International: पाक के बलूचिस्तान प्रांत में हुए विस्फोट, 13 घायल

03 14
International
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Dec 2022 03:36 PM
bookmark
International: कराची। पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले के एक बाजार में सोमवार की रात हुए विस्फोट में कम से कम 13 लोग घायल हो गए।

International News

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि विस्फोटक बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकिल पर रखा था और रिमोट कंट्रोल से विस्फोट किया गया। अधिकारी ने कहा कि चूंकि रात का समय था, इसलिए आसपास कम लोग थे और ज्यादातर दुकानें बंद थीं, इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस इलाके में पहुंच गई है और घेराबंदी कर दी है। घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Weather Update : दिल्ली समेत उत्तरी भारत में घना कोहरा, यातायात प्रभावित

Greater Noida: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा, 1 की मौत दर्जनों घायल

UP News : कांशीराम आवास योजना : मकानों के अवैध आवंटन के आरोप में अधिशासी अधिकारी गिरफ्तार

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

International News : भारत—पाक के लोगों की बेहतरी के लिए दोनों देशों के बीच सार्थक संवाद जरूरी : अमेरिका

America
Meaningful dialogue between the two countries is necessary for the betterment of the people of India and Pakistan: America
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Dec 2022 03:33 PM
bookmark
वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के लोगों की बेहतरी के लिए दोनों देशों के बीच सार्थक संवाद जरूरी है। इनमें से किसी के साथ भी उसके संबंधों का मतलब किसी एक का फायदा या दूसरे का नुकसान नहीं है।

International News

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमारी भारत के साथ वैश्विक सामरिक साझेदारी है। मैंने, हमारे पाकिस्तान के साथ गहरे संबंध के बारे में भी बात की है। इन संबंधों का मतलब किसी एक का फायदा या दूसरे का नुकसान नहीं है। हम इन्हें एक-दूसरे से जोड़कर नहीं देखते। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि दोनों संबंध भारत और पाकिस्तान के साथ हमारे साझा लक्ष्यों को बढ़ावा देने के लिए अत्यावश्यक है।

UP News : कांग्रेस की सुलतानपुर इकाई के अध्यक्ष की सड़क दुर्घटना में मौत

प्राइस ने कहा कि असल बात यह है कि दोनों देशों के साथ हमारी भागीदारी है। हम भारत तथा पाकिस्तान के बीच वाकयुद्ध नहीं देखना चाहते हैं। हम भारत और पाकिस्तान के बीच सार्थक संवाद देखना चाहते हैं। हमें लगता है कि यह पाकिस्तानी और भारतीय लोगों की बेहतरी के लिए जरूरी है। हम द्विपक्षीय रूप से एक साथ काफी कुछ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ मतभेद हैं, जिन्हें निश्चित तौर पर दूर करने की जरूरत है। अमेरिका एक साझेदार के रूप में दोनों की मदद करने के लिए तैयार है।

International News

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमने भारत के साथ अपनी वैश्विक सामरिक साझेदारी को मजबूत किया है। हमारा ऐसा रिश्ता भी है, जिसमें हम एक-दूसरे से खुलकर बात कर सकते हैं। हमारे बीच असहमति या चिंता हो सकती है। हम उनसे ऐसे ही बात करते हैं, जैसे कि हम अपने पाकिस्तानी मित्रों से करते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में प्राइस ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि यह युद्ध का युग नहीं है तो दुनियाभर के देशों ने इस बयान का स्वागत किया था।

UP News : कांशीराम आवास योजना : मकानों के अवैध आवंटन के आरोप में अधिशासी अधिकारी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि ‘यह महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत के रूस से ऐसे संबंध हैं, जो अमेरिका के नहीं हैं। मैं कहना चाहूंगा कि दशकों तक रूस ने भारत को वैसा भागीदार बनाने के लिए काम किया है, जैसा कि उस समय अमेरिका ने नहीं किया। जाहिर तौर पर हाल के दशकों में यह बदला है।’
अगली खबर पढ़ें

International News: भारत को पाकिस्तान से कभी भी अपेक्षाएं नहीं रही

Capture1 8
International News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Dec 2022 12:44 AM
bookmark
International News:  नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किये गए व्यक्तिगत हमले को लेकर अपनी पहली टिप्पणी में सोमवार को कहा कि पाकिस्तानियों से भारत की उम्मीदें कभी भी बहुत अधिक नहीं रही हैं।

International News

विदेश मंत्रालय ने बिलावल की टिप्पणियों को ‘अभद्र’ बताया और कहा कि यह पाकिस्तान के लिए भी ‘और निचले स्तर का’ है। जयशंकर ने कहा, मुझे लगता है कि मेरे मंत्रालय ने बहुत स्पष्ट तौर पर कहा है कि हम उनके (पाकिस्तान के विदेश मंत्री के) बारे में क्या सोचते हैं। हमने वही कहा, जो हमें कहना था। यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी से नाराज हैं, जयशंकर ने कहा, पाकिस्तानियों से हमारी अपेक्षाएं कभी भी बहुत अधिक नहीं रही हैं। बिलावल की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को कहा कि अच्छा होता कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री अपनी ‘‘कुंठा’’ अपने देश में आतंकवादी संगठनों के मुख्य षड्यंत्रकर्ताओं पर निकालते, जिन्होंने आतंकवाद को ‘‘देश की नीति’’ का एक हिस्सा बना दिया है। बागची ने कहा, पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो ओसामा बिन लादेन का एक शहीद के रूप में महिमामंडन करता है और (जकीउर रहमान) लखवी, हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर तथा दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को पनाह देता है। कोई अन्य देश संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित 126 आतंकवादी, संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित 27 आतंकवादी समूह की मौजूदगी होने को लेकर शेखी नहीं बघार सकता। आतंकवाद को समर्थन देने को लेकर, भारत के विदेश मंत्री द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान पर करारा प्रहार करने के बाद बिलावल ने प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हालांकि, जयशंकर ने किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन यह स्पष्ट था कि वह परोक्ष रूप से पाकिस्तान का जिक्र कर रहे थे। बाद में, जयशंकर ने न्यूयॉर्क में संवाददाताओं से कहा था कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के ‘केन्द्र’ के रूप में देखती है। उन्होंने अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के 2011 में भारत द्वारा इस पड़ोसी देश के बारे में दिये बयान को भी दोहराया, जिसमें उन्होंने (हिलेरी ने) कहा था कि जो लोग अपने आंगन में सांप पालते हैं, वे सांप एक दिन उन्हें ही डस लेते हैं।

Banking News: इक्रा ने बैंकिंग क्षेत्र का परिदृश्य ‘सकारात्मक’ किया