Defense: देश के नए सीडीएस की तलाश शुरू

राष्ट्रीय ब्यूरो,नईदिल्ली। जनरल बिपिन रावत(General BDS Rawat) के निधन के बाद नए सीडीएस(चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ)(CDS) की तलाश शुरू हो गई। हालांकि इस पद के लिए कई सैन्य अधिकारियों का नाम की चर्चा है। लेकिन सेना प्रमुख जनरल मुकुंद नरवणे का नाम इस दौड़ में सबसे आगे चल रहा है।
रक्षा क्षेत्र के कुछ विशेषज्ञ व कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों का मानना है कि जनरल नरवणे इस पद के लिए सबसे योग्य दावेदार हैं। क्योंकि उनके पास विभिन्न परिस्थितियों में काम करने का लंबा अनुभव है और अगले 5 महीने में ही अवकाश भी ग्रहण कर रहे हैं। बतादें कि नरवणे मौजूदा समय में थलसेना प्रमुख हैं। उन्होंने बिपिन रावत के बाद यह पद 31 दिसम्बर 2019 को यह पद संभाला था।
वे भारतीय सेना के 29वें सेनाध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैँ। इनके अलावा दूसरा प्रमुख नाम सैन्य अधिकारी नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार का भी हैं। जानकार कह रहे हैं कि नया सीडीएस नौसेना या वायुसेना से भी बनाए जा सकता है। तर्क दिया जा रहा है कि हरिकुमार पूर्व सीडीएस बिपिन रावत के साथ मिलकर उप सीडीएस का जिम्मा संभाल रहे थे। उन्हें काम का ज्यादा व्यावहारिक अनुभव है। इसलिए उनकी दावेदारी को भी कम करके नहीं आका जा सकता है। अगर रोटेशन व्यवस्था लागू हुई तो भी हरिकुमार अगले सीडीएस हो सकते हैं। वे भारतीय नौ सेना के 25 वें मौजूदा प्रमुख हैं। जनरल नरवणे व एडमिरल हरिकुमार के बाद तीसरा प्रमुख नाम वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी हैं।सूत्र बता रहे हैं कि नए सीडीएस पद के लिए अगले 2-3 दिन में सरकार एक पैनल बनाएगी। जिसमें थलसेना,नौसेना और वायुसेना के वरिष्ठ कमांडर शामिल होंगे।
अगली खबर पढ़ें
राष्ट्रीय ब्यूरो,नईदिल्ली। जनरल बिपिन रावत(General BDS Rawat) के निधन के बाद नए सीडीएस(चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ)(CDS) की तलाश शुरू हो गई। हालांकि इस पद के लिए कई सैन्य अधिकारियों का नाम की चर्चा है। लेकिन सेना प्रमुख जनरल मुकुंद नरवणे का नाम इस दौड़ में सबसे आगे चल रहा है।
रक्षा क्षेत्र के कुछ विशेषज्ञ व कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों का मानना है कि जनरल नरवणे इस पद के लिए सबसे योग्य दावेदार हैं। क्योंकि उनके पास विभिन्न परिस्थितियों में काम करने का लंबा अनुभव है और अगले 5 महीने में ही अवकाश भी ग्रहण कर रहे हैं। बतादें कि नरवणे मौजूदा समय में थलसेना प्रमुख हैं। उन्होंने बिपिन रावत के बाद यह पद 31 दिसम्बर 2019 को यह पद संभाला था।
वे भारतीय सेना के 29वें सेनाध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैँ। इनके अलावा दूसरा प्रमुख नाम सैन्य अधिकारी नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार का भी हैं। जानकार कह रहे हैं कि नया सीडीएस नौसेना या वायुसेना से भी बनाए जा सकता है। तर्क दिया जा रहा है कि हरिकुमार पूर्व सीडीएस बिपिन रावत के साथ मिलकर उप सीडीएस का जिम्मा संभाल रहे थे। उन्हें काम का ज्यादा व्यावहारिक अनुभव है। इसलिए उनकी दावेदारी को भी कम करके नहीं आका जा सकता है। अगर रोटेशन व्यवस्था लागू हुई तो भी हरिकुमार अगले सीडीएस हो सकते हैं। वे भारतीय नौ सेना के 25 वें मौजूदा प्रमुख हैं। जनरल नरवणे व एडमिरल हरिकुमार के बाद तीसरा प्रमुख नाम वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी हैं।सूत्र बता रहे हैं कि नए सीडीएस पद के लिए अगले 2-3 दिन में सरकार एक पैनल बनाएगी। जिसमें थलसेना,नौसेना और वायुसेना के वरिष्ठ कमांडर शामिल होंगे।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








(Pic Courtesy- Delhi Times)[/caption]
इसी बीच अब विक्की (Vicky Kaushal) और कटरीना (Katrina Kaif) की शादी के वेन्यू की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आ चुकी हैं। सामने आई इन तस्वीरों में विक्की और कटरीना की शादी में पहुंचे मेहमान सिक्स सेंस फोर्ट (Six sense fort) के गलियारों में टहलते नजर आए। बता दें कि सोशल मीडिया पर दोनों की वेडिंग की फोटो वायरल हो गयी हैं । इसमें दोनों शादी के जोड़े में दिख रहें हैं ये होटल के अंदर की फोटो है।
[caption id="attachment_11244" align="aligncenter" width="800"]
(Pic Courtesy- Delhi Times)[/caption]
विक्की ने लाईट कलर की शेरवानी के साथ सेहरा भी पहना हुआ है और वहीं दूसरी तरफ केटरीना ने मेहरून और लाल जोड़ा पहना है। दोनों के गले में जयमाला भी है । अब दोनों लवबर्ड्स बी टाउन कपल अब पति-पत्नी बन गए हैं। बॉलीवुड की शादीशुदा जोडियों की लिस्ट में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम जुड़ गया है। कैटरीना-विक्की का रिश्ता आधिकारिक यानी ऑफिशियल हो गया है। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding) के बाद पहली तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।