Jammu and Kashmir: पुलवामा में कश्मीरी पंडित की हत्या गंभीर चिंता का विषय : गुलाम नबी आजाद

19 22
Jammu and Kashmir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Feb 2023 11:38 PM
bookmark

Jammu and Kashmir: श्रीनगर। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को एक कश्मीरी पंडित की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है।

Jammu and Kashmir News

आजाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कोई भी हत्या, विशेष रूप से निशाना बनाकर की गई हत्या, गंभीर चिंता का विषय है और निंदनीय है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि निशाना बनाकर की गई हत्या निंदनीय है, चाहे वह कश्मीरी पंडित की हो या किसी मुस्लिम की या सिख की।

हालांकि, उन्होंने कहा कि सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि जहां पिछले 30 वर्षों में इस तरह की घटनाओं के सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं पिछले दो वर्षों में इन लक्षित हत्याओं के लिए एक भी हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने रविवार को कश्मीरी पंडित समुदाय के एक व्यक्ति की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह स्थानीय बाजार जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई और गोली 40 वर्षीय व्यक्ति के सीने में लगी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जिले के अचन इलाके के निवासी संजय शर्मा के तौर पर हुई है, जो एक एटीएम के सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था।

Ghaziabad: शादी का पण्डाल बना युद्ध का मैदान, ख़ूब पिटे बराती व घराती

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Congress News : सच सामने आने तक अडाणी के बारे में सवाल पूछते रहेंगे : राहुल गांधी

16 21
Congress News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Feb 2023 09:38 PM
bookmark

Congress News: नवा रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि सच सामने आने तक पार्टी गौतम अडाणी के बारे में सवाल पूछती रहेगी। उन्होंने संसद में उद्योगपति का समर्थन करने के लिये भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी आड़े हाथों लिया।

Congress News

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी को भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से शुरू की गई तपस्या को आगे बढ़ाने के लिए एक नई योजना तैयार करनी चाहिए और वह पूरे देश के साथ इसमें शामिल होंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस तरह की एक अन्य यात्रा का संकेत दिया।

अडाणी मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी दौलत हड़प कर अडाणी देश के खिलाफ काम कर रहे थे।

उन्होंने पार्टी के 85वें अधिवेशन में संबोधन के दौरान कहा कि जब हमने संसद में पूछा कि प्रधानमंत्री का अडाणी से क्या संबंध है तो हमारा पूरा भाषण कार्यवाही से हटा दिया गया। हम संसद में हजारों बार पूछेंगे जब तक अडाणी जी का सच सामने नहीं आता, हम रुकेंगे नहीं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मैं अडाणी को बताना चाहता हूं कि उनकी कंपनी देश को नुकसान पहुंचा रही है और देश की पूरी अवसंरचना को हड़प रही है।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई एक कंपनी के खिलाफ थी क्योंकि उसने देश की समूची दौलत और बंदरगाहों आदि पर कब्जा कर लिया था।

उन्होंने कहा कि इतिहास दोहराया जा रहा है। यह देश विरोधी काम है और अगर ऐसा होता है तो पूरी कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ खड़ी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अडाणी के संबंधों पर सवाल पूछती रहेगी।

हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी समूह के खिलाफ फर्जी तरीके से लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई आरोप लगाए थे। अडाणी समूह ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि उसने सभी कानूनों और प्रावधानों का पालन किया है।

Ramcharit Manas Issue : कोई सोने की तख्ती पर भी लिखकर दे तो मानने वाला नहीं : अखिलेश

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

एक कंपनी के शेयर ने मचाया धमाल, निवेशक हुए मालामाल

Capture 24
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:25 PM
bookmark

Gail India share : मुंबई। आप अक्सर खबर पढ़ते व सुनते रहते हैं कि शेयर बाजार में अमुक कंपनी डूब गई या फिर शेयर वैल्यू घटने से निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब गए। आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के विषय में बता रहे हैं जिसने हजारों निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस कंपनी के शेयरों में मात्र एक लाख रुपये का निवेश करके दो करोड़ तक की कमाई हो रही है। यानि इस कंपनी के निवेशक रातोरात लखपति से करोड़पति बन गए हैं।

Gail India share price

आपको बता दें कि चेतना मंच इस खबर के जरिए किसी कंपनी का प्रचार प्रसार नहीं कर रहा है। यहां केवल एक हकीकत बताई जा रही है। जी हां, भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी गेल इंडिया ने शेयर बाजार में सनसनी मचा दी है। इस कंपनी के शेयरों में मात्र एक लाख रुपये निवेश करने वालों को दो करोड़ रुपये तक का लाभ हो चुका है।

कैसे हुआ गेल इंडिया से निवेशकों को लाभ

सब जानते हैं कि सार्वजनिक यानि सरकारी कंपनी गेल इंडिया गैस LPG व CNG के ट्रांसमिशन व मार्केटिंग क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी है। इस कंपनी के शेयरों में निवेश किया गया एक लाख रुपया आज की तारीख में 1 करोड़ 88 लाख रुपये हो चुका है। कंपनी के शेयरों में यह कमाल कंपनी की बोनस पॉलिसी ने किया है। यह कंपनी अपनी खास पॉलिसी के तहत वर्ष 2008 से अब तक निवेशकों को 5 बार बोनस दे चुकी है।

गेल इंडिया के शेयर की कीमत मई 2000 में 4 रुपये 38 पैसे (4.38 रुपये) थी। अब इस कंपनी का शेयर 103 रुपये 35 पैसे (103.35 रुपये) पर पहुंच गया है। इस प्रकार जिस किसी ने वर्ष 2000 में इस कंपनी के शेयरों में मात्र एक लाख रुपये निवेश किया था उसके शेयरों की कीमत अब दो करोड (1.88 करोड़ रुपये) हो गई है यानि 23 साल में 200 प्रतिशत का मुनाफा। लोग कहते हैं कि कोई निवेश कभी डबल नहीं होता। यहां तो डबल की बजाय 200 गुना हो गया है।

UP News: बीच सड़क पर महिला ने नेताजी को कुछ इस तरह सिखाया सबक Video

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।