चाणक्य की बड़ी सीख, आप भी बन सकते हैं पूंजीपति

Capture 7 3
Chanakya Niti
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:53 AM
bookmark
Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य का नाम पूरी दुनिया ने सुना है। चाणक्य द्वारा लिखी गई पुस्तक का नाम चाणक्यनीति है। चाणक्यनीति बहुत ही प्रसिद्ध ग्रंथ है। आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्यनीति में जीवन के हर विषय पर प्रकाश डाला है। पति-पत्नी के संबंध हों अथवा किसी युवती से शारीरिक संबंध की बात हो। राजनीति हो अथवा जीवन में खूब धन कमाकर पूंजीपति बनने की बात हो चाणक्यनीति में सब कुछ बताया गया है।

Chanakya Niti

चाणक्य ने बताया धन कमाने का फार्मूला

आचार्य चाणक्य ने चाणक्यनीति में लिखा है कि यदि कोई व्यापारी तथा उद्योगपति यहां तक कि मूर्ख व्यक्ति भी पांच बात मान ले तो वह पूंजीपति बन जाएगा। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सबसे पहले तो पूंजीपति बनने की प्रबल इच्छा अपने मन में धारण करें। पूंजीपति बनने की इच्छा धारण करने के बाद झूठ बोलना बंद कर दें। जो व्यक्ति झूठ बोलता है वह व्यक्ति कभी भी पूंजीपति नहीं बन सकता। इसके बाद व्यक्ति को आलस्य का पूरी तरह त्याग करके हमेशा सक्रिय रहना आवश्यक है। सक्रिय रहने वाला व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में सफल होता है। सक्रियता के साथ ही अविश्वास की कला सीखनी पड़ेगी। चाणक्यनीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कभी भी किसी पर भी विश्वास न करें। विश्वास न करने का मतलब यह नहीं है कि किसी से रिश्ते ही न रखें। चाणक्यनीति कहती है कि किसी भी व्यक्ति को अपने मन का पूरा भेद न बताएं। न ही कोई कमजोरी की बात बताएं और न ही भविष्य की योजना बताएं। चाणक्यनीति कहती है कि इन नियमों से आप जरूर पूंजीपति बन जाएंगे।

USA News : डर गए हैं दुनिया के वैज्ञानिक, आसमान में होने वाला है बड़ा काण्ड

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

चाणक्य की बड़ी सीख, आप भी बन सकते हैं पूंजीपति

Capture 7 3
Chanakya Niti
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:53 AM
bookmark
Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य का नाम पूरी दुनिया ने सुना है। चाणक्य द्वारा लिखी गई पुस्तक का नाम चाणक्यनीति है। चाणक्यनीति बहुत ही प्रसिद्ध ग्रंथ है। आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्यनीति में जीवन के हर विषय पर प्रकाश डाला है। पति-पत्नी के संबंध हों अथवा किसी युवती से शारीरिक संबंध की बात हो। राजनीति हो अथवा जीवन में खूब धन कमाकर पूंजीपति बनने की बात हो चाणक्यनीति में सब कुछ बताया गया है।

Chanakya Niti

चाणक्य ने बताया धन कमाने का फार्मूला

आचार्य चाणक्य ने चाणक्यनीति में लिखा है कि यदि कोई व्यापारी तथा उद्योगपति यहां तक कि मूर्ख व्यक्ति भी पांच बात मान ले तो वह पूंजीपति बन जाएगा। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि सबसे पहले तो पूंजीपति बनने की प्रबल इच्छा अपने मन में धारण करें। पूंजीपति बनने की इच्छा धारण करने के बाद झूठ बोलना बंद कर दें। जो व्यक्ति झूठ बोलता है वह व्यक्ति कभी भी पूंजीपति नहीं बन सकता। इसके बाद व्यक्ति को आलस्य का पूरी तरह त्याग करके हमेशा सक्रिय रहना आवश्यक है। सक्रिय रहने वाला व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में सफल होता है। सक्रियता के साथ ही अविश्वास की कला सीखनी पड़ेगी। चाणक्यनीति में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कभी भी किसी पर भी विश्वास न करें। विश्वास न करने का मतलब यह नहीं है कि किसी से रिश्ते ही न रखें। चाणक्यनीति कहती है कि किसी भी व्यक्ति को अपने मन का पूरा भेद न बताएं। न ही कोई कमजोरी की बात बताएं और न ही भविष्य की योजना बताएं। चाणक्यनीति कहती है कि इन नियमों से आप जरूर पूंजीपति बन जाएंगे।

USA News : डर गए हैं दुनिया के वैज्ञानिक, आसमान में होने वाला है बड़ा काण्ड

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Sony Reon Pocket 5 : आ गया शर्ट मे फिट होने वाला AC, कीमत भी वाज़िब

SONY
Sony Reon Pocket 5
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:24 AM
bookmark
Sony Reon Pocket 5 :  इस समय पूरा उत्तर भारत लू और तेज गर्मी से तप रहा है । इससे निपटने के लिये सभी लोग घरो मे रहना पसंद करते हैं । बाहर निकलने पर लू और धूप सबकी सेहत बिगाड़ देती हैं । तेज धूप और गर्मी के कारण बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहता है । ऐसे मे इस गर्मी से बचने के लिये लोग कई प्रकार के उपाय करतें हैं । लोग एसी ,कूलर,और पंखो का सहारा लेते हैं । लेकिन नौकरी पेशा लोगो के लिये घर से निकलना मजबूरी है । ऐसे मे बाजार में एक ऐसी खास चीज आयी हैं जो आपको घर के बाहर भी गर्मी का अहसास नही होने देगी।

अब गर्मी मे बाहर निकलना होगा आसान:

गर्मी के बदलते तेवर देख कर किसी का भी मन धूप मे निकलने को नही करता हैं । धूप में घंटों तक काम करना और बाहर घूमते रहना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। लेकिन अपनी घर की जरूरतों को पूरा करने के लिये आपको घर से बाहर निकलना ही पड़ता है । ऐसे मे टेक्नोलॉजी के इस दौर मे एक नयें तरह का छोटा एसी विकसित किया गया हैं । जिसे लगा कर आपको घर के बाहर भी गर्मी से राहत मिलेगी। दरअसल सोनी के पास एक नया गैजेट है जो आपको बाहर गर्मी में भी ठंडा रहने में मदद कर सकता है। ये हैं सोनी का रियॉन पॉकेट 5 पोर्टेबल एसी (Reon Pocket 5 Portable AC)  जो आपकी शर्ट पर फिट बैठता है ।

यह डिवाइस गर्मी मे आपको घूमने के दौरान भी ठंडा रखेगा:

सोनी ने पहले भी इसी तरह के डिवाइस लॉन्च किए हैं लेकिन उसका दावा है कि Sony Reon Pocket 5 अपने पिछले वर्जन की तुलना में ज़्यादा पावरफुल है। पहले इन्होनें Sony Reon Pocket 2 नाम से इस डिवाइस को मार्केट मे उतारा था।लेकिन नया वर्जन पुराने की तुलना में काफी इफेक्टीव हैं । यह गैजेट अपके शर्ट मे आसानी से फिट हो जाता है ।यह गर्मियों मे आपको ठंडा भी रखता हैं और धूप मे घूमने के दौरान आपको आराम का अहसास करवाएगा। रियॉन पॉकेट 5 मे पांच तरह कूलिंग शामिल हैं । आप गर्मी को 4 तरीके से मात दे सकतें हैं । आप इस डिवाइस को एंड्रॉयड या iOS डिवाइस पर इसके कंपैटिबल ऐप के साथ पेयर कर सकते हैं। आप इस गैजेट को  ब्लूटूथ के जरिए से अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं और अपने आसपास के टेम्प्रेचर के आधार पर कूलिंग/हीटिंग लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं। यह डिवाइस 7 घंटे तक आपको गर्मी से बचा सकता है ।

इस डिवाइस की कीमत:

इस डिवाइस में एक ऑटो स्टार्ट फीचर भी दिया गया हैं । जब आप शर्ट को पहनते है तो वह AC को एक्टिव कर देता है और जब आप शर्ट को उतारेंगे तो यह बंद हो जायेगा। अगर Sony Reon Pocket 5 Portable AC  कीमत की बात की जाये तो इसकी कीमत लगभग ¥13,000 (लगभग 7,000-8000 रुपये) है। फिलहाल ये इस समय जापान मे ही खरीदा जा सकता हैं । लेकिन जल्द ही इसे भारत समेत अन्य देशो मे भी लॉन्च करने की तैयारी की जा रही हैं ।

सैंडविच मशीन को साफ करते समय भूलकर भी न करें ये गलती, होगा भारी नुकसान