Defense: देश के नए सीडीएस की तलाश शुरू

Manoj mukund naravane
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Dec 2021 03:57 PM
bookmark

 राष्ट्रीय ब्यूरो,नईदिल्ली। जनरल बिपिन रावत(General BDS Rawat) के निधन के बाद नए सीडीएस(चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ)(CDS) की तलाश शुरू हो गई। हालांकि इस पद के लिए कई सैन्य अधिकारियों का नाम की चर्चा है। लेकिन सेना प्रमुख जनरल मुकुंद नरवणे का नाम इस दौड़ में सबसे आगे चल रहा है।

रक्षा क्षेत्र के कुछ विशेषज्ञ व कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों का मानना है कि जनरल नरवणे इस पद के लिए सबसे योग्य दावेदार हैं। क्योंकि उनके पास विभिन्न परिस्थितियों में काम करने का लंबा अनुभव है और अगले 5 महीने में ही अवकाश भी ग्रहण कर रहे हैं। बतादें कि नरवणे मौजूदा समय में थलसेना प्रमुख हैं। उन्होंने बिपिन रावत के बाद यह पद 31 दिसम्बर 2019 को यह पद संभाला था।

वे भारतीय सेना के 29वें सेनाध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैँ। इनके अलावा दूसरा प्रमुख नाम सैन्य अधिकारी नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार का भी हैं। जानकार कह रहे हैं कि नया सीडीएस नौसेना या वायुसेना से भी बनाए जा सकता है। तर्क दिया जा रहा है कि हरिकुमार पूर्व सीडीएस बिपिन रावत के साथ मिलकर उप सीडीएस का जिम्मा संभाल रहे थे। उन्हें काम का ज्यादा व्यावहारिक अनुभव है। इसलिए उनकी दावेदारी को भी कम करके नहीं आका जा सकता है। अगर रोटेशन व्यवस्था लागू हुई तो भी हरिकुमार अगले सीडीएस हो सकते हैं। वे भारतीय नौ सेना के 25 वें मौजूदा प्रमुख हैं। जनरल नरवणे व एडमिरल हरिकुमार के बाद तीसरा प्रमुख नाम वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी हैं।सूत्र बता रहे हैं कि नए सीडीएस पद के लिए अगले 2-3 दिन में सरकार एक पैनल बनाएगी। जिसमें थलसेना,नौसेना और वायुसेना के वरिष्ठ कमांडर शामिल होंगे।

अगली खबर पढ़ें

Dharam Karma : वेद वाणी

Rigveda
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:43 PM
bookmark

Sanskrit : स नः पृथु श्रवाय्यमच्छा देव विवाससि। बृहदग्ने सुवीर्यम्॥ ऋग्वेद ६-१६-१२॥

Hindi : हे उपासना के योग्य परमात्मन्, आप हमें शारीरिक और आत्मिक बल का आशीर्वाद दें। आप हमें पापवृत्तियों को त्यागने का ज्ञान और साहस प्रदान करें। (ऋग्वेद ६-१६-१२)

English : O adorable God, You bestow upon us admirable external as well as internal strength. You bless us with knowledge and courage to sacrifice our sinful tendencies. (Rig Veda 6-16-12)

 
अगली खबर पढ़ें

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding- शादी के बंधन में बंधे विक्की-कैट तस्वीरें आई सामने

PicsArt 12 09 07.23.20
(Pic Courtesy- Delhi Times)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar30 Nov 2025 04:21 PM
bookmark
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding- साल 2021 की ग्रेंड वेडिंग बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal)आज शादी के बंधन में बंध चुके हैं। ऐसे में शादी को लेकर कई तरह के इंतजाम किए गए। इसी क्रम में शादी को पूरी तरह से सीक्रेट रखने के लिए इस कपल ने कई प्रतिबंध और एहतियात भी बरते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर किसी ना किसी तरह शादी से जुड़ी कोई ना कोई जानकारी सामने आ ही रही है। [caption id="attachment_11245" align="aligncenter" width="800"]Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding (Pic Courtesy- Delhi Times)[/caption] इसी बीच अब विक्की (Vicky Kaushal) और कटरीना (Katrina Kaif) की शादी के वेन्यू की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आ चुकी हैं। सामने आई इन तस्वीरों में विक्की और कटरीना की शादी में पहुंचे मेहमान सिक्स सेंस फोर्ट (Six sense fort) के गलियारों में टहलते नजर आए। बता दें कि सोशल मीडिया पर दोनों की वेडिंग की फोटो वायरल हो गयी हैं । इसमें दोनों शादी के जोड़े में दिख रहें हैं ये होटल के अंदर की फोटो है। [caption id="attachment_11244" align="aligncenter" width="800"]Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding (Pic Courtesy- Delhi Times)[/caption] विक्की ने लाईट कलर की शेरवानी के साथ सेहरा भी पहना हुआ है और वहीं दूसरी तरफ केटरीना ने मेहरून और लाल जोड़ा पहना है। दोनों के गले में जयमाला भी है । अब दोनों लवबर्ड्स बी टाउन कपल अब पति-पत्नी बन गए हैं। बॉलीवुड की शादीशुदा जोडियों की लिस्ट में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम जुड़ गया है। कैटरीना-विक्की का रिश्ता आधिकारिक यानी ऑफिशियल हो गया है। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding) के बाद पहली तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।

Read This Also-

katrina Vicky Wedding- सख्ती के बाद भी सामने आ गया सेरेमनी के अंदर का Video, आपने देखा क्या