UP Latest News: योगी ने बताया अगले 5 साल का एजेंडा, स्वयं से प्रतिस्पर्धा

Images 2
UP News-Portfolio distribution of UP ministers know which minister got which account
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:32 PM
bookmark
UP Latest News: विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सभी को संबोधित किया हैं। अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब हमारी पहले के अलावा और जिम्मेदारी और बढ़ गई है। क्या कहा योगी आदित्यनाथ के सरकार 2.0 का एजेंडा ? उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद योगी आदित्यनाथ को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। गुरुवार को लखनऊ में अमित शाह के नेतृ्त्व में हुई बैठक में योगी आदित्यनाथ निर्विरोध विधायक दल के नेता चुने गए।UP Latest News विधायक दल का नेता चुने जानें के बाद योगी आदित्यनाथ ने वहां पर मौजूद सभी राजनेताओं को संबोधित किया। उसके बाद अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने सरकार 2.0 का क्या है एजेंडा इसका भी खुलासा किया । योगी आदित्यनाथ ने कहा, यूपी में एक बार फिर जीतकर बीजेपी ने इतिहास रच दिया है। हमने लगातार सत्ता में आने का रिकॉर्ड बनाया है। ये हम सभी के लिए गौरव का क्षण है, जब किसी मुख्यमंत्री को दोबारा सत्ता में आने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले 5 सालों में प्रदेश में विकास की नींव डालने का काम किया। अगले पांच साल में यूपी के खोए गौरव को वापस लाने का काम किया जाएगा। 2017 से हम प्रदेश को कुशासन से सुशासन की तरफ ले गए. अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। सुशासन को और कैसे सुदृढ़ करना है।UP Latest News इस पर हम सभी को कार्य करना है। राज्य को और कैसे बेहतर बनाया जा सकता है इसके लिए अब प्रतिस्पर्धा पिछले 5 सालों के कार्य से है। योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'हमारी सरकार ने प्रदेश की जीडीपी को बढ़ाया। आज प्रदेश दंगा मुक्त है। अब वंशवाद और जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी। हमने सुशासन और गरीब कल्याण के लिए काम किया.। आपको बता दु की, हाल ही में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव संपन्न हुए जीसमे भाजपा को पूर्ण बहुमत हासील हुआ।UP Latest News
अगली खबर पढ़ें

Exam in Car: कार में बैठकर दी हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा, हादसे में घायल छात्रा के लिए किया विशेष इंतजाम

Kirti Maurya given Exam in Car featured images chetnamanch
Kirti-Maurya-given-Exam-in-Car-featured-images-chetnamanch
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:32 AM
bookmark
Kirti Maurya given Exam in Car: उत्तर प्रदेश बोर्ड की दसवी की परीक्षा गुरुवार से पूरे उत्तर प्रदेश में शुरू हुई। इस दौरान एक तस्वीर ट्रेंड कर चर्चा का विषय बनी हुई है। इस तस्वीर में कार में बैठकर उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा (Uttar Pradesh Board Exam) दे रही छात्रा की है। जौनपुर (JAUNPUR) के केराकत कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल 10 वीं की छात्रा ने जिला प्रशासन (District Administration) की अनुमति से कार में बैठकर परीक्षा दी। छात्रा प्रवेश पत्र लेने के लिए स्कूल जाते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गई। ग्राम पेसारा (gram pesara) स्थित श्री कृष्ण बिहारी इंटर कॉलेज (Shri Krishna Bihari Inter College) स्थित परीक्षा केंद्र (examination center) पर कार में परीक्षा दे रही छात्रा कीर्ति मौर्या (Kirti Maurya) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। (Exam in Car) दसवीं की छात्रा कीर्ति मौर्या (Kirti Maurya) जमालपुर की रहने वाली है। वह अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती है। बुधवार को कीर्ति मौर्या अपना प्रवेश पत्र लेने के लिए स्कूटी से श्री कृष्ण बिहारी इंटर कॉलेज पेसारा (Shri Krishna Bihari Inter College, Pesara) जा रही थी। धर्मापुर के पास एक ऑटो से उसकी टक्कर के बाद वह स्कूटी से सड़क पर गिर गई। >> यह भी पढ़े:- Notice to Lord Shiva: तहसीलदार ने भेजा भगवान शिव कोर्ट में हाजिर होने की नोटिस इस हादसे में कीर्ति मौर्या के पैर और हाथ में चोटे लग गई। गुरुवार को वह जिलाधिकारी (District Magistrate) के अनुमति पर परीक्षा केंद्र श्री कृष्ण बिहारी इंटर कॉलेज पेसारा 4 पहिया वाहन से पहुंची। घायल अवस्था में कीर्ति मौर्या द्वारा परीक्षा दिया जाना क्षेत्र में उसकी प्रशंसा हो रही है। आपको बता दू कि, जौनपुर में उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा के लिए 230 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी के लिए कलेक्ट्रेट (collectorate) परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिले के वरष्ठि अधिकारी घूम-घूम कर परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे है। (Exam in Car) >> यह भी पढ़े:- The Kashmir Files को लेकर आपस में भिड़े ACP के गनर और ड्राइवर, दोनों पर कार्रवाई
अगली खबर पढ़ें

Noida : प्रदेश में पहली स्ट्रक्चरल ऑडिट पॉलिसी नोएडा में

Download 8
Noida News: State's first structural audit policy implemented
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:43 AM
bookmark
अरूण सिन्हा Noida: नोएडा। उत्तर प्रदेश में पहली बार नोएडा प्राधिकरण(Noida Authority )  द्वारा स्ट्रक्चरल ऑडिट पॉलिसी (Structural Audit Policy) बनाई जा रही है। इसको लेकर विभिन्न बिल्डर से सुझाव मांगे गए हैं। इन सुझावों को 28 मार्च को होने वाली नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने स्ट्रक्चरल ऑडिट पॉलिसी बनाने की जिम्मेदारी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्रा को सौंपी है। इस पॉलिसी के तहत हर 5 वर्ष बाद सोसाइटी का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जाएगा तथा इसका खर्च अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) को वहन करना होगा नोएडा प्राधिकरण के सूत्रों के मुताबिक स्ट्रक्चरल ऑडिट पॉलिसी बनाने के लिए प्राधिकरण एजेंसियों का एक पैनल बनाएगा। इस पैनल में सीबीआरआई आईआईटी रुड़की तथा आईआईटी दिल्ली जैसी एजेंसियां शामिल होंगी। ए ओ ओ इनमें से किसी एक एजेंसी को चुन सकता है। प्राधिकरण बिल्डिंग का नक्शा पास कराने के पहले इसे अनिवार्य कराएगा। वर्तमान में नक्शा पास करने से पहले बिल्डर से प्राधिकरण स्ट्रक्चरल इंजीनियर का सर्टिफिकेट मांगता है। इस सर्टिफिकेट को प्राधिकरण आईआईटी से पास करवाता है। पहले बिल्डर प्रोजेक्ट निर्माण के बाद प्राधिकरण सी सी के लिए आवेदन करता था। इसके बाद उसे इमारत की स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट लगाने होती है। यह रिपोर्ट 5 साल के लिए मान्य होती है। प्राधिकरण से सीसी जारी होने के बाद ही अब 5 साल गिने जाएंगे। इसके बाद सोसाइटी के एओए को स्ट्रक्चरल ऑडिट करा कर अपनी रिपोर्ट प्राधिकरण को देनी होगी। इस पॉलिसी में 5 साल बाद इमारत का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने की जिम्मेदारी संबंधित एओए को देने की तैयारी की गई है। ऑडिट के दौरान कोई बड़ी लापरवाही मिलने पर बिल्डर की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। ऑडिट पर आने वाला खर्च  एओए यानी बायर्स के बीच बांटा जाएगा। बता दें कि वर्तमान में नोएडा में 400 सोसाइटीज है। इसमें 18 सोसायटी निर्माणाधीन है। इनमें 70000 फ्लैट्स बने हैं जिसमें ढाई लाख लोग रहते हैं