Bengaluru News : GAIL गैस पाइपलाइन फटने से धमाका, दो महिलाएं जख्मी

IMG 20230316 185728
Two women are badly injured
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Mar 2023 12:35 AM
bookmark
बेंगलुरु के HSR इलाके के सातवें सेक्टर में स्थित एक घर में गुरुवार सुबह गैस पाइपलाइन फटने के कारण तेज़ धमाका (Bengaluru News)हुआ। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गयी हैं और उन्हें उचित उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bengaluru News

सूत्रों के माध्यम से मिली खबर (Bengaluru News) के अनुसार Bengaluru के HSR लेआउट में बेंगलुरु वॉटर सप्लाई एंड सीवेरज बोर्ड( BWSSB) की तरफ से सुबह नौ बजे खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान बिछी हुई गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी। मजदूरों की लापरवाही के कारण बिना उसे देखे हुए ही ढक दिया गया था। जिसके कारण गैस पाइपलाइन से लगातार गैस का रिसाव हो रहा था।

किचन में खाना बना रही थी महिला

HSR सेक्टर 7 में अपने घर में मौजूद महिला खाना बना रही थी और इसी दौरान तेज़ धमाके के साथ विस्फोट हो गया। हादसे में दो महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गयीं जिन्हें फ़ौरन इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में आस पास के दो घरों को भी नुकसान पहुँचा है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Bengaluru के HSR लेआउट में गैस पाइपलाइन के फटने से घटित हुआ यह भयानक हादसा (Bengaluru News) सीसीटीवी में कैद हुआ है। जिसमें स्पष्ट रूप से ब्लास्ट होने और लोगों के वहाँ से भागने की की घटना देखी जा सकती है।

पहले भी हो चुके हैं गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट

इससे पहले 4 फ़रवरी को ओड़िशा के नयागढ़ जिले के सुनालती क्षेत्र में भी गैस पाइपलाइन के फटने ली घटना देखी गयी थी। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उन सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया किन्तु इलाज़ के दौरानपांच में से दो लोगों की दुःखद मृत्यु भी हो गयी थी।

UP News : संभल में बड़ा हादसा भरभरा कर गिर पड़ा कोल्ड स्टोरेज

अगली खबर पढ़ें

Noida Authority : नोएडा से गायब हुई फाइल पर उठ रहे हैं अनेक सवाल, डीएनडी की है फाइल

Noida
Many questions are being raised on the missing file from Noida, the file is of DND
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Mar 2023 11:25 PM
bookmark
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण से डीएनडी फ्लाईओवर जैसे महत्वपूर्ण परियोजना की फाइल का गायब होना कई सवालों को जन्म दे रहा है। इस प्रकरण से जहां प्राधिकरण के लाखों आवंटियों की फाइलों में लगे हुए अतिमहत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स यानि कागजातों की सुरक्षा व कार्यप्रणाली पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है। वहीं यह मामला बड़े स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को भी बयां कर रहा है।

Noida Authority

सर्वविदित है कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा किस तरह औने-पौने दामों पर डीएनडी को न सिर्फ जमीन आवंटित की गई, बल्कि अतिरिक्त जमीन भी दे दी गई। यह भी किसी से छिपा नहीं है कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व अन्य पदों पर रहे चुके कई आईएएस अधिकारी सेवानिवृत्त होने के बाद डीएनडी कंपनी में शीर्ष पदों पर काबिज हो गए। जाहिर तौर पर हमेशा से डीएनडी के लिए ढाल बनकर कार्य कर रहे ऐसे अधिकारी अपने रसूखों का इस्तेमाल करके लगातार डीएनडी की पैरवी कर रहे हैं।

Political : अडाणी मामले से ध्यान भटकाने के लिए खड़ा किया गया तमाशा : राहुल गांधी

ऐसे में क्या यह संभव नहीं है कि इन्हीं अधिकारियों ने अपने रसूखों के जरिए कहीं नोएडा प्राधिकरण से फाइल गायब न करवा दी हो? दरअसल, डीएनडी के घोटाले पर जब सीएजी टीम की नजर पड़ी तो उन्होंने प्राधिकरण से इस मसले पर स्पष्टीकरण मांगा। इसके बाद जब फाइल खंगाली गई तो वह नदारद मिली।

Noida Authority

प्राधिकरण कर्मचारियों के अलावा नोएडा के कई बुद्धिजीवी इस मसले पर नोएडा प्राधिकरण की कार्यशैली पर ही सवाल खड़ा कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि वास्तव में फाइल गायब हुई है तो यह गंभीर विषय है। इसकी उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस प्रकार फाइल गायब हो जाने के बाद नोएडा प्राधिकरण के लाखों आवंटियों के दस्तावेजों (डाक्यूमेंट्स) की सुरक्षा का क्या होगा? इसी प्रकार के अनेक दूसरे सवाल भी उठ रहे हैं। क्या है पूरा मामला यहां अवश्य पढ़ें :

Big News : नोएडा प्राधिकरण से गायब हो गई डीएनडी की फाइल!

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

CBI : जमीन के बदले नौकरी : 25 को सीबीआई के सामने पेश होंगे तेजस्वी, नहीं होगी गिरफ्तारी

Tejashwi
Job in exchange for land: Tejashwi will appear before CBI on 25th, will not be arrested
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:53 AM
bookmark
नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बृहस्पतिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को आश्वासन दिया कि वह इस महीने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं करेगा। उसके बाद नेता ने जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए 25 मार्च को एजेंसी के समक्ष पेश होने को लेकर सहमति जतायी।

CBI

Patanjali Food FPO: पतंजलि फूड एफपीओ लाएगी, अप्रैल से शुरू होगी प्रक्रिया: बाबा रामदेव

न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने सीबीआई के वकील का बयान दर्ज किया कि एजेंसी की इस महीने तेजस्वी यादव को गिरफ्तार करने की कोई योजना नहीं है। इस आश्वासन के बाद तेजस्वी यादव की ओर से अदालत में पेश हुए वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने अदालत से कहा कि उनके मुवक्किल 25 मार्च को सीबीआई के दिल्ली मुख्यालय में जांच अधिकारी के समक्ष पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे पेश होंगे। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों पर गौर करने के बाद उस याचिका का निपटारा किया, जिसमें तेजस्वी यादव ने केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा उन्हें जारी किए गए समन को रद्द करने का अनुरोध किया था।

CBI

Political : अडाणी मामले से ध्यान भटकाने के लिए खड़ा किया गया तमाशा : राहुल गांधी

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजस्वी ने याचिका में कहा था कि उन्होंने कई पत्रों के माध्यम से जांच अधिकारी से अनुरोध किया कि उन्हें कुछ समय दिया जाए क्योंकि वर्तमान बिहार विधानसभा सत्र पांच अप्रैल तक चलेगा। तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने अनुरोध किया था कि या तो उन्हें पटना स्थित सीबीआई कार्यालय में उपस्थित होने की अनुमति दी जाए या अगर उनसे कोई जानकारी या दस्तावेज चाहिए तो वह नयी दिल्ली में अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से उसे मुहैया करा देंगे। यह मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को कथित तौर पर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों से जुड़ा है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने आरोप पत्र में कहा कि भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में नियुक्तियां की गईं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।