Bihar News : लाठीबाज एसडीएम पर गिर सकती है गाज

Lathibaaj sdm
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Sep 2022 06:08 PM
bookmark
Patna : पटना। शिक्षक भर्ती (teacher recruitment) के अभ्यर्थियों (Candidates) पर ताबड़तोड़ लाठियां भांजने के मामले पर प्रशासन ने सख्ती है और पटना के एडीएम (SDM) पर गाज गिर सकती है। दरअसल, पटना एडीएम ने हाथ में तिरंगा लिए हुए एक अभ्यार्थी को पहले घसीटा था और फिर उसकी जमकर पिटाई की थी। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस मामले को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की है। पटना के जिलाधिकारी ने एडीएम (कानून एवं व्यवस्था) कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह को एक वीडियो के संबंध में पत्र लिखकर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है। वीडियो में उन्हें 22 अगस्त को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एसटीईटी अभ्यार्थी की पिटाई करते हुए देखा गया था। जांच कमेटी ने एडीएम कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह को दोषी माना है, जिसके बाद जिलाधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है। इस मामले से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जिलाधिकारी से फोन पर बातचीत की थी और एक जांच कमेटी का गठन किया था। उसके बाद जांच कमेटी इस बात की तफ्तीश में जुटी गई थी कि ऐसी क्या जरूरत थी जो एडीएम को खुद लाठियां भांजनी पड़ी थी।
अगली खबर पढ़ें

Accident : 200 किलोमीटर की स्पीड में यमुना एक्सप्रेस वे से नीचे गिरी बीएमडब्ल्यू कार, एक की मौत

Accident
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Sep 2022 05:30 PM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार का जुनून बीएमडब्ल्यू कार चालक को खासा महंगा पड़ गया। एक्सप्रेस वे पर करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही बीएमडब्ल्यू कार सेफ्टी रेलिंग तोड़कर एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना भीषण था कि बीएमडब्ल्यू कार के परखच्चे उड़ गए। दनकौर थाना प्रभारी राधा रमन सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि यमुना एक्सप्रेसवे पर गलगोटिया कॉलेज के पास तेज गति में जा रही एक बीएमडब्ल्यू कार सेफ्टी रेलिंग तोड़कर एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकलवा और कैलाश अस्पताल भेजा। अस्पताल में चिकित्सकों ने कार चालक भरत को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल गौरव का इलाज चल रहा है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि दोनों व्यक्ति हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले है। वे नोएडा से आगरा की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों से पता चला है कि दुर्घटना के समय बीएमडब्ल्यू कार की स्पीड करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास थी, जिस कारण कार चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सेफ्टी रेलिंग को तोड़कर एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी। हादसे के वक्त कार की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीएमडब्ल्यू कार के परखच्चे उड़ गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : लॉयड बिजनेस स्कूल में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लैब की स्थापना हुई

Business school
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:21 AM
bookmark
नोएडा। लॉयड बिजनेस स्कूल में सेलेबल टेक्नोलॉजीज के सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लैब की स्थापना की गई है। साथ ही पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ एमओयू भी साइन किया गया है जिससे कॉलेज के छात्र-छात्राओं को इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार खुद को तैयार करने व विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का मौका मिलेगा। सेंटर ऑफ एक्सीलैंस लैब का लॉयड ग्रुप के अध्यक्ष मनोहर थिरानी की अध्यक्षता व ​​समूह निदेशक- सामरिक विकास अधिकारी डॉ वंदना अरोड़ा सेठी, पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहायक महासचिव नवीन सेठ, सचिव मयंक छतवाल व लॉयड सीआरसी प्रमुख दीपांशु गुप्ता की मौजूदगी में हुआ। डॉ वंदना अरोड़ा सेठी ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि लॉयड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस व पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के बीच एमओयू होने से लॉयड ग्रुप के छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी। कंपनी टूर, कार्यशालाओं, वेबिनार, संगोष्ठी, इंटर्नशिप आदि के माध्यम से उन्हें अपने कैरियर निर्माण के अधिक अवसर मिलेंगे। नवीन सेठ ने कहा कि हम लॉयड गुप के साथ जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सेलेबल टेक्नोलॉजीज के अभिषेक गोयल, सॉल्यूशन सेल्स प्रिंसिपल सार्थक आचार्य, कैंपस रिक्रूटर टैलेंट एंगेजमेंट एंड ग्रोथ के प्रमुख नेहा सहगल ने कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना से ग्रुप के छात्र-छात्राओं को नई-नई तकनीक को समझने में मदद मिलेगी और उन्हें देश ही नहीं विदेश में भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के वरिष्ठ निदेशक डॉ राजीव अग्रवाल ने कहा कि लॉयड ग्रुप छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। डॉण् नीतू कामरा ने सभी का धन्यवाद किया।