WFI : महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न की एफआईआर से पहले जांच की जरूरत : पुलिस

Mahila
WFI
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Apr 2023 07:13 PM
bookmark
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सात महिला पहलवानों यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच की जरूरत है।

WFI

Water Metro : जमीन नहीं, अब लीजिए जल मेट्रो का मजा

कोर्ट कहे तो दर्ज हो जाएगी एफआईआर

प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ को दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि अगर शीर्ष अदालत को लगता है कि सीधे प्राथमिकी दर्ज की जानी है, तो ऐसा किया जा सकता है। मेहता ने कहा कि प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि प्राथमिकी दर्ज किए जाने से पहले प्रारंभिक जांच किए जाने की जरूरत है। मेहता ने कहा कि ऐसी धारणा कायम न होने दें कि अदालत के कहने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।

28 को अपने विचार रख सकती है दिल्ली पुलिस

पीठ ने मेहता की दलीलों का संज्ञान लिया और कहा कि दिल्ली पुलिस 28 अप्रैल को पहलवानों की याचिका पर सुनवाई के दौरान प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर अपने विचार रख सकती है। शीर्ष अदालत ने सात महिला पहलवानों की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस और अन्य को नोटिस जारी किया था। न्यायालय ने महिला पहलवानों द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों को गंभीर बताते हुए कहा था कि इस पर न्यायालय को विचार करने की जरूरत है।

WFI

Greater Noida: गौड़ सिटी के 14 एवेन्यू में लगी भीषण आग, सोसायटी में मची भगदड़

महिला पहलवानों ने आवाज उठाने की हिम्मत जुटाई

पहलवानों ने दावा किया कि ब्रज भूषण शरण सिंह तथा उनके करीबी सहयोगियों द्वारा कई मौकों पर यौन, भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किए जाने के बाद उन्होंने (पहलवानों ने) इस तरह के कृत्य के खिलाफ अपनी आवाज उठाने की हिम्मत जुटाई। आरोपियों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की मांग करते हुए जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गईं। कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पहलवान सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करने वाली समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की सरकार से मांग करते हुए यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Water Metro : जमीन नहीं, अब लीजिए जल मेट्रो का मजा

Water metro
No land, now enjoy the water metro
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Apr 2023 07:06 PM
bookmark
कोच्चि (केरल)। आपने जमीन और खंभों पर बिछी पटरियों पर मेट्रो ट्रेन को दौड़ते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी पानी में भागती मेट्रो ट्रेन के बारे में सुना है। लेकिन, अब समुद्र की लहरों पर मेट्रो के दौड़ने का सपना पूरा हो गया है। देश की पहली और केरल की महत्वाकांक्षी कोच्चि जल मेट्रो सेवा का बुधवार को व्यावसायिक संचालन शुरू हो गया। एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी।

Water Metro

Numerology : मूलांक 2 वालो का व्यक्तित्व और वैवाहिक जीवन कैसा होता है

38 टर्मिनल के जरिये 10 द्वीपों को जोड़ेगी जल मेट्रो

बंदरगाह शहर कोच्चि में 1,136.83 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित, वाम मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार की प्रमुख परियोजना 78 इलेक्ट्रिक नौकाओं और 38 टर्मिनलों का उपयोग करके 10 द्वीपों को जोड़ेगी। वर्तमान में 15 इलेक्ट्रिक वातानुकूलित कैटमरैन (दो पाटों वाली द्रुतगति नौका) नौकाओं के माध्यम से शहर के निवासियों के लिए आठ जल मार्गों से आवागमन शुरू किया गया है। 15 प्रस्तावित जल मार्ग हैं। उद्घाटन के दिन दिव्यांग बच्चों के एक समूह ने जल मेट्रो की यात्रा का आनंद लिया। नौकाओं और टर्मिनल का निर्माण दिव्यांगों के अनुकूल किया गया है।

Uorfi Javed: रेस्टोरेंट मैनेजर से भिड़ी उर्फी जावेद, कहा कपड़ों की वजह से नहीं दे रहे हैं एंट्री

सुबह सात से रात आठ बजे तक मिलेगी सेवा

केरल जल मेट्रो लिमिटेड (केडब्ल्यूएमएल) ने एक बयान में कहा कि नौकाओं का संचालन सुबह सात बजे से उच्च न्यायालय जल मेट्रो टर्मिनल और वाइपिन जल मेट्रो टर्मिनल से शुरू होगा। इस मार्ग की टिकट दर 20 रुपये है। व्यस्त समय के दौरान उच्च न्यायालय-वाइपिन मार्ग में हर 15 मिनट में नौका सेवा होगी। नौका सेवाएं रात आठ बजे तक जारी रहेंगी। बयान में कहा गया है कि देश की पहली जल मेट्रो सेवा कोच्चि और आसपास के लोगों और दुनियाभर के पर्यटकों के लिए सुरक्षित, सस्ती और किफायती अनुकूल यात्रा प्रदान करेगी।

Water Metro

10 समुद्री मील की गति से भागेगी जल मेट्रो

पर्यावरण के अनुकूल जहाज या नौका आठ से दस समुद्री मील की गति से प्रस्तावित 76 किलोमीटर लंबे मार्गों पर यात्रा करेंगे। प्रत्येक नौका में 100 लोग यात्रा कर सकते हैं। नौका ने 2022 में ‘गुसीज इंटरनेशनल इलेक्ट्रिक बोट’ पुरस्कार भी जीते हैं। मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि जहाजों को सबसे उन्नत और सबसे सुरक्षित बैटरी तकनीक से लैस किया गया है जो 15 से 20 मिनट में सुपरचार्ज करने में सक्षम है। ये जहाज लाइफजैकेट और क्षमता से अधिक भीड़ को रोकने के लिए तकनीक सहित जीवन रक्षक उपकरणों से भी लैस हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

DPS Bomb Threat : स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, भागते दिखे बदहवास अभिभावक

Dps
Threatened to blow up the school, parents seen running away
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Apr 2023 05:23 PM
bookmark
नई दिल्ली। दिल्ली के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। ईमेल से मिली इस धमकी के बाद स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को फोन कर इस बात की जानकारी दी। सूचना पाकर अभिभावक स्कूल की तरफ भागे। वहां से बच्चों को लेकर वे घर की तरफ भागते दिखे। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

DPS Bomb Threat

स्कूल प्रशासन ने बच्चों को सुरक्षि​त घर भेजा

दिल्ली में एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। बम की सूचना ईमेल के जरिये दी गयी। सूचना मिलने के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को फोन कर बुलाया और बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते को मौके पर तैनात किया गया है।

Noida News: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जारी है स्कूल परिसर की तलाशी

राष्ट्रीय राजधानी में मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के प्रबंधन को बुधवार को सुबह ईमेल के जरिये परिसर में बम होने की धमकी मिली। उसके बाद वहां तलाशी अभियान शुरू किया गया। अधिकारी ने बताया कि स्कूल को सुबह आठ बजे के आसपास खाली कराया गया और दमकल विभाग को धमकी भरे ईमेल की जानकारी दी गई। अधिकारियों के मुताबिक, दमकल वाहन को घटनास्थल पर भेजा गया। स्कूल परिसर में बम की तलाश जारी है।

DPS Bomb Threat

पहले मिली है स्कूलों को उड़ाने की धमकी

इससे पहले दिल्ली के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को इस साल अप्रैल में और पिछले वर्ष नवंबर में दो बार बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 12 अप्रैल को ईमेल के जरिये धमकी मिलने के बाद स्कूल को खाली कराया गया था। बम दस्ते व अन्य एजेंसियों ने पूरे परिसर की तलाशी ली थी। हालांकि, इस दौरान कोई विस्फोटक सामग्री न मिलने के बाद धमकी वाले ईमेल को अफवाह करार दिया गया था।

Noida News: 10 साल की उम्र में हाईस्कूल की परीक्षा पास कर अयान ने रचा इतिहास

नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु

डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि फिलहाल कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की बम डिस्पोजल टीम और लोकल पुलिस को तैनात किया गया है। फिलहाल कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। जांच जारी है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।