर का एक प्लाट 1 करोड़ 63 लाख 58 हजार रुपए में बिका। जबकि इसका बेस प्राइज मात्र 12 लाख 58 हजार रुपए था। इसके अलावा सेक्टर-15ए की एक परिसंपत्ति का बेस प्राइज 1 करोड़ 8 लाख 52 हजार से 54 लाख की बढ़त के साथ बिका था। प्राधिकरण ने बताया कि रि नीलामी में सेक्टर-15ए, 53 और फेज-2 की एक एक संपत्ति , सेक्टर-47 में तीन , सेक्टर-61 की 13 परिसंपत्तियों की निलामी की गई। इसमें न्यूतम मूल्य 50 हजार रुपए से लेकर अधिकतम मूल्य 33.50 लाख का था। इन सभी की निलामी से प्राधिकरण को करीब 8.63 करोड़ रुपए का राजस्व मिला।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
07 Oct 2022 08:19 PM
Noida News : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण ने नर्सरी, सेकेंडरी स्कूल तथा नर्सिंग होम की आवासीय भूखंड योजना निकाली है। करीब 19 भूखंडों का आबंटन ई-नीलामी की जरिए होगा। इससे लिए आवेदन कर्ता को property.etender.sbi पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही 23 अक्टूबर तक नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रोसेसिंग चार्ज जमा करना होगा।
नोएडा प्राधिकरण की ये स्कीम 28 अक्टूबर तक रहेगी। इसके तहत सेक्टर-75 में नर्सिंग होम के लिए एक , नर्सरी स्कूल के लिए एक और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए एक प्लाट निकाला गया है। जिसके लिए आवेदन किया जा सकते है।
प्राधिकरण ने बताया कि नर्सिंग होम के लिए 1010 वर्गमीटर , नर्सरी स्कूल की 1300 वर्गमीटर और सीनियर सेकेंडरी के लिए 12 हजार 300 वर्गमीटर का प्लॉट है। आवंटन के समय 40 प्रतिशत पैसा जमा करना होगा। इसके बाद किस्तों में पैसा जमा करना होगा। नियमता पांच साल में भूखंड पर निर्माण कराकर उसका संचालन करना होगा।
इससे पहले नोएडा के कॉमर्शियल स्कीम के तहत सेक्टर-61 में महज 10.32 वर्गमीटर का एक प्लाट 1 करोड़ 63 लाख 58 हजार रुपए में बिका। जबकि इसका बेस प्राइज मात्र 12 लाख 58 हजार रुपए था। इसके अलावा सेक्टर-15ए की एक परिसंपत्ति का बेस प्राइज 1 करोड़ 8 लाख 52 हजार से 54 लाख की बढ़त के साथ बिका था। प्राधिकरण ने बताया कि रि नीलामी में सेक्टर-15ए, 53 और फेज-2 की एक एक संपत्ति , सेक्टर-47 में तीन , सेक्टर-61 की 13 परिसंपत्तियों की निलामी की गई। इसमें न्यूतम मूल्य 50 हजार रुपए से लेकर अधिकतम मूल्य 33.50 लाख का था। इन सभी की निलामी से प्राधिकरण को करीब 8.63 करोड़ रुपए का राजस्व मिला।
Noida News : ई-नीमाली के जरिये होगा भूखंडों का आबंटन
Noida News: State's first structural audit policy implemented
भारत
चेतना मंच
07 Oct 2022 08:19 PM
Noida News : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण ने नर्सरी, सेकेंडरी स्कूल तथा नर्सिंग होम की आवासीय भूखंड योजना निकाली है। करीब 19 भूखंडों का आबंटन ई-नीलामी की जरिए होगा। इससे लिए आवेदन कर्ता को property.etender.sbi पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही 23 अक्टूबर तक नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रोसेसिंग चार्ज जमा करना होगा।
नोएडा प्राधिकरण की ये स्कीम 28 अक्टूबर तक रहेगी। इसके तहत सेक्टर-75 में नर्सिंग होम के लिए एक , नर्सरी स्कूल के लिए एक और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए एक प्लाट निकाला गया है। जिसके लिए आवेदन किया जा सकते है।
प्राधिकरण ने बताया कि नर्सिंग होम के लिए 1010 वर्गमीटर , नर्सरी स्कूल की 1300 वर्गमीटर और सीनियर सेकेंडरी के लिए 12 हजार 300 वर्गमीटर का प्लॉट है। आवंटन के समय 40 प्रतिशत पैसा जमा करना होगा। इसके बाद किस्तों में पैसा जमा करना होगा। नियमता पांच साल में भूखंड पर निर्माण कराकर उसका संचालन करना होगा।
इससे पहले नोएडा के कॉमर्शियल स्कीम के तहत सेक्टर-61 में महज 10.32 वर्गमीटर का एक प्लाट 1 करोड़ 63 लाख 58 हजार रुपए में बिका। जबकि इसका बेस प्राइज मात्र 12 लाख 58 हजार रुपए था। इसके अलावा सेक्टर-15ए की एक परिसंपत्ति का बेस प्राइज 1 करोड़ 8 लाख 52 हजार से 54 लाख की बढ़त के साथ बिका था। प्राधिकरण ने बताया कि रि नीलामी में सेक्टर-15ए, 53 और फेज-2 की एक एक संपत्ति , सेक्टर-47 में तीन , सेक्टर-61 की 13 परिसंपत्तियों की निलामी की गई। इसमें न्यूतम मूल्य 50 हजार रुपए से लेकर अधिकतम मूल्य 33.50 लाख का था। इन सभी की निलामी से प्राधिकरण को करीब 8.63 करोड़ रुपए का राजस्व मिला।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
07 Oct 2022 08:19 PM
Noida News : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण ने नर्सरी, सेकेंडरी स्कूल तथा नर्सिंग होम की आवासीय भूखंड योजना निकाली है। करीब 19 भूखंडों का आबंटन ई-नीलामी की जरिए होगा। इससे लिए आवेदन कर्ता को property.etender.sbi पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही 23 अक्टूबर तक नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रोसेसिंग चार्ज जमा करना होगा।
नोएडा प्राधिकरण की ये स्कीम 28 अक्टूबर तक रहेगी। इसके तहत सेक्टर-75 में नर्सिंग होम के लिए एक , नर्सरी स्कूल के लिए एक और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए एक प्लाट निकाला गया है। जिसके लिए आवेदन किया जा सकते है।
प्राधिकरण ने बताया कि नर्सिंग होम के लिए 1010 वर्गमीटर , नर्सरी स्कूल की 1300 वर्गमीटर और सीनियर सेकेंडरी के लिए 12 हजार 300 वर्गमीटर का प्लॉट है। आवंटन के समय 40 प्रतिशत पैसा जमा करना होगा। इसके बाद किस्तों में पैसा जमा करना होगा। नियमता पांच साल में भूखंड पर निर्माण कराकर उसका संचालन करना होगा।
इससे पहले नोएडा के कॉमर्शियल स्कीम के तहत सेक्टर-61 में महज 10.32 वर्गमीटर का एक प्लाट 1 करोड़ 63 लाख 58 हजार रुपए में बिका। जबकि इसका बेस प्राइज मात्र 12 लाख 58 हजार रुपए था। इसके अलावा सेक्टर-15ए की एक परिसंपत्ति का बेस प्राइज 1 करोड़ 8 लाख 52 हजार से 54 लाख की बढ़त के साथ बिका था। प्राधिकरण ने बताया कि रि नीलामी में सेक्टर-15ए, 53 और फेज-2 की एक एक संपत्ति , सेक्टर-47 में तीन , सेक्टर-61 की 13 परिसंपत्तियों की निलामी की गई। इसमें न्यूतम मूल्य 50 हजार रुपए से लेकर अधिकतम मूल्य 33.50 लाख का था। इन सभी की निलामी से प्राधिकरण को करीब 8.63 करोड़ रुपए का राजस्व मिला।
Noida News : ईमानदारी से काम करने पर भगवान राम भी मदद करते हैं: अग्रवाल
Sec 46 Ramlila
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 03:53 AM
Noida News : नोएडा । सेक्टर-46 में सम्पन्न हुई राम लखन धार्मिक लीला कमेटी के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने कहा है कि राम का काम ईमानदारी से किया जाए तो भगवान राम भी स्वयं उसमें मदद करते हैं। श्री अग्रवाल ने रामलीला के सफल आयोजन में सहयोग के लिए शहरवासियों का आभार व्यक्त किया है।
Noida News :
शहरवासियों को लिखे अपने धन्यवाद संदेश में श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल लिखते हैं कि सेक्टर-46 में रामलीला सम्पन्न हुई रामलीला में शुभारंभ के पहले दिन बारिश के जोरदार तरीके से बरसने पर हम सभी साथी बहुत परेशान थे कि रामलीला का मंचन कैसे होगा? लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने सभी की लाज बचाई और बारिश बंद हो गई। दशहरा महोत्सव वाले दिन भी बारिश के पूरे आसार बन गए लेकिन भगवान ने लाज बचाई और श्री रामलीला महोत्सव 2022 का विधिवत समापन हुआ। यह है भगवान राम की शक्ति। जब हम भगवान राम का काम पूरी ईमानदारी से करते हैं तो भगवान उसे सफल बनाने में सहयोग करते हैं।
वे आगे लिखते हैं कि कोई भी आयोजन बिना साथियों के नहीं हो सकता। मैं अपनी टीम की ओर से सबसे पहले धन्यवाद करना चाहूंगा नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक अधिकारियों का, दमकल विभाग, एलआईयू विभाग, यातायात विभाग, पुलिस विभाग का जिन्होंने रामलीला आयोजन के लिए सभी अनुमति समय पूर्वक दी। मैं धन्यवाद करना चाहूंगा पत्रकार बंधुओं का जिन्होंने श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी के मंचन को अपने अखबार में स्थान दिया। मैं धन्यवाद करना चाहूंगा एसीपी रजनीश वर्मा, थाना प्रभारी राजीव बालियान, चौकी इंचार्ज सोनवीर भाई का उन्होंने पुलिस बल व सीआरपी बल के सहयोग से मेले की सुरक्षा की। मैं धन्यवाद करना चाहूंगा अपने सिक्योरिटी इंचार्ज पुरुषोत्तम वशिष्ट का और टैंट वाले अनिल गर्ग का, जिन्होंने टेंट की पूरी व्यवस्था की, मैं धन्यवाद करना चाहूंगा पंडित स्वामी का जिन्होंने रामलीला मंचन का सुंदर प्रदर्शन किया, मैं धन्यवाद करना चाहूंगा बुलंदशहर से आए हुए हमारे छोटे भाई प्रदीप अग्रवाल का जिन्होंने मेले में सभी को चाट खिलाई ,मैं धन्यवाद करना चाहता हूं नरेंद्र कुमार का जिन्होंने पूरे मेले की व्यवस्था संभाली और फोटोग्राफर संदीप चोपड़ा का जिन्होंने सभी भाइयों की वीडियो और फोटोग्राफर की।
श्री अग्रवाल आगे लिखते हैं कि धन्यवाद करना चाहूंगा अपनी टीम में सबसे पहले मनोज अग्रवाल चेयरमैन प्रियागोल्ड, वाइस चेयरमैन कुमारी पूनम सिंह व राजेंद्र जैन, महासचिव विकास बंसल, कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता, मुख्य यजमान व मीडिया प्रभारी संजय गोयल, मुख्य संरक्षक आलोक गुप्ता, स्वागत अध्यक्ष रामवीर यादव, सह कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, मुख्य सलाहकार सुभाष चंद्र शर्मा, संदीप अग्रवाल, बलराज गोयल, अशोक गोयल, गिरिराज अग्रवाल, आरडब्लूए सेक्टर-46 अध्यक्ष वीके राणा व पूरी टीम का, अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता व पूरी कार्यकारिणी का, मुकेश गुप्ता, राकेश अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, राहुल गुप्ता, रामअवतार, शरद कुमार सिन्हा, गौरव मित्तल, सीए राजीव जैन, प्रदीप कुमार अग्रवाल, भागीरथ अग्रवाल, ईशान गोयल,कुलदीप कटिहार, महेश, राजेश बंसल, कमल, अमित जैन, दीपक गौतम, भूपेंद्र मित्तल, केशव गंगल, देवेंद्र गंगल, सतवीर सिंह, वीरेंद्र, पवन अग्रवाल, अपने पिताजी महेश चंद्र अग्रवाल, धर्म पत्नी वंदना अग्रवाल, अपने बच्चों दिपांशु, हर्षित व वेदांत जिन्होंने मुझको रामलीला कार्य करने की प्रेरणा दी। सधन्यवाद देना चाहूंगा सभी मुख्य अतिथियों का, सभी अति विशिष्ट अतिथियों का,सभी विशिष्ट अतिथियों का और विशेष रूप से सभी दर्शको का। कोई भी आयोजन बिना दर्शकों के सफल नहीं हो सकता, किसी भी सामाजिक कार्य की सफलता में दर्शकों का सबसे अधिक सहयोग होता है।
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 03:53 AM
Noida News : नोएडा । सेक्टर-46 में सम्पन्न हुई राम लखन धार्मिक लीला कमेटी के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने कहा है कि राम का काम ईमानदारी से किया जाए तो भगवान राम भी स्वयं उसमें मदद करते हैं। श्री अग्रवाल ने रामलीला के सफल आयोजन में सहयोग के लिए शहरवासियों का आभार व्यक्त किया है।
Noida News :
शहरवासियों को लिखे अपने धन्यवाद संदेश में श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल लिखते हैं कि सेक्टर-46 में रामलीला सम्पन्न हुई रामलीला में शुभारंभ के पहले दिन बारिश के जोरदार तरीके से बरसने पर हम सभी साथी बहुत परेशान थे कि रामलीला का मंचन कैसे होगा? लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने सभी की लाज बचाई और बारिश बंद हो गई। दशहरा महोत्सव वाले दिन भी बारिश के पूरे आसार बन गए लेकिन भगवान ने लाज बचाई और श्री रामलीला महोत्सव 2022 का विधिवत समापन हुआ। यह है भगवान राम की शक्ति। जब हम भगवान राम का काम पूरी ईमानदारी से करते हैं तो भगवान उसे सफल बनाने में सहयोग करते हैं।
वे आगे लिखते हैं कि कोई भी आयोजन बिना साथियों के नहीं हो सकता। मैं अपनी टीम की ओर से सबसे पहले धन्यवाद करना चाहूंगा नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक अधिकारियों का, दमकल विभाग, एलआईयू विभाग, यातायात विभाग, पुलिस विभाग का जिन्होंने रामलीला आयोजन के लिए सभी अनुमति समय पूर्वक दी। मैं धन्यवाद करना चाहूंगा पत्रकार बंधुओं का जिन्होंने श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी के मंचन को अपने अखबार में स्थान दिया। मैं धन्यवाद करना चाहूंगा एसीपी रजनीश वर्मा, थाना प्रभारी राजीव बालियान, चौकी इंचार्ज सोनवीर भाई का उन्होंने पुलिस बल व सीआरपी बल के सहयोग से मेले की सुरक्षा की। मैं धन्यवाद करना चाहूंगा अपने सिक्योरिटी इंचार्ज पुरुषोत्तम वशिष्ट का और टैंट वाले अनिल गर्ग का, जिन्होंने टेंट की पूरी व्यवस्था की, मैं धन्यवाद करना चाहूंगा पंडित स्वामी का जिन्होंने रामलीला मंचन का सुंदर प्रदर्शन किया, मैं धन्यवाद करना चाहूंगा बुलंदशहर से आए हुए हमारे छोटे भाई प्रदीप अग्रवाल का जिन्होंने मेले में सभी को चाट खिलाई ,मैं धन्यवाद करना चाहता हूं नरेंद्र कुमार का जिन्होंने पूरे मेले की व्यवस्था संभाली और फोटोग्राफर संदीप चोपड़ा का जिन्होंने सभी भाइयों की वीडियो और फोटोग्राफर की।
श्री अग्रवाल आगे लिखते हैं कि धन्यवाद करना चाहूंगा अपनी टीम में सबसे पहले मनोज अग्रवाल चेयरमैन प्रियागोल्ड, वाइस चेयरमैन कुमारी पूनम सिंह व राजेंद्र जैन, महासचिव विकास बंसल, कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता, मुख्य यजमान व मीडिया प्रभारी संजय गोयल, मुख्य संरक्षक आलोक गुप्ता, स्वागत अध्यक्ष रामवीर यादव, सह कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, मुख्य सलाहकार सुभाष चंद्र शर्मा, संदीप अग्रवाल, बलराज गोयल, अशोक गोयल, गिरिराज अग्रवाल, आरडब्लूए सेक्टर-46 अध्यक्ष वीके राणा व पूरी टीम का, अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता व पूरी कार्यकारिणी का, मुकेश गुप्ता, राकेश अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, राहुल गुप्ता, रामअवतार, शरद कुमार सिन्हा, गौरव मित्तल, सीए राजीव जैन, प्रदीप कुमार अग्रवाल, भागीरथ अग्रवाल, ईशान गोयल,कुलदीप कटिहार, महेश, राजेश बंसल, कमल, अमित जैन, दीपक गौतम, भूपेंद्र मित्तल, केशव गंगल, देवेंद्र गंगल, सतवीर सिंह, वीरेंद्र, पवन अग्रवाल, अपने पिताजी महेश चंद्र अग्रवाल, धर्म पत्नी वंदना अग्रवाल, अपने बच्चों दिपांशु, हर्षित व वेदांत जिन्होंने मुझको रामलीला कार्य करने की प्रेरणा दी। सधन्यवाद देना चाहूंगा सभी मुख्य अतिथियों का, सभी अति विशिष्ट अतिथियों का,सभी विशिष्ट अतिथियों का और विशेष रूप से सभी दर्शको का। कोई भी आयोजन बिना दर्शकों के सफल नहीं हो सकता, किसी भी सामाजिक कार्य की सफलता में दर्शकों का सबसे अधिक सहयोग होता है।