hanuman ji आखिर हनुमान जी की प्रतिमा का रंग सिंदूरी क्यों है, क्यों चढ़ाया जाता है सिंदूरी चोला?

Lord hanuman ji
hanuman ji
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Feb 2022 04:57 PM
bookmark

hanuman ji : कहते हैं कि यदि कोई काम न बन रहा हो तो हनुमान जी (hanuman ji) को प्रसन्न करें। हनुमान जी प्रसन्न होकर सभी बिगड़े (hanuman ji) काम बना देते हैं। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए भगवान श्रीराम के नाम का जाप करना सबसे सरल माध्यम है। जहां पर श्रीराम की कथा या उनके नाम का उच्चारण होता है, वहां पर हनुमान जी स्वयं ही चले आते हैं।

hanuman ji

आप सभी मंदिर में जाते हैं और हनुमान जी पर लाल सिंदूरी चोला चढ़ाते हैं। उनकी प्रतिमा का रंग भी सिंदूरी होता है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि हनुमान जी प्रतिमा सिंदूरी क्यों होती है। उन पर सिंदूरी चोला ही क्यों चढ़ाया जाता है।

हनुमानजी की कृपा प्राप्त करने के लिए मंगलवार को तथा शनि महाराज की साढ़े साती, अढैया, दशा, अंतरदशा में कष्ट कम करने के लिए शनिवार को चोला चढ़ाया जाता है। हनुमान जी की प्रतिमा को सिंदूर का चोला चढ़ाने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है। हनुमान जी को सिंदूर लगाने से प्रतिमा का संरक्षण होता है। इससे प्रतिमा किसी प्रकार से खंडित नहीं होती और लंबे समय तक सुरक्षित रहती है।

पौराणिक कथा

एक पौराणिक कथा के अनुसार एकबार माता सीता अपने महल कक्ष में बैठी अपनी मांग में सिंदूर भर रही थी। उसी समय हनुमान जी भी वहां पहुंच गए। हनुमान जी ने माता सीता को अपनी मांग में सिंदूर भरते देखा तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने माता सीता से सवाल किया कि, माते ये क्या है और इसे आप क्यों लगा रही हैं? तब माता सीता ने उत्तर दिया कि ये सिंदूर है और इसे वें उपने स्वामी श्रीराम के लिए लगा रही हैं। ये उनके प्रेम व सौभाग्य का प्रतीक है। निश्छल मन और भोले स्वभाव के हनुमान जी प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त तो थे, उन्होंने सोचा अगर चुटकी भर सिंदूर श्रीराम को इतना प्रिय है तो अगर वे अपने पूरे शरीर को सिंदूर से आच्छादित कर लें तो प्रभु कितने प्रसन्न होंगे।

हनुमान जी के मन में आया कि अगर एक चुटकी सिंदूर प्रभु की आयु बढ़ा सकता है तो वे अपने पूरे शरीर पर ही सिंदूर लगा लेते हैं, इससे तो प्रभु अमर ही हो जाएंगे। ये सोचकर हनुमान जी ने पूरे शरीर को ही सिंदूर से रंग लिया। प्रभु श्रीराम ने जब हनुमान जी को इस अवस्था में देखा तो उनके आश्चर्य की सीमा न रही। श्रीराम को जब हनुमान जी के इस प्रकार से सिंदूर लगाने का कारण पता चला तो वे हनुमान जी के भोलेपन और उनके स्नेह के कायल हो गए। माना जाता है कि तभी से हनुमान जी को सिंदूर बहुत प्रिय है और इसीलिए उनकी मूर्ति लाल होती है या उसपर लाल रंग का सिंदूरी चोला चढ़ाया जाता है।

कैसे चढ़ाएं चोला

- मंगलवार के दिन हनुमानजी को चोला चढाएं। - चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें। - - चोला चढ़ाते समय एक दीपक हनुमानजी के सामने जलाकर रखें। दीपक में भी चमेली के तेल का ही उपयोग करें। - हनुमान की प्रतिमा पर सिंदूर का चोला चढ़ाने जा रहे हैं तो पहले उनकी प्रतिमा को जल से स्नान कराएं। - सभी पूजा सामग्री अर्पण करें। इसके बाद मंत्र का उच्चारण करते हुए चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर या सीधे प्रतिमा पर हल्का सा देसी घी लगाकर उस पर सिंदूर का चोला चढ़ा दें। - चोले में चमेली के तेल में सिन्दूर मिलाकर प्रतिमा पर लेपन कर अच्‍छी तरह मलकर, रगड़कर चांदी या सोने का वर्क चढ़ाते हैं। - चोला चढ़ाने के दिन सात्विक जीवन, मानसिक एवं शारीरिक ब्रह्मचर्य का पालन अनिवार्य है। - चोला कभी भी एक या दो नहीं चढ़ाया जाता। चोला चढ़ाने के पहले संकल्प करना चाहिए। फिर 5, 11, 21, 51 या फिर 101 चोला (लगातार) चढ़ाना चाहिए। - ऐसा कहा जाता है कि 11 या 21 चोला चढ़ाने से हनुमान जी सभी मनोरथों को सिद्ध करते हैं। - चोला चढ़ाने के दिन बेहतर होगा कि उस मंदिर का सिंदूर तिलक आप ही बनाएं।

अगली खबर पढ़ें

BTSC Recruitment 2022- 900 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

Picsart 22 02 21 15 20 38 555
बिहार तकनीकी सेवा बोर्ड में सीधी भर्ती
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:43 AM
bookmark
BTSC Recruitment 2022- बिहार तकनीकी सेवा बोर्ड ने नर्सिंग ट्यूटर और टूरिंग वेटनरी मेडिकल ऑफिसर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन बिहार तकनीकी सेवा बोर्ड (BTSC) की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन में 958 रिक्त पदों को भरने की बात की गई है।

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि-17 फरवरी 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि-23 फरवरी 2022

जारी किए गए पदों का पूर्ण विवरण-

1. नर्सिंग ट्यूटर (Nursing Tutor)- 216 पद शैक्षिक योग्यता - इस पद पर आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास नर्सिंग में एमएससी या बीएससी (MSc/Bsc) की डिग्री होनी चाहिए 2. टूरिंग वेटनरी मेडिकल ऑफिसर (Touring Veterinary Medical Officer)- 742 पद शैक्षिक योग्यता - इस पद पर आवेदन हेतु उम्मीदवार के पास बीवीएससी और एएच की डिग्री होना आवश्यक है।
ECL recruitment 2022 : ECL में 313 पदों के लिए निकली भर्ती
आयु सीमा - जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट सरकारी मापदंडों के अनुसार मिलेगी। आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग-₹500/- आरक्षित वर्ग- ₹200/- चयन प्रक्रिया - जारी किए गए पदों पर चयन प्रक्रिया स्नातक या स्नातकोत्तर में प्राप्त अंक की मेरिट के आधार पर की जाएगी।
UGC डिग्री लेना हुआ आसान, UGC ने 900 कॉलेजों को डिग्री कोर्स कराने की अनुमति

BTSC Recruitment 2022- कैसे करें आवेदन

आवश्यक योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन हेतु सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाए। यहां संबंधित नोटिफिकेशन पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। तत्पश्चात ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे और आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म को सबमिट करें। ध्यान रखें आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसे डाउनलोड करना ना भूले।
अगली खबर पढ़ें

Banking : SBI खाताधारकों के लिए बड़ी चेतावनी

WhatsApp Image 2022 02 21 at 2.14.54 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:25 PM
bookmark
आप सभी जानते हैं कि बिना आधार और पैन कार्ड के किसी भी बैंक में खाता खुलना असंभव हो चुका है, वहीं अब एसबीआई के तमाम खाताधारकों के लिए एक और दिशानिर्देश जारी हुआ है, जिसके मुताबिक़ एसबीआई के खातेदारों को 31 मार्च 2022 तक की डेडलाइन जारी की गई है। एसबीआई के लाखों की संख्या में ग्राहक हैं जिन्होंने ये काम नहीं किया है, जिसके लिए आने वाले समय में मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है। आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने सभी खाताधारकों को आधार कार्ड को पैन से लिंक कराने के लिए कहा है, लेकिन अगर ये काम सभी खातेदारों ने 31 मार्च के पहले नहीं कराया तो आधार को पैन से लिंक करना न सिर्फ़ मुश्किल होगा बल्कि बैंक ऐसे सभी ग्राहकों पर 10 हज़ार तक का फ़ाइन भी लग सकता है। एसबीआई ने किया ट्वीट ग्राहकों को किया आगाह । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लाखों ग्राहकों के लिए एसबीआई ने ट्वीट करते हुए डेडलाइन जारी की है, जिसमें आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए दिशानिर्देश जारी करने किए गए हैं। इस काम को जल्द से जल्द कराने के लिए एसबीआई ने अपने सभी ग्राहकों को आगाह किया है। डेडलाइन से पहले नहीं कराया पैन को लिंक तो होगा इनवैलिड। पैन कार्ड को लिंक नहीं कराया तो बैंक ने डेडलाइन के ख़त्म हो जाने पर पैन को इनवैलिड करार करने की भी हिदायत दी है, वहीं इनवैलिड पैन कार्ड को अगर आपने इस्तेमाल किया तो दस हज़ार तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। तीन गुना TDS कटेगा तो होगी मुश्किल । आधार और पैन दिए गए समय पर लिंक नहीं कराने वाले ग्राहकों को हर ट्रांजेक्शन पर तीन गुना टीडीएस चार्ज देना पड़ेगा। पीएफ का पैसा निकालने पर भी टीडीएस चार्ज तीन गुना लगेगा। एकाउंट खुलवाने और स्टॉक मार्केट में इंवेस्टमेंट की होगी झंझट आधार और पैन लिंक न कराने वाले तमाम खाता धारकों के लिए स्टॉक मार्केट में इनवेस्ट करने में भी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही नए खाते खुलवाने के लिए भी मुश्किलें आ सकती हैं।