भारत के ये बाजार बहुत ही सस्ते, कौड़ी के भाव मिलता है आइफोन!

Chor bazar
Chor Bazaar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Aug 2024 10:47 PM
bookmark
Chor Bazaar : आज हम आपको ऐसे बाजारों के बारे में बताने जा रहे है, जहां Iphone आपको कौड़ियों के भाव मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इन बाजारों में आपको महंगे से महंगे ब्रांड के कपड़े बहुत ही सस्ते दाम में मिल सकते है। इसके अलावा लग्जरी कार, बाइक के पार्ट्स भी आपको बहुत ही कम कीमत पर मिल जाएंगे। यह खबर जितने पढ़ने में हैरान करने वाली है, उतनी आपके काम की है। भारत के इन चोर बाजारों से आप बहुत ही कम पैसों में खरीदारी कर सकते है। दरअसल हम जिन बाजार की बात कर है वह भारत के फेमस चोर बाजार है। जहां आपको हर महंगी चीज सस्ते दाम में मिल जाएगी। आइए जानतें है भारत के सबसे बेहतर और फेमस चोर बाजार के बारे में।

मुंबई का चोर बाजार Chor Bazaar

सबसे पहले बात करते है मुंबई जैसी मायानगरी के चोर बाजार की। जहां बड़ी से बड़ी गाड़ियां कौड़ियों के भाव में मिल जाती है, और ये बाजार हर साल 15 से 20 करोड़ रुपए का बिजनेस कर रहा है। हैरानी की बात यह है कि ये बाजार 150 साल पुराना। 150 साल पहले इस बाजार को शोर बाजार के नाम से जाना जाता था। इस बाजार की खसियात है की यहां आपको विंटेज पोस्टर से लेकर, एंटीक फर्नीचर, सेकेंड हैंड बैग और लग्जरी ब्रांड की फर्स्ट कॉपी तक कम कीमत में मिल जाएगी। साथ ही यहां Iphone आपको किलो के भाव मिलते है। इतना ही नहीं कई बार लोगो को इस बाजार में अपना खोया हुआ सामना भी मिल जाता है। अगर आप भी इस बाजार में जाना चाहते तो मुंबई के मटन स्ट्रीट में इस बाजार में शॅपिंग का मजा ले सकते है। मुंबई का यह चोर बाजार सिर्फ रविवार और शुक्रवार को ही लगाता है। तस्वीरों में: मुंबई के चोर बाज़ार के फ्राइडे डॉन मार्केट में सैर करें

दिल्ली का चोर बाजार

वैसे तो दिल वालो की कही जाने वाली दिल्ली में घूमने से लेकर खाने तक सामान एक से बड़कर एक मिल जाता है। लेकिन क्या आप जानते यहां का चोर बाजार इन सबको पिछे छोड़ देता है। दिल्ली का चोर बाजार लाल किले के सामने संडे के दिन लगता है।  इस बाजार में आपको सबसे ज्यादा सस्ते कपड़े और हार्डवेयर तक का सामान आसानी से मिल जाएगा। यानि आप यहां से बहुत ही कम पैसो में ज्यादा Shopping कर सकते हैं। इस बाजार में सारा सामान या तो डिफिकेटिव होता है या सेंकेड हैंड। दिल्ली के इस चोर बाजार से आप फोटोग्राफी के लिए  कैमरे खरीद सकते है।इस जगह आपको फुजीफिल्म, निकॉन, पैनासोनिक, सोनी, कैनन जैसी बड़ी कपंनियो के कैमरे को सस्ते में बेचा जाता है। Best Electronic Markets| दिल्ली का चोर बाजार| Delhi Me Famous Electronic  Market | second hand electronic markets in delhi | HerZindagi

चेन्नई का चोर बाजार Chor Bazaar

चेन्नई को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की वजह से साउथ एशिया का डेट्रोइट भी कहा जाता है। लेकिन क्या आपने जानते यहां बड़ी स्केल पर ऑटोमोबाइल का सामान चोरी से बेका जाता है। दरअसल चेन्नई में बड़ी बाजार के अलावा एक चोर बाजार भी लगता है। जो ऑटोमोबाइल लवर्स के लिए बेस्ट जगह मानी जाती है। इस बाजर में स्पेयर Auto parts से लेकर असेंबल और कस्टमाइज कार को बेचा जाता है। ये मार्केट हर तरीके से ऑटोमोबाइल लवर्स  के लिए बहुत ही खास है। Chennai ka chor bajar in hindi चोर बाजार चेन्नई का हिंदी में #villageboy  #ckgjourney - YouTube

क्या स्मार्टफोन की भी होती है एक्सपायरी डेट, इन तरीकों से लगाए पता?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 
अगली खबर पढ़ें

लगी हुई है काम वासना की मंडी, खुल्लम-खुल्ला हो रहा है सब-कुछ

Market
SEX Market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:36 PM
bookmark
SEX Market : काम वासना यानि कि SEX शब्द हमेशा पर्दे का विषय रहा है। भारत में  SEX को लेकर हमेशा पर्दा रखा जाता रहा है। इतना ही नहीं खुलेआम  SEX शब्द के प्रयोग तक को भारत में आपत्तिजनक माना जाता है। दुर्भाग्य यह हो गया है कि आज भारत जैसे ऋषि-मुनियों के देश में भी खुल्लम-खुल्ला  SEX का पूरा बाजार सजा हुआ है।  SEX का घिनौना से घिनौना रूप काम वासना की मंडी के रूप में सामने मौजूद है।

सजी हुई है  SEX  की मंडी

पूरी दुनिया में इंटरनेट का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है। इंटरनेट के द्वारा जीवन बहुत आसान भी हुआ है। इसी इंटरनेट का एक दूसर पक्ष है। इंटरनेट का यह दूसरा पक्ष बहुत ही खराब तथा घटिया पक्ष है। इंटरनेट पर  SEX  की पूरी मंडी सजा दी गई है। पोर्न वीडियो हों,  SEX की वेबसाइट हो अथवा सोशल मीडिया पर चलती हुई  SEX  की क्लिप हो सब-कुछ इंटरनेट के जरिए पूरी दुनिया के साथ ही साथ भारत के घर-घर तक पहुंच गया है। इतना ही नहीं इंटरनेट पर  SEX की हर जरूरत को पूरा करने का सामान मौजूद है। कॉलगर्ल हो, एस्कोर्ट सर्विस हो या फिर ऑन लाइन  SEX हो सब-कुछ बहुत आसानी से इंटरनेट पर मिल रहा है।

चिंतित है समाज विज्ञानी SEX Market

इंटरनेट पर लगातार फैल रही SEX की मंडी को लेकर भारत के तमाम सामाजिक कार्यकर्ता, भारत के सभ्य माता-पिता खासतौर से भारत के समाज विज्ञानी तथा समाज शास्त्री बहुत अधिक चिंतित हैं। समाज विज्ञानियों का कहना है कि यदि जल्दी ही इंटरनेट पर परोसे जा रहे SEX के धंधे को नहीं रोका गया तो भारत की पूरी सभ्यता बर्बाद हो जाएगी। भारत के प्रसिद्ध समाज विज्ञानी प्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने अनेकों बार भारत सरकार को  SEX की मंडी के खतरों से अवगत कराया है। उनका कहना है कि बहुत जल्दी ही इस विषय में कठोर कदम उठाने पड़ेंगे नहीं तो बहुत देर हो जाएगी। देर होने पर  SEX  के इस गंदे धंधे के कारण भारत की पूरी सभ्यता खतरे में पड़ सकती है।

दिखावे से बहुत दूर रहता है उत्तर प्रदेश वाला अंबानी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 
अगली खबर पढ़ें

बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री फिर चर्चा में, बोले सब लिखें हिन्दू

8
Baba Bageshwar Dham
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Aug 2024 11:12 PM
bookmark
Baba Bageshwar Dham : बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने ऐसी बात कही है जो देश भर में चर्चा का विषय बन गई है। इस दौरान बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक अनोखी पद यात्रा करने की भी घोषणा की है। हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अचानक कैसे चर्चा में आ गए हैं।

बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बोले बड़ी बात Baba Bageshwar Dham

बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक प्रेसवार्ता के दौरान इस बात की अपील की है कि सभी हिंदू अपने नाम से पहले हिंदू जरूर लगाएं। अभी हम सभी लोग अपने नाम के आगे जाति लगाते हैं। कोई ब्राह्मण है, कोई ठाकुर है तो कोई वैश्य और शूद्र है। अगर हम अपने नाम के पहले हिंदू लगाएंगे तो अन्य देशों से आने वाले लोग हमें हिंदू के नाम से जानेंगे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत में जात-पात का संकट बहुत ज्यादा बढ़ गया है। हालात करो या मरो जैसे हो गए हैं। इसलिए भारत को भव्य बनाने के लिए भारत से जात-पात खत्म करनी होगी। वह खुद छतरपुर से ओरछा तक पैदल यात्रा करते हुए सभी हिंदुओं को जोडऩे का प्रयास करेंगे और हिंदू एकता पदयात्रा निकालेंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने आगे यह भी कहा कि हम यह चाहते हैं कि जब भी कोई विदेशी भारत आए तो वह हिंदू से मिले किसी जाति से नहीं। इसलिए नाम के आगे हिंदू लगाना जरूरी हो गया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जल्द ही हिंदू एकता पदयात्रा का शुरुआत की जाएगी। मोबाइल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। हजारों की संख्या में लोग इस पदयात्रा में शामिल होंगे। यह यात्रा छतरपुर से पवित्र नगरी ओरछा तक होगी और इसका मकसद हिंदुओं को जोड़ना। छतरपुर जिले में उन्होंने इसी सिलसिले में अलग-अलग समाज एवं समुदाय के लोगों से बैठक कर पदयात्रा को लेकर सभी के विचार व सुझाव को सुना। Baba Bageshwar Dham

दिखावे से बहुत दूर रहता है उत्तर प्रदेश वाला अंबानी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।