Sunday, 26 January 2025

Noida Authority : नोएडा से गायब हुई फाइल पर उठ रहे हैं अनेक सवाल, डीएनडी की है फाइल

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण से डीएनडी फ्लाईओवर जैसे महत्वपूर्ण परियोजना की फाइल का गायब होना कई सवालों को जन्म दे रहा…

Noida Authority : नोएडा से गायब हुई फाइल पर उठ रहे हैं अनेक सवाल, डीएनडी की है फाइल

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण से डीएनडी फ्लाईओवर जैसे महत्वपूर्ण परियोजना की फाइल का गायब होना कई सवालों को जन्म दे रहा है। इस प्रकरण से जहां प्राधिकरण के लाखों आवंटियों की फाइलों में लगे हुए अतिमहत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स यानि कागजातों की सुरक्षा व कार्यप्रणाली पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है। वहीं यह मामला बड़े स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को भी बयां कर रहा है।

Noida Authority

सर्वविदित है कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा किस तरह औने-पौने दामों पर डीएनडी को न सिर्फ जमीन आवंटित की गई, बल्कि अतिरिक्त जमीन भी दे दी गई। यह भी किसी से छिपा नहीं है कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व अन्य पदों पर रहे चुके कई आईएएस अधिकारी सेवानिवृत्त होने के बाद डीएनडी कंपनी में शीर्ष पदों पर काबिज हो गए। जाहिर तौर पर हमेशा से डीएनडी के लिए ढाल बनकर कार्य कर रहे ऐसे अधिकारी अपने रसूखों का इस्तेमाल करके लगातार डीएनडी की पैरवी कर रहे हैं।

Political : अडाणी मामले से ध्यान भटकाने के लिए खड़ा किया गया तमाशा : राहुल गांधी

ऐसे में क्या यह संभव नहीं है कि इन्हीं अधिकारियों ने अपने रसूखों के जरिए कहीं नोएडा प्राधिकरण से फाइल गायब न करवा दी हो? दरअसल, डीएनडी के घोटाले पर जब सीएजी टीम की नजर पड़ी तो उन्होंने प्राधिकरण से इस मसले पर स्पष्टीकरण मांगा। इसके बाद जब फाइल खंगाली गई तो वह नदारद मिली।

Noida Authority

प्राधिकरण कर्मचारियों के अलावा नोएडा के कई बुद्धिजीवी इस मसले पर नोएडा प्राधिकरण की कार्यशैली पर ही सवाल खड़ा कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि वास्तव में फाइल गायब हुई है तो यह गंभीर विषय है। इसकी उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस प्रकार फाइल गायब हो जाने के बाद नोएडा प्राधिकरण के लाखों आवंटियों के दस्तावेजों (डाक्यूमेंट्स) की सुरक्षा का क्या होगा? इसी प्रकार के अनेक दूसरे सवाल भी उठ रहे हैं।

क्या है पूरा मामला यहां अवश्य पढ़ें :

Big News : नोएडा प्राधिकरण से गायब हो गई डीएनडी की फाइल!

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post