Yes Bank के स्टॉक में हुई उछाल, ग्राहकों को मिलने जा रहा है फायदा

Images 11
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:42 AM
bookmark
नई दिल्ली: प्राइवेट सेक्टर वाले यस बैंक (Yes Bank) का शेयर सोमवार को बाजार की गिरावट के बाद भी बढ़त में पहुंच रहा है। मार्च तिमाही की बात करें तो बैंक का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस बढ़िया रहने से शेयर बाजार में सहायता मिल जाता है। इसके वजह से आज दिन में देखा जाए तो कारोबार में एक समय यस बैंक का शेयर (Yes Bank) 6 फीसदी तक चढ़ने में कामयाब हुआ है। हालांकि यह तेजी बहुत देर तक बरकरार नहीं सका।

दिन में यहां तक चढ़ गया था स्टॉक

यस बैंक का शेयर बीएसई (BSE) की बात करें तो पिछले सप्ताह के आखरी दिन में शुक्रवार को 13.63 रुपये पर बंद हो गया था। आज जैसे ही बाजार की शुरुआत हुई, यस बैंक का शेयर उछालने के बाद 14.25 रुपये तक पहुंच चुका है। कारोबार के दौरान इसमें और तेजी आई, जिसके दम पर एक समय यह स्टॉक लगभग 6 फीसदी की छलांग लगाने के बाद 14.51 रुपये के दिन के हाई लेवल पर पहुंच चुका है। कारोबार के दौरान इसने 13.65 रुपये का लो लेवल भी पहुंच गया था। अंत में यस बैंक स्टॉक (Yes Bank Stock) 1.25 फीसदी की बढ़त करने के बाद 13.80 रुपये पर बंद हो गया था।

मार्च तिमाही में हुआ था इतना मुनाफा

यस बैंक को मार्च 2022 में समाप्त होने वाली तिमाही में 367 करोड़ रुपये का बंपर मुनाफा हो गया था। इससे ठीक एक साल पहले देखा जाए यानी मार्च 2021 तिमाही में यस बैंक को 3,788 करोड़ रुपये का भारी-भरकम नुकसान हो गया था। दिसंबर 2021 में समाप्त होनी वाली तिमाही में बैंक को 266 करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया था। इस तरह पिछली तिमाही में दिसंबर की तुलना में बैंक का मुनाफा 37.9 फीसदी की बढ़त हुई थी।

बैड लोन प्रोविजन में भी आई कमी

इतना ही नहीं बल्कि यस बैंक के लिए पूरा फाइनेंशियल ईयर (FY22) ही मुनाफे वाला होने जा रहा है। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक को फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के बाद पहली बार फुल ईयर में मुनाफा हो चुका है। इसके साथ ही फंसे कर्ज के लिए प्रोविजन्स में भी काफी कमी आना शुरू हो गई है। बैंक ने मार्च 2022 तिमाही में 271 करोड़ रुपये का प्रोविजन कर दिया गया था। इसके साथ ही फंसे कर्ज को लेकर प्रोविजन्स में भी काफी कमी होना शुरू हो गई है। बैंक ने मार्च 2022 तिमाही में 271 करोड़ रुपये का प्रोविजन कर दिया गया था।
अगली खबर पढ़ें

Panchayat Season 2- इंतजार खत्म, प्राइम वीडियो पर इस दिन रिलीज हो रहा पंचायत का दूसरा सीजन

Picsart 22 05 02 17 30 11 562
पंचायत 2 का पोस्टर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:39 PM
bookmark
Panchayat Season 2-एक लंबे इंतजार के बाद आखिर पंचायत वेब सीरीज के दूसरे सीजन की रिलीज डेट पास आ ही गई। पहले सीजन की अपरंपार सफलता के बाद इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार दर्शकों को बहुत ही बेसब्री से था। लेकिन अब वह इंतजार खत्म हो गया है और जल्द ही पंचायत वेब सीरीज का दूसरा सीजन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है।

इसी महीने रिलीज होगा पंचायत का दूसरा सीजन-

पंचायत के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। जानकारी के लिए आपको बता दें दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसी महीने प्राइम वीडियो पर यह सीजन रिलीज कर दिया जाएगा। सीजन 2 की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। 20 मई 2022 को पंचायत का दूसरा सीजन रिलीज (Panchayat Season 2) हो जाएगा। प्राइम वीडियो द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसके रिलीज डेट की घोषणा की गई है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

जैसा कि आप सभी जानते हैं पंचायत का पहला सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार में जितेंद्र कुमार रघुवीर यादव और नीना गुप्ता नजर आए थे। भारतीय ग्रामीण परिवेश पर आधारित इस वेब सीरीज ने सभी के दिल को छुआ था।
Dharmendra- अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, दे डाली सबको ये नसीहत
पहले सीजन को देखने के बाद से ही दर्शक इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पहले सीजन की अपार सफलता के बाद अब इसका दूसरा सीजन (Panchayat Season 2) 20 मई 2022 से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने आ रहा है।
अगली खबर पढ़ें

Supreme court on Covid vaccine- वैक्सीन लगवाने के लिए मजबूर नहीं कर सकती सरकार

Picsart 22 05 02 15 06 09 291
The Supreme Court will hear the petition of Rana Ayyub on January 31
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:05 PM
bookmark
Supreme court on Covid Vaccine- सोमवार को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा जब आदेश जारी किया है जिसके अंतर्गत सरकार किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के लिए बाध्य नहीं कर सकती है। यह निर्णय लेना व्यक्ति के हक में है कि वो वैक्सीन लगवाना चाहता है अथवा नहीं। संविधान के अनुच्छेद 21के मुताबिक भी किसी भी व्यक्ति के शारीरिक अखंडता के अधिकार में वैक्सीनेशन के लिए इनकार करने का अधिकार शामिल है। सुप्रीम कोर्ट ने कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया (Supreme court on Covid Vaccine) को लेकर कहा कि राज्यों में सरकार एवं अधिकारियों द्वारा लगाए गए वैक्सीन जनादेश आनुपातिक नहीं है। इसके अलावा कोर्ट ने यह भी कहा है कि अभी इस तरह का कोई भी डाटा सामने नहीं आ पाया है, जिससे यह बात साबित हो सके कि गैर वैक्सीन वाले व्यक्तियों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी कर चुके व्यक्तियों की अपेक्षा वायरस के संक्रमण का जोखिम ज्यादा है।
Dharmendra- अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, दे डाली सबको ये नसीहत
सुप्रीम कोर्ट ने वैक्सीनेशन (Supreme court on Covid Vaccine) की प्रक्रिया को लेकर कहा कि -"याचिकाकर्ता द्वारा रखी गई सामग्री का विरोध करने से पहले भारत या राज्यों द्वारा कोई डेटा प्रदान नहीं किया गया है जो इंगित करता हो कि बिना वैक्सीनेशन संक्रमण का जोखिम वैक्सीनेशन के बराबर है। इसके प्रकाश में वैक्सीनेशन जनादेश को तब तक आनुपातिक नहीं कहा जा सकता है जब तक संक्रमण दर कम बनी हुई है और अनुसंधान के नए विकास हों जो जनादेश को सही ठहराते हों।"