Delhi: कोहरे और प्रदूषण से लड़ेंगे एमसीडी के ये विशेष वाहन

16 15
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 08:21 PM
bookmark

Delhi News: नई दिल्ली। दिल्ली की सड़कों की सफाई के लिए उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सोमवार को कोहरा और जमाव रोधी (एंटी-क्लॉगिंग) सुविधाओं से लैस 13 बहुउद्देशीय वाहनों को हरी झंडी दिखाई।

Delhi News

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने पर्यावरण मंत्रालय से ऐसे 28 वाहन खरीदे हैं, जिनमें से 13 को सोमवार को हरी झंडी दिखाई गई, जबकि बाकी के वाहन 15 फरवरी तक मिलेंगे। प्रत्येक वाहन की कीमत 48 लाख रुपये है।

एक अधिकारी के मुताबिक, प्रत्येक वाहन में 5,000 लीटर का पानी का टैंकर मौजूद है, जिसमें पानी के छिड़काव के लिए यंत्र, जेट व्यवस्था और एक कोहरा निवारण बंदूक लगा गई है।

बहुउद्देशीय वाहनों को हरी झंडी दिखाने के बाद उप राज्यपाल ने कहा कि मुझे यकीन है कि इन वाहनों की मदद से हम प्रदूषण से अधिक प्रभावी ढंग से लड़ने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि इन वाहनों की सबसे अच्छी बात यह है कि इनमें पानी के छिड़काव के लिए जेट मौजूद है। वाहनों में जमाव रोधी सुविधा भी है और यह फुटपाथ पर जमे पान की पीक के निशान को भी साफ कर सकता है। मुझे उम्मीद है कि यह कदम प्रदूषण के खिलाफ युद्ध में मील का पत्थर साबित होगा।

Police Encounter: 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Tripura: चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे 3 विशेष पर्यवेक्षक

15 17
Tripura News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:41 AM
bookmark

Tripura News: अगरतला। निर्वाचन आयोग के तीन विशेष पर्यवेक्षक त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के वास्ते आज यानी सोमवार को पूर्वोत्तर राज्य में पहुंचेंगे।

Tripura Hindi News

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाशीष बंदोपाध्याय ने कहा कि तीन विशेष पर्यवेक्षक - योगेंद्र त्रिपाठी, विवेक जौहरी और बी मुरली कुमार चुनावी तैयारियों और चुनाव संबंधी अन्य मुद्दों की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे।

उन्होंने बताया कि वे जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों के साथ अलग बैठकें भी करेंगे। विशेष पर्यवेक्षकों के 27 जनवरी को मेघालय जाने का कार्यक्रम है। मेघालय में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

त्रिपाठी सामान्य पर्यवेक्षक हैं जबकि जौहरी नीति संबंधी मुद्दों पर और मुरली कुमार खर्च पर गौर करेंगे।

एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि अभी तक केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों की करीब 200 टुकड़ियां पूर्वोत्तर राज्य में पहुंच गयी हैं। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो और केंद्रीय बलों को तैनात किया जाएगा और अब स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए बल की कोई कमी नहीं है।

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुछ घटनाओं को छोड़कर ‘कुल मिलाकर स्थिति सामान्य है।’ उन्होंने कहा कि पुलिस को त्रिपुरा में शांति सुनिश्चित करने के लिए निष्पक्षता के साथ काम करने को कहा गया है।

त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 16 फरवरी को होगा और मतगणना दो मार्च को होगी।

Police Encounter: 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Sports News : इंडोनेशिया मास्टर्स से वापसी की कोशिश करेंगे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी

Badminton 1
Indian badminton players will try to make a comeback from Indonesia Masters
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jan 2023 07:39 PM
bookmark
जकार्ता। लक्ष्य सेन सहित भारत के चोटी के बैडमिंटन खिलाड़ी मंगलवार से यहां शुरू हो रहे इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके इंडिया ओपन की अपनी निराशा से उबरने की कोशिश करेंगे।

Sports News : Indonesia Masters Super 500 Tournament

नई दिल्ली में खेले गए इंडिया ओपन में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पीवी सिंधु, सेन के जल्दी बाहर होने तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की चोट के कारण भारतीय चुनौती दूसरे दौर में ही समाप्त हो गई थी।

GHAZIABAD GDA SAMACHAR: आरडीसी की ज्यादातर बिल्डिंग के बेसमेंट में रेस्टोरेंट का खेल

सिंधू तथा सात्विक और चिराग इंडोनेशिया मास्टर्स में भाग नहीं ले रहे हैं। ऐसे में भारतीयों की निगाहें सेन पर टिकी रहेंगी। इस 21 वर्षीय खिलाड़ी का पहले दौर में मुकाबला कोडाई नारोका से होगा जो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। एचएस प्रणय भी इंडिया ओपन के पहले दौर में सेन से हार गए थे। वह यहां अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। पहले दौर में उनका मुकाबला जापान के कैंटा सुनियामा से होगा।विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत भी यहां वापसी की कोशिश करेंगे। उनका पहला मुकाबला इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रुस्तावितो से होगा।

Sports News : Indian Badminton Player

साइना नेहवाल महिला एकल में चीनी ताइपे की पाई यू पो पर जीत दर्ज करके अच्छी शुरुआत करने की कोशिश करेगी। मालविका बंसोड़ को पहले दौर में ही पूर्व विश्व चैंपियन रत्चानोक इंतानोन की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। पुरुष युगल में कृष्णा प्रसाद गरागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला अपने पहले मैच में मलेशिया के तान कियान मेंग और तान वी कियोंग से भिड़ेंगे।

Anushka Sharma ने किया चक्रासन , फिल्म चक दा एक्सप्रेस में आएँगी नज़र

भारत की तरफ से महिला युगल में एन सिक्की रेड्डी और श्रुति मिश्रा, हरिता मंझील एच और अशना रॉय तथा अश्विनी भट के और शिखा गौतम चुनौती पेश करेंगे। मिश्रित युगल में ईशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो पर भारतीय दारोमदार होगा। दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida   #ChetnaManch  #चेतनामंच