Political News : ओडिशा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे नड्डा

Nadda
Nadda will address two public meetings in Odisha
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Dec 2022 04:33 PM
bookmark
भाजपा की ओडिशा इकाई के महासचिव लेखश्री सामंत सिंघार ने कहा कि नड्डा अपने ‘लोकसभा प्रवास’ अभियान के तहत राज्य में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर पहुंचने के बाद भाजपा अध्यक्ष कंधमाल लोकसभा क्षेत्र के बालीगुड़ा विधानसभा क्षेत्र के तुमुदीबांधा जाएंगे, जहां वह विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के दिवंगत नेता स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती द्वारा आदिवासी लड़कियों के लिए स्थापित जलस्पेटा आश्रम स्कूल में लड़कियों के छात्रावास का उद्घाटन करेंगे। भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को ओडिशा के आदिवासी बहुल कंधमाल जिले में दो जनसभाओं को संबोधित करने के साथ ही एक नए ‘कन्याश्रय’ (लड़कियों के छात्रावास) का उद्घाटन करेंगे। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Political News

भाजपा की ओडिशा इकाई के महासचिव लेखश्री सामंत सिंघार ने कहा कि नड्डा अपने ‘लोकसभा प्रवास’ अभियान के तहत राज्य में आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर पहुंचने के बाद भाजपा अध्यक्ष कंधमाल लोकसभा क्षेत्र के बालीगुड़ा विधानसभा क्षेत्र के तुमुदीबांधा जाएंगे, जहां वह विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के दिवंगत नेता स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती द्वारा आदिवासी लड़कियों के लिए स्थापित जलस्पेटा आश्रम स्कूल में लड़कियों के छात्रावास का उद्घाटन करेंगे।

Rajsthan के जनसंपर्क विभाग को ‘इफेक्टिव गवर्नमेंट कम्युनिकेशन’ अवॉर्ड

सामंत सिंघार के मुताबिक, नड्डा तुमुदीबांधा मिनी स्टेडियम में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह पुरी लोकसभा क्षेत्र में चिल्का विधानसभा क्षेत्र के बानापुर जाएंगे, जहां दोपहर में उनका एक और जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। भाजपा अध्यक्ष देवी भगवती मंदिर भी जाएंगे।

UP News : अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

Political News

नड्डा की पुरी लोकसभा सीट की यात्रा को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि उनसे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 26 दिसंबर को इस तीर्थ नगरी में बीजू जनता दल (बीजद) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। इससे पहले, नड्डा ने सितंबर में ओडिशा का दौरा किया था और भुवनेश्वर में एक जनसभा को संबोधित किया था।
अगली खबर पढ़ें

Rajsthan के जनसंपर्क विभाग को ‘इफेक्टिव गवर्नमेंट कम्युनिकेशन’ अवॉर्ड

05 26
Rajsthan News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:24 AM
bookmark
Rajsthan News : राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन एवं लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए ‘इफेक्टिव गवर्नमेंट कम्युनिकेशन’ अवॉर्ड से नवाजा गया है।

Rajsthan News

‘पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया’ (पीआरएसआई) द्वारा भोपाल में आयोजित समारोह में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विभाग को यह अवॉर्ड प्रदान किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरूण जोशी ने उक्त पुरस्कार ग्रहण किया। सरकारी बयान के अनुसार, अवॉर्ड समारोह में सांसद राव उदय सिंह और पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पाठक सहित विभिन्न राज्यों से जनसंपर्क अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राजस्थान के सभी 33 जिलों में, सभी ग्राम पंचायतों में और वॉर्ड स्तर पर वाट्सएप ग्रुप बनाकर लगभग 20 लाख लोगों को जोड़ा गया है, जिन्हें रोजाना मोबाइल पर प्रचार-प्रसार सामग्री भेजी जा रही है। राजकीय योजनाओं की सूचना आमजन तक पहुंचाने के मकसद से विभाग द्वारा सूचना ई-बुलेटिन, सुजस वीडियो बुलेटिन और सुजस आवाज (पॉडकास्ट) जैसे नवाचार किए गए हैं, जिनसे रोजाना की खबरें, लाभार्थियों के साक्षात्कार एवं महत्वपूर्ण राजकीय निर्णयों की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

Corona Virus Update : भारत में कोरोना वायरस के 188 नए मामले

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Corona Virus Update : भारत में कोरोना वायरस के 188 नए मामले

Corona 2
Corona Virus Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:51 AM
bookmark
Corona Virus Update: नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 188 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,77,647 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,468 हो गई है।

Corona Virus Update

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,696 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,468 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 47 की वृद्धि दर्ज की गई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 0.14 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.18 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,34,995 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। देश में अभी तक कुल 4,41,43,483 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.07 खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Kolkata ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का बंगाल चरण शुरू, गंगा सागर द्वीप से हुई रवाना

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।