Cricket : पाकिस्तान पर गिरी ICC की गाज, स्लो ओवर रेट पर लगा जुर्माना

Cricket 6
Cricket
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:14 AM
bookmark

Cricket : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पहले टीम को T20I और फिर वनडे सीरीज में करारी शिकस्त मिली, और अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टीम पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्थिक सजा सुना दी है।

आइए जानें क्या है पूरा मामला ?

न्यूजीलैंड दौरे की निराशाजनक परफॉर्मेंस

  • पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज 1-4 से गंवाई।

  • इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी पाकिस्तानी टीम 0-3 से क्लीन स्वीप हो गई।

  • हार के बाद खिलाड़ी खुशदिल शाह का फैंस से विवाद भी चर्चा में रहा।  Cricket 

ICC ने क्यों लगाया जुर्माना?

  • माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे में पाकिस्तान टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर सकी।

  • टीम ने एक ओवर कम फेंका, जिससे स्लो ओवर रेट का उल्लंघन हुआ।

  • ICC के एलीट पैनल के मैच रेफरी जेफ क्रो ने पाकिस्तान टीम पर मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया।

  • नियमों के अनुसार, हर ओवर की देरी पर पूरी टीम पर यह जुर्माना लागू होता है।

मैच का हाल

  • न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए (42 ओवर में)।

  • पाकिस्तान की पूरी टीम 221 रन पर ऑलआउट हो गई (40 ओवर में)।

  • इस हार के साथ ही पाकिस्तान को 3-0 की क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी।       Cricket

रिजवान ने मानी गलती

  • पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने स्लो ओवर रेट की गलती स्वीकार की।

  • ICC की ओर से दी गई सजा को उन्होंने बिना किसी आपत्ति के मान लिया।

  • इसलिए इस मामले में कोई आधिकारिक सुनवाई नहीं हुई।

क्या है ICC का नियम स्लो ओवर रेट पर?

  • निर्धारित समय में हर ओवर का फेंकना अनिवार्य है।

  • एक ओवर की देरी पर सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 5% जुर्माना लगता है।

  • यह नियम खेल की गति बनाए रखने और निष्पक्षता के लिए जरूरी है।      Cricket :

 

Stock Market : जानिए कब-कब डूबे शेयर बाजार में निवेशकों के करोड़ों

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Cricket : न्यूजीलैंड के हाथों पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की करारी शिकस्त

Cricket 5
Cricket
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:50 PM
bookmark

Cricket : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेज़बान टीम ने पाकिस्तान को हर मुकाबले में हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया। इस हार के साथ पाकिस्तान को न केवल सीरीज गंवानी पड़ी, बल्कि क्लीन स्वीप की शर्मनाक स्थिति का भी सामना करना पड़ा।

तीसरे वनडे में भी पाकिस्तान का प्रदर्शन रहा फीका

बारिश की वजह से तीसरे और अंतिम मुकाबले को 42-42 ओवरों का कर दिया गया था। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो अंततः टीम के खिलाफ गया। कीवी बल्लेबाजों ने सधे हुए अंदाज़ में रन बटोरे और एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

कीवी बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन तालमेल दिखाया। राइज मारिउ ने 58 रनों की अहम पारी खेली, जबकि कप्तान माइकल ब्रेसबेल ने 59 रन बनाकर टीम की नींव मजबूत की। इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 43 रन जोड़कर स्कोरबोर्ड को गति दी। इस सामूहिक प्रयास से न्यूजीलैंड एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा।

पाकिस्तानी गेंदबाजों की नाकामी

हालांकि आकिफ जावेद ने 4 विकेट लेकर थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन 8 ओवर में 62 रन खर्च कर उन्होंने खुद को महंगा साबित किया। नसीम शाह ने 2 विकेट लिए, जबकि फहीम अशरफ और सुफियान मुकीम को एक-एक सफलता मिली। गेंदबाजी में तीव्रता और रणनीति दोनों की कमी साफ झलकी।

बल्लेबाजों ने भी किया निराश

पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी एक बार फिर असफल रही। सलामी बल्लेबाज़ इमाम-उल-हक रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हो गए, और उनकी जगह आए उस्मान खान कुछ खास नहीं कर सके। बाबर आज़म ने जरूर 50 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जबकि अब्दुल्ला शफीक (33) और मोहम्मद रिज़वान (37) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उन्हें बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर पाए।

बेन सियर्स ने ढाया कहर

न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ बेन सियर्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। उन्होंने 9 ओवर में मात्र 34 रन देकर 5 विकेट चटकाए और पाकिस्तान की हार की पटकथा लिख दी। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।  Cricket :

Trump : विवादों के साए में ट्रंप का टैक्स बिल सीनेट से पास

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Cricket : डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास, 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Cricket 4
Cricket
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:40 AM
bookmark

Cricket : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 3-0 से क्लीन स्वीप किया। सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में कीवी टीम ने 43 रनों से जीत हासिल की। लेकिन इस मैच की सबसे बड़ी सुर्खी बने न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल, जिन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली।

बारिश बनी बाधा, लेकिन मिचेल का जलवा बरकरार

इस मुकाबले को गीली आउटफील्ड के चलते 42-42 ओवरों तक सीमित किया गया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड ने 264 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर तक पहुंचाने में डेरिल मिचेल, राइज मारिउ और कप्तान माइकल ब्रेसबेल की अहम भूमिका रही। डेरिल मिचेल ने 53 गेंदों में 43 रनों की संयमित पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जड़ा। इसी पारी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए

वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंडर बने मिचेल

डेरिल मिचेल ने मात्र 47 पारियों में ये आंकड़ा पार किया और न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज़ 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने एंड्रयू जोन्स का 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1991 में 52 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।

2021 में किया था डेब्यू, अब बन चुके हैं टीम के अहम स्तंभ

डेरिल मिचेल ने 2021 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 52 वनडे मैचों में 2041 रन बना लिए हैं, जिनमें 6 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वह 75 टी20 और 31 टेस्ट मैचों में भी कीवी टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनका निरंतर प्रदर्शन उन्हें टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल करता है।

पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों का फ्लॉप शो, सीरीज में करारी हार

264 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत लड़खड़ाती रही। कप्तान बाबर आजम ने जरूर अर्धशतक जड़ा, लेकिन टीम का कोई और बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका। पूरी टीम महज 40 ओवरों में 221 रनों पर सिमट गई। इससे पहले पाकिस्तान को सीरीज के पहले मैच में 73 और दूसरे में 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह पूरी सीरीज में न्यूजीलैंड का दबदबा कायम रहा, और पाकिस्तान को घर में ही क्लीन स्वीप झेलना पड़ा।  Cricket :

Bihar : बिहार में वक्फ सुधारों की दस्तक, जानिए राज्यपाल ने क्या कहा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।