अमाल-शेहबाज के भद्दे कमेंट्स से भड़के रोहन, अशनूर कौर के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट!

रोहन मेहरा का गुस्सा फूटा
रोहन मेहरा ने एक्स (ट्विटर) पर अमाल और शेहबाज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा– "मेरा खून उबल रहा है जब लोग मेरी बहन अशनूर कौर के बारे में गलत बातें कर रहे हैं। वह सेंसिबल हैं, अच्छे दिल की हैं और सबका सम्मान करती हैं, लेकिन ये लोग उस रिस्पेक्ट को डिजर्व नहीं करते। यह गेम शो है, तो अशनूर उठो और इन्हें कनफ्रंट करो और उन्हें उनकी जगह दिखाओ। काश मैं अंदर तुम्हारे साथ होता।"रोहन के इस इमोशनल पोस्ट पर फैन्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कई लोग रोहन के सपोर्ट में खड़े नजर आए और कहा कि अशनूर के खिलाफ कैरेक्टर एसेसिनेशन बिल्कुल गलत है।My blood boils seeing people talk about my sister @ashnoorkaur03 .She’s so sensible, kind-hearted and respectful to everyone but they don’t deserve that respect. This is a game show, so Ashnoor-buckle up, confront them & show them their place. I truly wish I was there with you🤍 pic.twitter.com/fxBbNDFnnf
— Rohan Mehra (@rohan4747) September 23, 2025
नेहल और फरहाना ने भी उठाई उंगली
शो में सिर्फ अमाल और शेहबाज ही नहीं, बल्कि सीक्रेट रूम में मौजूद नेहल ने भी अशनूर को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि “अशनूर अभिषेक की वाइफ बनने की कोशिश कर रही हैं, इसलिए उन्हें घर से बाहर कर देना चाहिए।” वहीं कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट ने भी अभिषेक को अशनूर के साथ उनकी बॉन्डिंग को लेकर डांटा।सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
इस पूरे मामले के बाद बिग बॉस 19 सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। कई फैन्स का मानना है कि अशनूर को अपना गेम मजबूती से खेलना चाहिए और घरवालों की बातें नजरअंदाज करनी चाहिए, वहीं कुछ लोग चाहते हैं कि शो में रोहन मेहरा गेस्ट बनकर जाएं और कंटेस्टेंट्स को कड़ा जवाब दें। ऑनलाइन मिलेगी मशहूर गायक जुबिन गर्ग की अस्थियां, सरकार ने बनाया अनोखा प्लान!रोहन मेहरा का गुस्सा फूटा
रोहन मेहरा ने एक्स (ट्विटर) पर अमाल और शेहबाज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा– "मेरा खून उबल रहा है जब लोग मेरी बहन अशनूर कौर के बारे में गलत बातें कर रहे हैं। वह सेंसिबल हैं, अच्छे दिल की हैं और सबका सम्मान करती हैं, लेकिन ये लोग उस रिस्पेक्ट को डिजर्व नहीं करते। यह गेम शो है, तो अशनूर उठो और इन्हें कनफ्रंट करो और उन्हें उनकी जगह दिखाओ। काश मैं अंदर तुम्हारे साथ होता।"रोहन के इस इमोशनल पोस्ट पर फैन्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कई लोग रोहन के सपोर्ट में खड़े नजर आए और कहा कि अशनूर के खिलाफ कैरेक्टर एसेसिनेशन बिल्कुल गलत है।My blood boils seeing people talk about my sister @ashnoorkaur03 .She’s so sensible, kind-hearted and respectful to everyone but they don’t deserve that respect. This is a game show, so Ashnoor-buckle up, confront them & show them their place. I truly wish I was there with you🤍 pic.twitter.com/fxBbNDFnnf
— Rohan Mehra (@rohan4747) September 23, 2025







