Big Accident in Kerala : समुद्र तट पर हाउसबोट पलटने से 22 लोगों की मौत

House boat
22 people died after houseboat overturned on the beach
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 May 2023 03:21 PM
bookmark
मलप्पुरम (केरल)। केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के निकट एक हाउसबोट पलटने से महिलाओं और बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हो गयी। हाउसबोट में 30 से अधिक लोग सवार थे। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।

Big Accident in Kerala

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

खेल मंत्री वी. अब्दुर्रमान ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों से मिली सूचना के आधार पर हादसे में 22 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि चार लोगों को गंभीर हालत में यहां कोट्टाकल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री ने बताया कि 22 में से 15 शव की शिनाख्त कर ली गयी है। नौका को तट पर लाया जा रहा है। उसमें से और शव बरामद होने की आशंका है। अब्दुर्रहमान ने बताया कि मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने आए थे।

Rashifal 8 May 2023- मेष, तुला, वृश्चिक समेत इन राशियों के लिए रहेगा आज का दिन खास

पीएम ने दुख जताया

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एक ट्वीट में मोदी के हवाले से कहा गया है कि केरल के मलप्पुरम में नौका दुर्घटना में लोगों के जान गंवाने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं। प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

Big Accident in Kerala

बचाव कार्य में अधिकारियों की मदद करें कार्यकर्ता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केरल के मलप्पुरम में एक हाउसबोट के डूबने की खबर से व्यथित हूं। अपने प्रियजनों को गंवाने वाले लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बचाव अभियान में प्राधिकारियों की मदद करने की अपील करता हूं।

सरकार ने बुलाई आपात बैठक

राज्य सरकार ने एक बयान में बताया कि स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने हादसे के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए एक आपात बैठक बुलायी है। बयान के मुताबिक जॉर्ज ने घायलों को बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम तेजी से करने का आदेश दिया, ताकि उन्हें यथाशीघ्र उनके परिजनों को सौंपा जा सके। बयान के मुताबिक त्रिशूर व कोझिकोड जिले के तिरुर, थिरुरंगडी, पेरिनथालमन्ना अस्पतालों और मनचेरी मेडिकॉल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम किया जाएग। स्वास्थ्य मंत्री ने सख्त निर्देश दिया है कि पोस्टमॉर्टम सुबह छह बजे शुरू कर दिया जाए। इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में अब्दुर्रमान ने कहा था कि और लोगों के नौका के नीचे फंसे होने की आशंका है। उन्हें बाहर निकाला जाना है। नौका पलट गयी थी। इसकी वजह अभी पता नहीं चली है। पुलिस इसकी जांच करेगी। वह पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास के साथ बचाव अभियान में समन्वय कर रहे हैं।

World Thalassemia Day : वर्ल्ड थैलेसीमिया डे का इतिहास एवं महत्व

आज घटनास्थल का दौरा करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया और मलप्पुरम के जिलाधिकारी को एक समन्वित आपात बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया। बयान में कहा गया है कि दमकल और पुलिस दल, राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और तानुर तथा तिरुर इलाकों के स्थानीय लोग बचाव अभियान में शामिल हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह भी बताया कि विजयन सोमवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे। बयान के अनुसार, सोमवार को शोक दिवस घोषित किया गया है। मृतकों को श्रद्धांजलि के रूप में सभी सरकारी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है।

हादसे के पीछे नियम का उल्लंघन

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के विधायक पीके कुन्हालीकुट्टी ने बताया था कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचाव अभियान अभी जारी है। पूर्व मंत्री कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। तानुर के निकट एक सरकारी अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि नौका के डूबने की वजह क्षमता से अधिक लोगों का उस पर सवार होना है। उन्होंने बताया कि नौका शाम छह बजे के बाद सवारी लेकर नहीं जाती है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में नियम का उल्लंघन किया गया। पुलिस के अनुसार यह हादसा शाम लगभग सात बजे हुआ। जिन लोगों को पानी से बाहर निकाला गया है, उन्हें नजदीकी निजी तथा सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजहों की जानकारी अब तक नहीं मिली है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Mount Abu: राष्ट्रीय मीडिया सम्मलेन में उठा मीडिया की विश्वसनीयता का मुद्दा,"बिजनेस नहीं- सेवा का माध्यम है पत्रकारिता" बोले आर.पी.रघुवंशी

26 6
Mount Abu News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:44 AM
bookmark

Mount Abu: राजस्थान के माउंटआबू में ब्रह्मकुमारीज ईश्वरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन के तीसरे दिन "मीडिया की विश्वसनीयता का संकट- कारण और प्रभाव" विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जाने-माने पत्रकार और चेतना मंच के संपादक श्री आर. पी. रघुवंशी ने की। ज्ञान सरोवर के हार्मनी हॉल में RERF अखिल भारतीय मीडिया सम्मेलन में देशभर के 500 से ज्यादा मीडियाकर्मी हिस्सा लेने पहुँचे हैं।

Mount Abu News

आपको बता दें कि ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के मुख्यालय माउंट आबू में नेशनल मीडिया कांफ्रेंस 5 मई से 9 मई तक आयोजित की जा रही है। इस कांफ्रेंस का विषय ' राष्ट्र के विकास में मीडिया की भूमिका' है।

पैनल डिस्कशन आरंभ करने से पहले अध्यक्ष श्री आर. पी. रघुवंशी व अन्य गणमान्य प्रतिभागियों का अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। रघुवंशी जी को अध्यक्षीय संबोधन के लिए आमंत्रित करते हुए ब्रह्मकुमारीज द्वारा उनका संक्षिप्त परिचय दिया गया।

[caption id="attachment_87480" align="alignnone" width="700"]Mount Abu News Mount Abu News[/caption]

आर. पी. रघुवंशी का परिचय

उन्होंने बताया, "रामपाल रघुवंशी जी एक प्रतिष्ठत पत्रकार है। ये पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 30 वर्षो से सक्रिय है। रघुवंशी जी ने अपने करियर में एक बड़ा नाम हासिल किया है और सदैव बेहतर सेवा प्रदान की है। इन्होने दैनिक सम्राट, दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला दैनिक हिन्ट जैसे अखबारों में संवाददाता, उप सम्पादक, उप समाचार संपादक और सम्पादक का दायित्व बखूबी निभाया है। इन्होंने अपना खुद का दैनिक समाचार पत्र चेतना मंच के नाम से शुरू किया है।

इसके उपरांत आर. पी. रघुवंशी ने मंच को प्रणाम करते हुए अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि इस विश्वसनीयता के संकट को इतना बड़ा संकट भी मत मान लीजिये कि हम सब बोझिल हो जाये। जोरदार पंक्तियों के साथ उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की।

खींचो न कमान न तलवार निकालो, तोप हो मुकाबिल तो अखबार निकालो।

उन्होंने भगवान नारद मुनि का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह वो एक सूचना को दूसरी जगहों तक पहुंचाते थे। पत्रकारिता में योगदान के लिए महात्मा गाँधी, भगत सिंह और कई स्वंत्रता सेनानियों के नाम व उपलब्धियां गिनाते हुए हुए उन्होंने कहा कि मीडिया में विश्वनीयता का कोई संकट नहीं है। क्योंकि जो सच्चे पत्रकार हैं वो कभी भी पत्रकारिता को बिज़नेस नहीं बनाते और न ये बिज़नेस बन सकता है। जो पत्रकारिता कर रहे हैं वो बिज़नेस नहीं कर रहे और जो पत्रकार बिज़नेस कर रहे है, वो पत्रकारिता नहीं कर रहे हैं।

पत्रकारिता देश और समाज की सेवा का माध्यम

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता देश और समाज की सेवा का माध्यम है, ये कभी भी प्रोफेशन हो ही नहीं सकता। जिस नेशनल मीडिया ने पत्रकारिता को धंधा बना लिया है वो आज सच या कोई भी सच्ची खबर नहीं दिखाती है। मगर चेतना मंच एक ऐसा न्यूज़ पेपर है जो आज भी अपने पहले पेज पर जनता के सरोकारों से जुड़े मुद्दे को छापता है।

उन्होंने कहा कि मीडिया आज दो भागों में बंट गया है। दो अलग अलग विचार मीडिया में आज काम कर रहे है। लेकिन इन सबके बीच भी आप सच्चे पत्रकारों की कमी नहीं है। अपने संबोधन का अंत उन्होंने इन पंक्तियों के साथ किया ....

जहाँ दूध की नदियां बहती थी, वहां लोग तरस रहे पानी को अपनी सरकार चलाने को, मंदिर और मस्जिद को लड़ाते है, इनसान नहीं शैतान है ये, हम सब को धोखा देते है। खाते हैं इस देश की रोटी और गाते है गीत विदेशों के, इन्हे लाल कहूं या दलाल कहूं, अपनी माँ को बेचा करते है।।

संबोधन के बाद सभी प्रतिभागियों ने मौजूदा पत्रकारिता की चुनौतियों पर अपने विचार रखे। साथ ही गोष्ठी में शामिल हुए देशभर के पत्रकारों ने भी गणमान्य पैनल से कई सवाल पूछे, जिनका श्री रघुवंशी और अन्य प्रतिभागियों ने खुले मन से जवाब दिया। इस परिचर्चा के दौरान नए मीडिया की चुनौतियों, यूट्यूब चैनल की विश्वसनीयता, मीडिया के बदलते सरोकार और पीत पत्रकारिता समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई।

[caption id="attachment_87479" align="alignnone" width="786"]Mount Abu News Mount Abu News[/caption]

इन अतिथियों ने भी व्यक्त किए विचार

इस पैनल डिस्कशन में ईग्नू पंजाब के असिस्टेंट डायरेक्टर डा. कमलेश ​मीना, जम्मू प्रेस क्लब के महासचिव दिनेश मल्होत्रा, ग्लोबल पीस इने​सेटिव (यूएसए) की रिजनल डायरेक्टर डा. बिन्नी सरीन, भोपाल के पत्रकार अभिषेक शर्मा, आगरा के पत्रकार भानू प्रसाद सिंह, रुड़की (उत्तराखंड) के वरिष्ठ पत्रकार एवं डिवाइन मिरर के संपादक डा. श्रीगोपाल नारसन आदि ने विचार व्यक्त किए। इस पैनल डिस्कशन का बेहद सार्थक संचालन बीके चंद्रा ने किया।

Mount Abu - 700 पत्रकार रहे मौजूद

इससे पूर्व ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय मीडिया कोर्डिनेटर बीके शांतानु भाई ने सभी आगुंतकों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सम्मेलन के आगे के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। इस दौरान चेतना मंच के प्रतिनिधि चौधरी मेहर सिंह अवाना, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मॉस कम्युनिकेशन के डायरेटर जरनल प्रो. संजय द्विवेदी, जानी मानी फिल्म कलाकार एवं निर्देशक पायल रोहतगी, प्रमुख साहित्कारा श्रीमती नीलम भागी समेत देश के कोने कोने से आए लगभग 700 पत्रकार मौजूद थे। Mount Abu News

Noida News: यमुना सिटी में बनेंगे अदभुत खिलौने, 50 से अधिक देशों में होगा निर्यात

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Chitrakoot Crime : मंदाकिनी में मां के साथ डुबकी लगाने आई किशोरी के साथ पांच युवकों ने की दरिंदगी

Mandakini
Five youths misbehaved with a teenager who came to take a dip with her mother in Mandakini
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:41 AM
bookmark
चित्रकूट। अपनी मां के साथ दर्शन करने आई 16 साल की लड़की से मंदाकिनी नदी के घाट के पास टूटी नाव में ले जाकर 5 लड़कों ने गैंगरेप किया। शोर मचाने पर आरोपी पीड़िता को छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता ने सुबह 4 बजे मप्र के चित्रकूट थाने जाकर पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने केस दर्ज कर 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पीड़िता के मेडिकल के बाद उसका परिवार घर चला गया।

Chitrakoot Crime

सुबह तीन बजे हुई वारदात

चित्रकूट पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से करीब 40 किमी दूर मध्य प्रदेश के बरौंधा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की मां के साथ कामतानाथ धाम की परिक्रमा करने आई थी। रात को मंदाकिनी नदी के किनारे भरत घाट के पास ही मां बेटी एक धर्मशाला में रुकी हुई थीं। सुबह करीब 3 बजे लड़की अपनी मां के साथ धर्मशाला से 3 किमी दूरी पर स्थित मंदाकिनी नदी के जानकी कुंड में स्नान करने आई थी।

Muzaffarnagar : अवैध कालोनियों पर विकास प्राधिकरण की तिरछी नजर, जल्द चलेगा बुलडोजर

जबरन उठाकर टूटी नाव में ले गए

चित्रकूट थाने के एसडीओपी आशीष जैन के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि जानकी कुंड पर उसके गांव का परिचित लड़का भी स्नान करने आया था। दोनों वहीं खड़े होकर बातें करने लगे, तभी मां स्नान कर बाहर आई और कपड़े चेंज करने घाट से ऊपर की ओर चली गई। इसके बाद गांव के लड़के ने अपने 4 साथियों को बुला लिया और मुझे जबरन उठाकर घाट के पास झाड़ियों में पड़ी टूटी नाव में ले गए। उसके बाद सभी ने बारी-बारी से गैंगरेप किया। मेरे शोर मचाने पर मां दौड़ पड़ी तो आरोपी मुझे छोड़कर झाड़ियों में भाग गए। बेटी की हालत देखकर मां रोने लगी। दोनों किसी तरह सुबह 4 बजे मप्र के चित्रकूट थाने पहुंचीं।

Chitrakoot Crime

बयान बदल रही पीड़िता

पहले पीड़िता ने बताया कि वह नाव में अपने दोस्त से बात कर रही थी। तभी आरोपी आ गए और उन्होंने दरिंदगी शुरू कर दी। मगर लिखा—पढ़ी में दोस्त भी आरोपी बनाया गया है। उस पर ही अपने दोस्तो को परोसने का आरोप है।

गांव के ही युवक ने अपने चार साथियों को बुलाया

पुलिस के मुताबिक, गैंगरेप के 5 आरोपियों में से 4 आरोपी यूपी-एमपी बॉर्डर स्थित सीतापुर चौकी क्षेत्र के रहने वाले हैं। जबकि एक पीड़िता का सजातीय परिचित है, जो उसी के गांव का रहने वाला है। इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा कुछ और युवकों की घटना स्थल पर मौजूदगी पीड़िता ने बताई है। यूपी पुलिस की मदद से चित्रकूट थाने की टीम जगह-जगह छापेमारी कर अन्य युवकों की तलाश कर रही है। फिलहाल पूछताछ के बाद पीड़िता को उसकी मां मप्र में अपने घर ले गई है।

बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी

चित्रकूट के एसडीओपी आशीष जैन ने बताया कि गैंगरेप के 5 आरोपियों को पकड़ लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दुष्कर्म करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पीड़िता का उसके घर के नजदीकी अस्पताल में मेडिकल कराया जा रहा है उसकी हालत सामान्य है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।