Wednesday, 8 May 2024

GHAZIABAD GDA SAMACHAR: आरडीसी की ज्यादातर बिल्डिंग के बेसमेंट में रेस्टोरेंट का खेल

GHAZIABAD GDA SAMACHAR:  गाजियाबाद। कभी उम्मीद की गई थीं कि जिला मुख्यालय से लगा आरडीसी एरिया देश की राजधानी दिल्ली…

GHAZIABAD GDA SAMACHAR: आरडीसी की ज्यादातर बिल्डिंग के बेसमेंट में रेस्टोरेंट का खेल

GHAZIABAD GDA SAMACHAR:  गाजियाबाद। कभी उम्मीद की गई थीं कि जिला मुख्यालय से लगा आरडीसी एरिया देश की राजधानी दिल्ली के कनाट पैलेस की तर्ज पर विकसित होगा। हर तरफ हरियाली दिखाई देगी तथा सड़कों पर दूर तक वाहनों की कतार दिखाई नहीं देगी, ठीक दूसरी तरफ देखा जाए तो जीडीए के जिन प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों के कंधों पर क्षेत्र में व्यवस्थित तरीके से बिल्डिंग निर्माण का दायित्व था, उनके द्वारा चंद चांदी के सिक्कों के लोभ मे पूरे एरिया को बर्बाद करके रख दिया है।

GHAZIABAD GDA SAMACHAR

दो—दो भूखंड आपस में जुड़वाते हुए माॅल के रूप में बिल्डिंग का निर्माण को बढ़ावा दिया, बल्कि इमारतों के जिस बेसमेट में पार्किंग के लिए स्थल को सुरक्षित रखा जाना था, वहां पर रेस्टोरेंट के संचालन का खेल देखा जा सकता है। यही नहीं जिन भूखडों पर बेसमेंट के साथ चार मंजिला बिल्डिंग का निर्माण होना था,वहां पर पांच से छह मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कार्य देखा जा सकत है। अभी तक ये स्पष्ट नहीं कि जीडीए कब तक एरिया में मल्टी लेबल पार्किंग की सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। अभी हाल में आरडीसी की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में संचालित हो रहे रेस्टोरेंट में शराब परोसे जाने एवं विदेशी लड़कियों के डांस का मामला सामने आया।

GHAZIABAD GDA SAMACHAR
GHAZIABAD GDA SAMACHAR

मजे की बात ये है कि इस बिल्डिंग के बेसमेंट का जीडीए की ओएसडी गुंजा सिंह के द्वारा अधीनस्थ अभियंताओं के साथ औचक निरीक्षण किया था,उस दौरान बेसमेंट से कुर्सियो को एक किनारे लगाया गया था। चूंकि, जिस व्यक्ति के द्वारा इमारत के बेसमेंट में रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा था, उसे पहले से जीडीए के अधिकारियों के पहुंचने की भनक लग गई थीं। क्योंकि, उसकी खास घुसपैठ जीडीए में है।

जानकार बताते है कि जीडीए के नियोजन विभाग से जो बिल्डिंग निर्माण के नक्शे मंजूर कराए जाते है,उनमें बाकायदा सेट बेक छोड़ने का भी प्राविधान किया गया है,लेकिन किसी भी बिल्डिंग में दूर तक भी सेट बेक छूटी हुई मिलने वाली नहीं है। बताते है कि तमाम बिल्डिंग में बेसमेंट की इस लिए व्यवस्था दी गई है,ताकि बेसमेंट के अस्सी फीसदी हिस्से में पार्किंग एवं चंद हिस्से में स्टोर की व्यवस्था की जा सकें,जबकि ऐसा दूर तक भी दिखाई देने वाला नहीं है।

GHAZIABAD SAMACHAR : रोड सुरक्षा के प्रति जीडीए सचिव ने दिलायी शपथ

News uploaded from Noida

Related Post