Indian Army : तीनों सेनाओं में डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली, जानिए कब शुरू होगी भर्ती

Indian Army :  तीनों सेनाओं में डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली, जानिए कब शुरू होगी भर्ती
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Mar 2023 03:54 PM
bookmark
Indian Army : वर्तमान मे तीनो सशस्त्र बलों मे 1.55 लाख जवानो की कमी है । सबसे अधिक 1.36 लाख रिक्तियां थल सेना मे है । वाईई जानकारी रक्षा मंत्रालय की बैठक मे सोमवार को दी गई ।एक लिखित उत्तर में, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सशस्त्र बलों की कमी और भर्ती उपायों की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है ।युवाओ की भर्ती और सेना के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये कई उपाय शुरु किये गये है ।भट्ट ने कहा की भारतीय सेना मे 8,129 अधिकारियों की कमी है जिसमे आर्मी मेडिकल कोर और आर्मी डेंटल कोर शामिल है ।

Indian Army :

मिलिट्री नर्सिंग सर्विस मे 509 पद खाली है ।जेसीओ व अन्य रैंक के 1,27,673 पद भी खाली है ।मंत्री ने बताया सेना द्वारा नियोजित नागरिकों मे ग्रुप ए मे 252 पद,ग्रुप बी मे 2,549 और ग्रुप सी मे 35,368 पद रिक्त है । नौसेना में 12428 जवानों की कमी: मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि नौसेना में 12,428 कर्मियों की कमी है। इनमें 1,653 अधिकारियों, 29 चिकित्सा और दंत चिकित्सा अधिकारियों और 10,746 नाविकों की कमी है। असैनिक कर्मचारियों में ग्रुप ए में 165, ग्रुप बी में 4207 और ग्रुप सी में 6,156 की कमी है। वायुसेना मे जवानों की कमी: अगर भारतीय वायुसेना की बात करें, तो इसमें 7,031 पद खाली हैं. 721 अधिकारी, 16 मेडिकल अधिकारी, 4,734 एयरमैन और 113 मेडिकल असिस्टेंट एयरमैन के पद भी वायुसेना में खाली हैं. ग्रुप ए में 22, ग्रुप बी 1303 और ग्रुप सी में 5531 पद खाली पड़े हुए हैं। सरकार की तरफ से ये नहीं बताया गया है कि इन पदों पर युवाओं की नियुक्ति कब की जाएगी। हालांकि, सरकार ने ये जरूर बताया है कि इन पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार की तरफ से लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। रिक्रूटमेंट प्रोसेस को आसान बनाया जा रहा है ताकि युवाओं को जल्द से जल्द नियुक्त किया जा रहा है।ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा ।

UP News : 7 साल पहले की थी नाबालिग की जिंदगी खराब, अब जेल में कटेगी जिंदगी

अगली खबर पढ़ें

International : अमेरिकी एनएसए ने पीएम किशिदा की सफल भारत यात्रा को सराहा

Jaik
American NSA praised PM Kishida's successful visit to India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:54 AM
bookmark
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन ने अपने जापानी समकक्ष के साथ फोन पर बात की। उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत की हालिया सफल यात्रा की सराहना की। उन्होंने मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण की पुष्टि की।

International

International : राहुल गांधी के अदालती मामले पर अमेरिका की नजर : पटेल

यूक्रेन पर रूस की आक्रामकता की निंदा

जापान के प्रधानमंत्री किशिदा ने पिछले सप्ताह अपनी भारत यात्रा के दौरान ‘स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत’ के लिए अपनी सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना का खुलासा किया। उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता को लेकर रूस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इससे शांति की रक्षा के लिए एक बुनियादी चुनौती पैदा हो गई है। व्हाइट हाउस ने कहा कि सुलिवन ने जापान के राष्ट्रीय सुरक्षा सचिवालय के महासचिव अकीबा ताकेओ के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा माहौल और अमेरिका-जापान द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की।

International

Rashifal 28 March 2023- नवरात्रि का 7वां दिन इन जातकों के लिए लाया है शुभ संदेश

जारी रहेगा यूक्रेन का समर्थन

टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने जापान-कोरिया गणराज्य के संबंधों में हालिया सफलता का स्वागत किया और प्रधानमंत्री किशिदा की हाल की कीव यात्रा को लेकर मजबूत समर्थन व्यक्त किया। व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने रूस के क्रूर और अवैध आक्रमण से अपनी रक्षा कर रहे यूक्रेन का समर्थन जारी रखने के महत्व को दोहराया। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Extortion : 25 की दर से कर ली 540 करोड़ की उगाही, ईडी ने फिर की छापेमारी

Extortion : 25 की दर से कर ली 540 करोड़ की उगाही, ईडी ने फिर की छापेमारी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 10:20 AM
bookmark
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयले पर अवैध उगाही के मामले में जारी धन शोधन जांच के सिलसिले में मंगलवार को छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर फिर से छापा मारा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Extortion

Noida News : व्यापारियों ने दी चेतावनी: बोले, हमने चूडिय़ां नहीं पहनी

अफसरों की मिलीभगत से होती थी उगाही

एजेंसी ने इससे पहले कहा था कि जांच एक बड़े घोटाले से संबंधित है, जिसमें छत्तीसगढ़ में प्रति टन कोयले के परिवहन पर 25 रुपये की वसूली की जाती थी। इसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों की मिलीभगत थी। ईडी ने कहा कि पिछले दो साल में इसके जरिए कम से कम 540 करोड़ रुपये की उगाही की गई।

छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में कार्रवाई

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल और गिरफ्तार कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल से संबंधित परिसरों के अलावा राज्य की राजधानी रायपुर एवं आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में कुछ अन्य के परिसरों पर छापा मारा गया।

Extortion

USA News : नौकरी जाने पर 60 दिन में देश छोड़ने की बात गलत : यूएससीआईएस

कई बड़े अफसरों समेत अब तक 09 गिरफ्तार

इस संबंध में ईडी द्वारा मामला दर्ज करने के बाद से राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और छत्तीसगढ़ काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी समीर विश्नोई सहित नौ लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।