Kolkata Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड की तर्ज पर बेटे ने किए पिता के छह टुकड़े

01 1
Kolkata Murder Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:22 AM
bookmark
Kolkata Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक युवक ने अपनी मां के कहने पर अपने पिता के आरी से काट कर छह टुकड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, मां-बेटे ने श्रद्धा मर्डर केस से प्रेरित होकर पिता के शव के टुकड़े किए। सूत्रों के मुताबिक, युवक ने बाथरूम के अंदर ही पिता के शरीर को आरी से काट डाला, जिसमें मां ने भी साथ दिया। मां और बेटे पहली बार में शव के टुकड़ों को साइकिल पर रखकर साथ में फेंकने गए। हालांकि बाद में दो बार बेटा अकेले साइकिल पर रखकर शव के टुकड़े फेंकने गया।

Kolkata Murder Case

दिल दहला देने वाली ये घटना कोलकाता के बारुईपुर इलाके में हुई है। मां-बेटे ने उज्जवल चक्रवर्ती नामक शख्स की हत्या कर दी और बाद में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस से प्रेरित होकर उसके टुकड़े करने का फैसला किया। दरअसल हत्या के 3-4 घंटे बाद भी जब मां-बेटे को समझ नहीं आया कि क्या करना है तो उन्होंने दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड जैसा ही कुछ करने का सोचा और बेटे ने अपने पिता के 6 टुकड़े कर दिए। घर में कुछ दिन पहले ही लकड़ी का काम हुआ था और इसी वजह से घर में पहले से ही आरी मौजूद थी जिससे शव को काटा गया। बाथरूम में शव को काटने का आइडिया मां का ही था जिससे कि घर में पुलिस को खून के धब्बे न मिलें। बाथरूम से खून को धोने में आसानी होगी। आपको बता दें कि दिल्ली के छतरपुर में हुए श्रद्धा हत्याकांड का खुलासा लगभग 5 महीने बाद हुआ। 18 मई, 2022 को लिव इन पार्टनर आफताब ने कथित रूप से श्रद्धा को 35 टुकड़ों में काट दिया था। आरोप है कि आफताब ने करीब 3 सप्ताह तक शव के टुकड़ों को घर के फ्रिज में रखा था। ऐसा करने के लिए उसने नया फ्रिज खरीदा था। हालांकि बाद में उसने शव के टुकड़े अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए। उनकी तलाश जारी है। कोलकाता में भी ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया। आपको बता दें कि श्रद्धा हत्याकांड की जांच 5 राज्यों में हो रही है. पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, ​हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र से सबूत जुटाए व तमाम जानकारी हासिल की है. घटना का सच बाहर लाने के लिए सोमवार को आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट भी हो सकता है. कोर्ट नार्को टेस्ट की इजाजत पहले ही दे चुका है. श्रद्धा मर्डर केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

Delhi MCD अपने ‘राजा-महाराजाओं’ के साथ दिल्ली पर ‘हमला’ करेगी भाजपा: केजरीवाल

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Technology News : इसरो 26 नवंबर को ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-सी54 को प्रक्षेपित करेगा

Isro
ISRO to launch PSLV-C54 with Oceansat-3 and eight small satellites on November 26
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Nov 2022 05:29 PM
bookmark
Bangaluru : बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 26 नवंबर को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-सी54/ईओएस-06 मिशन के तहत प्रक्षेपण करेगा।

Technology News :

राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि प्रक्षेपण के लिए शनिवार पूर्वाह्न 11 बजकर 56 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।

Sports News : पुजारा को आखिर मिली अर्जुन पुरस्कार ट्राफी

इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बताया कि पीएसएलवी-सी54 के जरिए ओशनसैट-3 और आठ लघु उपग्रह- पिक्सेल से ‘आनंद’, भूटानसैट, ध्रुव अंतरिक्ष से दो थायबोल्ट और स्पेसफ्लाइट यूएसए से चार एस्ट्रोकास्ट- प्रक्षेपित किए जाएंगे।

USA News अमेरिका के एक विश्वविद्यालय ने सिख छात्रों को कृपाण धारण करने की अनुमति दी

अगली खबर पढ़ें

Sports News : पुजारा को आखिर मिली अर्जुन पुरस्कार ट्राफी

Pujara
Pujara finally gets Arjuna Award trophy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:40 AM
bookmark
नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को अर्जुन पुरस्कार के लिये सिफारिश किये जाने के पांच साल बाद इस प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया।

Sports News :

पुजारा अपनी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के कारण 2017 में पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो सके थे। शनिवार को आखिरकार यहां ‘हैंड ओवर’ (पुरस्कार सुपुर्द) समारोह में उन्हें ट्रॉफी उठाने का मौका मिला।

Delhi MCD अपने ‘राजा-महाराजाओं’ के साथ दिल्ली पर ‘हमला’ करेगी भाजपा : केजरीवाल

खेल मंत्री से अनुराग ठाकुर से पुरस्कार प्राप्त करने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘बीसीसीआई और अनुराग ठाकुर को बाद में अर्जुन पुरस्कार सौंपने के लिये यह सम्मान आयोजित करने के लिये धन्यवाद। इसे मैं अपनी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं के कारण उस साल ले नहीं पाया था। इसे लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और आभारी हूं।’

Sports News :

पुजारा सौराष्ट्र के लिये घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, वह विजय हजारे ट्राफी के लिये राजधानी दिल्ली में हैं। वह भारत ए टीम का हिस्सा होंगे जो अगले महीने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये बांग्लादेश का दौरा करेगी। पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में वापसी की, वह 96 टेस्ट खेल चुके हैं।