अमाल-शेहबाज के भद्दे कमेंट्स से भड़के रोहन, अशनूर कौर के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट!

अमाल-शेहबाज के भद्दे कमेंट्स से भड़के रोहन, अशनूर कौर के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Sep 2025 02:16 PM
bookmark
टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों जमकर सुर्खियों में बना हुआ है। शो में एक्ट्रेस अशनूर कौर और एक्टर अभिषेक बजाज की बॉन्डिंग को लेकर घरवालों के बीच खूब चर्चाएं हो रही हैं। हाल ही में शो के दो कंटेस्टेंट्स अमाल मलिक और शेहबाज बडेशा ने अशनूर पर भद्दे कमेंट्स कर दिए। इन बातों ने न सिर्फ फैंस बल्कि अशनूर के ऑनस्क्रीन भाई और एक्टर रोहन मेहरा को भी गुस्से से भर दिया।

रोहन मेहरा का गुस्सा फूटा

रोहन मेहरा ने एक्स (ट्विटर) पर अमाल और शेहबाज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा– "मेरा खून उबल रहा है जब लोग मेरी बहन अशनूर कौर के बारे में गलत बातें कर रहे हैं। वह सेंसिबल हैं, अच्छे दिल की हैं और सबका सम्मान करती हैं, लेकिन ये लोग उस रिस्पेक्ट को डिजर्व नहीं करते। यह गेम शो है, तो अशनूर उठो और इन्हें कनफ्रंट करो और उन्हें उनकी जगह दिखाओ। काश मैं अंदर तुम्हारे साथ होता।" रोहन के इस इमोशनल पोस्ट पर फैन्स भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कई लोग रोहन के सपोर्ट में खड़े नजर आए और कहा कि अशनूर के खिलाफ कैरेक्टर एसेसिनेशन बिल्कुल गलत है।

नेहल और फरहाना ने भी उठाई उंगली

शो में सिर्फ अमाल और शेहबाज ही नहीं, बल्कि सीक्रेट रूम में मौजूद नेहल ने भी अशनूर को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि “अशनूर अभिषेक की वाइफ बनने की कोशिश कर रही हैं, इसलिए उन्हें घर से बाहर कर देना चाहिए।” वहीं कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट ने भी अभिषेक को अशनूर के साथ उनकी बॉन्डिंग को लेकर डांटा।

सोशल मीडिया पर चर्चा तेज

इस पूरे मामले के बाद बिग बॉस 19 सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। कई फैन्स का मानना है कि अशनूर को अपना गेम मजबूती से खेलना चाहिए और घरवालों की बातें नजरअंदाज करनी चाहिए, वहीं कुछ लोग चाहते हैं कि शो में रोहन मेहरा गेस्ट बनकर जाएं और कंटेस्टेंट्स को कड़ा जवाब दें। ऑनलाइन मिलेगी मशहूर गायक जुबिन गर्ग की अस्थियां, सरकार ने बनाया अनोखा प्लान!

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ऑनलाइन मिलेगी मशहूर गायक जुबिन गर्ग की अस्थियां, सरकार ने बनाया अनोखा प्लान!

ऑनलाइन मिलेगी मशहूर गायक जुबिन गर्ग की अस्थियां, सरकार ने बनाया अनोखा प्लान!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Sep 2025 12:38 PM
bookmark
असम के मशहूर गायक और संगीतकार जुबिन गर्ग को खोने के बाद अब राज्य सरकार ने उनकी अस्थियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने घोषणा की है कि जुबिन गर्ग की अस्थियां संगठनों और व्यक्तियों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से दी जाएंगी। इसके लिए एक विशेष पोर्टल बनाया जाएगा, जिसकी देखरेख असम का सांस्कृतिक विभाग करेगा।

मंत्री ने बताया अस्थियां कैसे मिलेंगी

असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने बताया कि सरकार एक आसान पोर्टल शुरू करेगी, जहां से संगठन और संस्थाएं जुबिन गर्ग की अस्थियां पाने के लिए आवेदन कर सकेंगी। अगर संगठनों को अस्थियां देने के बाद कुछ बचती हैं और व्यक्तिगत आवेदन भी आते हैं, तो उन पर भी विचार किया जाएगा।

जोरहाट में भी होगा स्मारक

पेगू ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की घोषणा के मुताबिक अस्थियों का एक हिस्सा जोरहाट ले जाया जाएगा। यही वह जगह है, जहां जुबिन गर्ग ने अपने जीवन के शुरुआती साल बिताए थे। यहां उनकी याद में एक स्मारक भी बनाया जाएगा और मृत्यु के तेरहवें दिन के अनुष्ठान वहीं पूरे किए जाएंगे।

कमरकुची में बनेगा स्थायी स्मारक

कमरकुची में वह स्थान, जहां जुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार किया गया था, अब पूरी तरह सुरक्षित किया जा रहा है। वहां स्थायी चाहरदीवारी का निर्माण शुरू हो चुका है। साथ ही, सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस का एक शिविर भी स्थापित किया जाएगा ताकि लोग सुरक्षित माहौल में अपने प्रिय गायक को श्रद्धांजलि दे सकें।

जुबिन गर्ग को मिली भावभीनी विदाई

52 वर्षीय जुबिन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में डूबने से निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार कमरकुची में पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ। उनके निधन के बाद लाखों प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, और अब सरकार उनके स्मारक व अस्थि वितरण की योजना से उनकी यादों को सहेजने जा रही है। नेशनल अवॉर्ड्स में छाया शाहरुख-रानी का जादू, पहले पहनाया मेडल फिर संभाला पल्लू, फैंस बोले- ‘यही है असली…’

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

नेशनल अवॉर्ड्स में छाया शाहरुख-रानी का जादू, पहले पहनाया मेडल फिर संभाला पल्लू, फैंस बोले- 'यही है असली...'

नेशनल अवॉर्ड्स में छाया शाहरुख-रानी का जादू, पहले पहनाया मेडल फिर संभाला पल्लू, फैंस बोले- 'यही है असली...'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Sep 2025 10:42 AM
bookmark
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को आयोजित हुए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोहनलाल, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और करण जौहर समेत कई दिग्गज कलाकारों को सम्मानित किया। लेकिन इस मौके पर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की दोस्ती ने।

शाहरुख-रानी की दोस्ती का नया रंग

फिल्म कुछ कुछ होता है से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली जोड़ी 'राहुल और टीना' यानी शाहरुख खान और रानी मुखर्जी, इस बार असल जिंदगी में भी अपनी दोस्ती से चर्चा में रहे। जब दोनों ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया, तो उस पल को रानी मुखर्जी ने कैमरे में कैद किया। उन्होंने पहले खुद मेडल पहना और फिर शाहरुख खान को मेडल पहनाने में मदद की। यही नहीं, रानी ने उन्हें कैमरे में उनका चेहरा दिखाकर इस यादगार पल को और खास बना दिया।

जब शाहरुख बने रानी के 'जेंटलमैन'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक अन्य वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया। इस वीडियो में शाहरुख खान रानी मुखर्जी का पल्लू संभालते नजर आए, ताकि उनकी साड़ी कहीं अटक न जाए। किंग खान का यह जेंटलमैन अंदाज़ देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। किसी ने लिखा – “एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे शाहरुख बाबू”, तो किसी ने कहा – “कोई घमंड नहीं, सिर्फ इंसानियत… इसी लिए तुम किंग हो”।

पहली बार मिला नेशनल अवॉर्ड

रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए और शाहरुख खान को जवान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिलचस्प बात यह है कि दोनों कलाकारों ने अपने करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया। यही वजह है कि ये पल उनके लिए और भी खास और इमोशनल बन गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

रानी और शाहरुख की दोस्ती को दर्शाते ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैंस लगातार इस जोड़ी को बधाई दे रहे हैं और उनकी बॉन्डिंग को "फॉरएवर फ्रेंडशिप" बता रहे हैं। इस अवॉर्ड नाइट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि चाहे पर्दे पर हो या असल जिंदगी में, शाहरुख और रानी की जोड़ी हमेशा दर्शकों का दिल जीत लेती है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पहला नेशनल अवॉर्ड पाकर भावुक हुए शाहरुख खान, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा हॉल!

संबंधित खबरें