Saturday, 18 May 2024

Noida News: 10 साल की उम्र में हाईस्कूल की परीक्षा पास कर अयान ने रचा इतिहास

Noida News: जनपद के एक लाड़ले ने सबसे कम उम्र में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा…

Noida News: 10 साल की उम्र में हाईस्कूल की परीक्षा पास कर अयान ने रचा इतिहास

Noida News: जनपद के एक लाड़ले ने सबसे कम उम्र में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 77 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करके इतिहास रच दिया है। जहांगीराबाद के शिव कुमार जनता इंटर कॉलेज में 10वीं के छात्र अयान गोयल ने महज 10 वर्ष की आयु में हाईस्कूल की परीक्षा में उत्तीर्ण करके साबित कर दिया है कि कुशाग्रता व ज्ञान उम्र की मोहताज नहीं होती है।

अयान के पिता मनोज गुप्ता पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं तथा परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के परी चौक के पास स्थित सनकोर्ट अपार्टमेंट जेपी ग्रीन्स सोसायटी में रहते हैं।

Noida News

उन्होंने बताया कि अयान को प्रारंभिक कक्षाओं से लेकर कक्षा 8वीं तक की शिक्षा उसकी मम्मी सविता गुप्ता ने दी। वे रोजाना अयान को घर में 4-5 घंटे पढ़ाती थीं। उनकी देखरेख तथा गाइडेंस में अयान पढ़ाई में श्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहा। अयान की कुशाग्रता को देखते हुए स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रप्रकाश अग्रवाल ने भी अहम भूमिका निभाई तथा 10वीं की बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए उन्होंने बोर्ड से विधिवत अनुमति भी दिलाई।

उन्होंने बताया कि अयान आगे चलकर आईटी के क्षेत्र में जाना चाहता है। अयान की इस सफलता पर उनके यहां क्षेत्र तथा समाज के लोगों द्वारा बधाईयों का तांता लगा हुआ है।

बुढे भी नहीं हैं पीछे

कहते हें शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोई उम्र नहीं होती है। अच्छी शिक्षा ही मानव को महान बनाती है। 10 साल की उम्र में 10वीं कक्षा पास करने वाले बच्चे के अलावा कुछ ऐसे बुजुर्ग भी हैं, जिन्होंने पढ़ाई की अहमियत को समझा और हाईस्कूल की परीक्षा देकर जीत दर्ज की।

मेरठ की हस्तिनापुर सीट के पूर्व विधायक और मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि ने 59 की उम्र में इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। पूर्व सपा विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 54 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सैकेंड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए हैं।

इसके अलावा बरेली में बिरथी चैनपुर से भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू ने भारतौल में 55 साल की उम्र में 52 प्रतिशत अंकों से 12वीं की परीक्षा द्वितीय श्रेणी में पास की।

Railway News: महाप्रबंधक ने उत्‍तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post