New Delhi News : कमजोरी छुपाने को राजा ने कर लिया फर्जी डिग्री का जुगाड़ : केजरीवाल

10 11
To hide weakness, Raja has done fake degree jugaad: Kejriwal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:56 PM
bookmark
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं पर नियंत्रण से जुड़े अध्यादेश को लेकर रविवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली की जनता सुप्रीम है, लेकिन प्रधानमंत्री ने आदेश को खारिज कर दिया और अध्यादेश लेकर आ गए। यह अध्यादेश कहता है कि अब दिल्ली के अंदर जनतंत्र नहीं होगा। अब दिल्ली में तानाशाही चलेगी। अब जनता सुप्रीम नहीं है। अब जनता नहीं, एलजी सुप्रीम होगा। जनता जिसे भी वोट दे और सरकार बनाए, पीएम कहते हैं कि सरकार तो मैं ही चलाऊंगा। उन्होंने एक 'राजा' की दिलचस्प कहानी सुनाई। कहा कि देश में यह बात फैल गई कि राजा अनपढ़ है। इस बात का बुरा लगने पर राजा ने फर्जी डिग्री का जुगाड़ कर लिया।

New Delhi News

केंद्र का अध्यादेश दिल्ली के लोगों का अपमान है रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी (आप) की महारैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि केंद्र का अध्यादेश दिल्ली के लोगों का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह अध्यादेश कहता है कि दिल्ली में प्रजातंत्र नहीं होगा। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि दिल्ली में तानाशाही होगी और उपराज्यपाल (एलजी) सर्वोच्च हैं। जनता जिसे चाहे वोट दे सकती है, लेकिन दिल्ली को केंद्र सरकार ही चलाएगी। मैं देशभर में यात्रा कर रहा हूं। मैं दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि वे अकेले नहीं हैं। भारत के 140 करोड़ लोग उनके साथ हैं। ‘आप’ नेता ने दावा किया कि दिल्ली वार का सामना करने वाला पहला शहर है और वे राजस्थान सहित अन्य राज्यों के लिए भी ऐसे अध्यादेश ले आएंगे। केजरीवाल ने सुनाई कहानी अपने संबोधन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने एक कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि एक महान देश था। उस देश के गरीब घर में बच्चा पैदा हुआ। गांव में ज्योतिषी आते हैं। ज्योतिषी बच्चे का भविष्य बताते हैं। उसने कुंडली देखकर कहा कि माई तेरा बेटा बड़ा होकर बड़ा सम्राट बनेगा। माई को समझ नहीं आया। मैं गरीब हूं तो बच्चा सम्राट कैसे बनेगा। बच्चा बड़ा हुआ, सरकारी स्कूल में एडमिशन करा दिया। पढ़ने लिखने में मन नहीं लगता था। चौथी में आकर नाम कटवा लिया। बगल में रेलवे स्टेशन था, घर में गरीबी थी। वो बच्चा वहां जाकर चाय बेचने लगा। चाय बेचकर गुजारा करता था। वह बचपन में अच्छा भाषण देता था। धीरे-धीरे आस-पास के गांवों में फैल गया कि भाषण अच्छा देता है। जो भी टॉपिक हो, सभी पर भाषण देता रहता था।

बिना अठन्नी खर्च करे फ़ाइव स्टार होटल में ऐश, ग़ज़ब का है यह क़िस्सा Delhi News

अहंकारी राजा ने देश का बेड़ा गर्क कर दिया बड़ा होकर देश का सम्राट बन गया। अफसर आते और सम्राट से साइन करा लेते। उसे तो पढ़ना आता नहीं था, लेकिन उसे लगता था कि अगर मैं अफसरों से पूछूंगा तो मेरी कमजोरी सामने आ जाएगी। धीरे-धीरे देश के अंदर फैल गया कि राजा अनपढ़ है। उसे बुरा लगने लगा तो राजा ने फर्जी डिग्री का जुगाड़ कर लिया। एमए की डिग्री का। वह धीरे-धीरे अहंकारी होता गया। एक बार कुछ लोग गए, राजा को बोले नोटबंदी कर दो, भ्रष्टाचार और आतंकवाद खत्म हो जाएगा। रात में आठ बजे टीवी पर आकर उसने नोटबंदी कर दी। पूरे देश को बेड़ा गर्क कर दिया। कोई आकर बोला कि 2000 का नोट लेकर आ जाओ फिर कोई आया तो बोल दिया कि नोट बंद कर दो, उसने नोट बंद कर दिया। उसे अक्ल नहीं थी तो कभी नोट बंद करता कभी चालू।

New Delhi News

महामारी फैली तो चम्मच थाली बजवा दी किसी के कहने पर किसानों का कानून बना दिया। पूरे देश के किसान सड़कों पर उतर आए। 750 किसान आंदोलन में शहीद हो गए। एक साल बाद राजा को कानून वापस लेने पड़े। महामारी फैल गई तो चम्मच थाली बजवा दी, लेकिन उसे समझ नहीं आया कि दवाई, इंजेक्शन की जरूरत पड़ेगी। राजा अपने दोस्तों का ख्याल रखता था। एक दोस्त ने 12 हजार करोड़ रुपये चोरी कर लिए तो उसे राजा ने देश से भगा दिया। एक दोस्त ने 20 हजार करोड़ चोरी किए तो उसे भी भगा दिया। एक करीबी दोस्त पर राजा मेहरमान था। उसे खदान, जमीन सब बेच दिए। बहुत दोस्तबाज था राजा राजा ने दोस्ती नहीं छोड़ी। मजाल किसी दोस्त पर आंच आ जाए। एक दोस्त ने किसानों को कुचल दिया, लेकिन दोस्ती नहीं छोड़ी। राजा बहुत दोस्तबाज था। एक पत्रकार ने कार्टून बना दिया, उसे उठाकर जेल में डाल दिया। एक पत्रकार ने कुछ लिख दिया, उसे पकड़कर जेल में डाल दिया। कोई जज राजा के खिलाफ ऑर्डर कर दिया तो उसे भी नहीं छोड़ता। शिवजी ने नेत्र खोले तो टूट गईं सप्तऋषि की मूर्तियां देवता सब कुछ देख रहे थे। देवताओं ने मीटिंग की। शिव जी के पास पहुंच गए देवता। जनता परेशान हो रही है। शिवजी ने नेत्र खोल दिए। पृथ्वी के ऊपर उज्जैन के मंदिर में सप्तऋषि की मूर्तियां टूट गईं। रेल हादसा हो गया। आकाशवाणी हुई- महान देश के लोगों उठो, खड़े हो जाओ, इस अहंकारी राजा के खिलाफ आवाज उठाओ। एक साल के अंदर जनता ने राजा का राजपाट उठाकर फेंक दिया। ये कहानी पवित्र कहानी है। इसको सुनने-सुनाने से परिवार, समाज और देश का भला होता है।

विवाहिता का कारनामा: सेक्सी फोटो वायरल करने वाले युवक के साथ ही हो गई फरार UP News

अच्छे काम जारी रखेगी आप मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर केजरीवाल ने कहा कि दोनों नेताओं को राष्ट्रीय राजधानी में काम रुकवाने के लिए गिरफ्तार किया गया। लेकिन हमारे पास 100 सिसोदिया, 100 जैन हैं। वे अच्छे काम जारी रखेंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को जहां दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के आरोप में इस साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था, वहीं जैन को पिछले साल मई में धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था। आप की महारैली में शामिल हुए कपिल सिब्बल केजरीवाल ने कहा कि मैं सवाल करना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री के रूप में लंबे समय से सत्ता में हैं, जबकि केजरीवाल की सरकार आठ साल से है। दोनों में से किसने लोगों के लिए ज्यादा काम किया है। ‘आप’ की महारैली में राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल भी शामिल हुए। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए विपक्षी एकता कायम करने पर जोर दिया। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बिना अठन्नी खर्च करे फ़ाइव स्टार होटल में ऐश, ग़ज़ब का है यह क़िस्सा Delhi News

09 copy
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:24 AM
bookmark

Delhi News : वर्तमान समय में ऐश करना किसे पसंद नहीं होगा। अगर बिना पैसे खर्च किए किसी फाइव स्टार होटल में ऐश करने का ​मौका मिल जाए तो कहना ही क्या। लेकिन आम आदमी के लिए यह बस की बात नहीं है। फाइव स्टार तो क्या घर पर भी वह बिना पैसे के ऐश नहीं कर सकेगा। लेकिन कुछ लोग हैं कि जो बिना पैसे खर्च किए भी फाइव स्टार होटल में मजे ले ही लेते हैं। आपको जो किस्सा हम सुनाने जा रहे हैं, वह बेहद ही रोचक और मजेदार है। आईए जानें बिना पैसे खर्च किए किसी फाइव स्टार होटल में कैसे मजे लिए जा सकते हैं...

Delhi News

दिल्ली के फाइव स्टार की सच्ची कहानी

आपको बता दें कि दिल्ली में एक फाइव स्टार होटल है, जिसका नाम है आईटीसी मौर्या। यहां पर पुष्कर गोयल नामक एक व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचता है और दो कमरे बुक कराता है। कमरे बुक होने के बाद वह अपने परिवार के साथ ऐश करने लगता है। परिवार के लोग रोजाना अपनी पसंद का बेहद ही अच्छा खाना मंगाते। बार में जाकर कॉकटेल-मॉकटेल भी जमकर ऑर्डर करते थे। होटल के अंदर बने स्पा में मसाज का भी इस परिवार ने मजा लिया।

आया 3 लाख का बिल तो क्या हुआ

पुष्कर गोयल और उसके परिवार द्वारा किए गए मजे का बिल 3 लाख तक पहुंच चुका था। होटल ने पुष्कर को बिल चुकाने के लिए कहा। पहले तो वह टालमटोल करता रहा। फिर आखिरकार उसने एक ट्रांजेक्शन की। ये ट्रांजैक्शन फेक थी। होटल ने पुष्कर को कॉन्फ्रेंस रूम में बुलाकर बिल पे करने के लिए कहा तो होटल स्टाफ के साथ बदतमीजी करने लगा। 3 लाख की सर्विस तो ले ली थी, लेकिन बिल चुकाने के लिए पैसा ही नहीं था। आखिरकार होटल ने पुलिस को फोन किया और फाइव स्टार होटल का मजा लेने के बाद इसे जेल जाना पड़ा।

दिल्ली के लीला पैलेस होटल में भी महाठग

एक ऐसा ही मामला दिल्ली का लीला पैलेस होटल से सामने आया है। होटल में एक शख्स आता है। वो खुद को सऊदी अरब के शाही खानदान का ऑफिसर बताता है। चेक इन के वक्त वो अपने पेपर होटल को देता है और वहां एक बड़ा वाला कमरा ले लेता है। ये मामला साल 2002 अगस्त का। वो होटल को बताता है कि वो 22 नवंबर तक उसी कमरे में रहेगा। करीब 3 महीने के स्टे के दौरान वो होटल की सारी सर्विस का इस्तेमाल करता है। इस पूरे का बिल बनता है 23 लाख रुपये। वह 20 नवंबर तक वो होटल में रहता और जाते हुए 20 लाख का चेक होटल को देता है और फिर वापस नहीं आता। बाद में पता चलता है कि चेक बाउंस हो गया है। महमेद शरीफ के अकाउंट में पैसे ही नहीं थे।

महंगे होटल में रहने का था शौक दरअसल इस शख्स को महंगे होटल में रहने का शौक था। पहले महमेद सऊदी के शाही परिवार के साथ काम कर चुका था और तब से उसे महंगे होटल्स में रहने की आदत पड़ चुकी थी, लेकिन अब इसके पास पैसे नहीं थी। मुंबई में भी ये शख्स ऐसे ही एक फाइव स्टार होटल को चूना लगाकर आया था।

कानपुर में भी होटल वाला महाठग

कानपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। आनंद कुमार नामक एक शख्स चार दिनों तक कानपुर के एक नामी होटल में रुका। वहां खाना पीना भी खाया, मसाज भी ली। जाते हुए होटल ने जब 50 हजार रुपये का बिल पकड़ाया तो ये शख्स भड़क गया। ये उल्टा होटल से ही लड़ने लगा और कहा कि मैं सेना में बड़ी पोस्ट पर हूं। अपना विजिटिंग कार्ड भी दिखाया। इतना ही नहीं बिल देने के नाम पर ये होटल को धमकाने लगा। इसने कहा कि ये होटल को बंद करवा देगा। कई घंटों तक ये ऐसे ही नाटक करता रहा। होटल ने पुलिस को खबर दी और फिर सीधा से होटल से जेल पहुंचाया गया। Delhi News

विवाहिता का कारनामा: सेक्सी फोटो वायरल करने वाले युवक के साथ ही हो गई फरार UP News

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Punjab News : ड्रग्स और हथियारों की तस्करी को ड्रोन से थामेगी पंजाब पुलिस

8 4
Punjab Police will stop smuggling of drugs and weapons with drones
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:08 PM
bookmark
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने ड्रोन का उपयोग करके सीमा पार से मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी के प्रयासों को विफल करने के लिए पठानकोट के सीमावर्ती जिले में एक ड्रोन आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली शुरू की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Punjab News

ड्रग्स और हथियारों की तस्करी बनी चुनौ​ती ड्रोन आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली के तहत पड़ोसी देश से नशीले पदार्थों और हथियारों तथा गोला-बारूद की तस्करी की घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया के लिए पुलिस भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे क्षेत्रों में ग्राम-स्तरीय रक्षा समितियों के साथ समन्वय करेगी। अधिकारियों के मुताबिक, सीमा पार से मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोन की लगातार आवाजाही पंजाब में सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चुनौती बन गई है। उन्होंने कहा कि शायद ही कोई दिन ऐसा जाता है, जब पंजाब के सीमावर्ती जिलों में ड्रोन की गतिविधि नहीं देखी जाती है, जबकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हाल के दिनों में कई ड्रोन को मार गिराया है और हेरोइन के पैकेट जब्त किए हैं।

UP News : पति ने लांघी सभी मर्यादाएं, सोसायटी में चिपका दिए अपनी पत्नी के गंदे पोस्टर

राज्यपाल ने की सुरक्षा बलों की कार्रवाई की सराहना बीएसएफ ने पिछले कुछ हफ्तों में पंजाब में कई ड्रोन को मार गिराया। पंजाब पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर की सीमा साझा करता है। पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने भारत में मादक पदार्थ भेजने की पाकिस्तान की हरकत को लेकर उस पर पिछले हफ्ते निशाना साधा और कहा कि पड़ोसी देश को सबक सिखाने के लिए उसके खिलाफ ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की जानी चाहिए। सीमावर्ती जिलों की अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान पुरोहित ने नशीले पदार्थों की जब्ती, सीमा सुरक्षा और ड्रोन के मुद्दे से निपटने के लिए पंजाब पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

Punjab News

फिलहाल पठानकोट में लागू की गई प्रणाली पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा कि ड्रोन आपात प्रतिक्रिया प्रणाली (डीईआरएस) को प्रायोगिक आधार पर पठानकोट में लागू किया जा रहा है। इसे राज्य के अन्य सीमावर्ती जिलों में भी लागू किया जाएगा। डीईआरएस को पठानकोट के उन 14 गांवों में लागू किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के दो किलोमीटर के दायरे में हैं। उन्होंने कहा कि इन 14 गांवों में से प्रत्येक में दो ग्राम पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। ग्राम पुलिस अधिकारी (वीपीओ) स्थानीय निवासी हैं। वे अपने गांवों में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए ग्राम-स्तरीय रक्षा समितियों (वीएलडीसी) के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जब भी किसी गांव में कोई ड्रोन गतिविधि दिखेगी तो वीपीओ वीएलडीसी को सक्रिय करेगा और पुलिस नियंत्रण कक्ष को भी सूचित करेगा।

नाइट ड्यूटी कर घर लौट रहे थे मीडियाकर्मी, पिकअप वैन की टक्कर से हुई मौत Noida News

265 गांवों में ग्राम-स्तरीय रक्षा समितियों का गठन गुरदासपुर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित 265 गांवों में 11-11 सदस्यों वाले वीएलडीसी स्थापित किए गए हैं। अग्रवाल ने कहा कि वीएलडीसी के सदस्य मुख्य रूप से ग्राम प्रधान, पूर्व सैनिक या प्रभावशाली व्यक्ति हैं और अगर वे कोई संदिग्ध गतिविधि देखते हैं, तो वे इस बारे में संबंधित प्राधिकरण को सूचित करेंगे। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।