UP Political News : आखिर हो ही गया सपा और सुभासपा के बीच ‘तलाक’

UP Political News : आखिर हो ही गया सपा और सुभासपा के बीच ‘तलाक’
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:05 PM
bookmark
Lucknow: लखनऊ। आखिर, वही हुआ, जिसका इंतजार हो रहा था। काफी दिनों से सपा से ‘तलाक’ की मांग पर शनिवार को अखिलेश यादव ने मुहर लगा दी। उन्होंने चाचा शिवपाल और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को खुली चिट्ठी लिखकर साफ कर दिया कि जहां ज्यादा सम्मान मिले, आप वहां जाने के लिए आजाद हैं। यद्यपि अखिलेश ने दोनों नेताओं को पार्टी से निकालने का कोई फैसला बेपर्दा नहीं किया है, लेकिन सियासी गलियारे में ‘आजाद’ करने का अर्थ ‘तलाक’ से ही लगाया जा रहा है। दूसरी ओर ओमप्रकाश राजभर के लिए जारी किए गए पत्र में संदेश दिया गया है कि ओमप्रकाश राजभर जी, सपा लगातार भाजपा के खिलाफ लड़ रही है। आपका भाजपा के साथ गठजोड़ है और आप लगातार भाजपा को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं। पत्र जारी होने के बाद माना जा रहा है कि सपा ने राजभर की पार्टी सुभासपा से गठबंधन तोड़ने का औपचारिक ऐलान कर दिया है।
अगली खबर पढ़ें

Meerut News : मेरठ में कांवड़ पर थूकने के बाद भारी बवाल, पुलिस ने दोबारा हरिद्वार भेजा

WhatsApp Image 2022 07 23 at 3.42.26 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:53 AM
bookmark
Meerut : मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी के पास हरिद्वार से राजस्थान जा रही विशाल कावड़ के ऊपर दो युवकों ने थूक दिया। कावड़ियों ने एक युवक को धर दबोचा। जबकि दूसरा भाग निकला। थूकने वाले युवक की जमकर पिटाई की। युवक की पहचान संप्रदाय विशेष के युवक के रूप में हुई है। गुस्साए कांवड़ियों ने हाइवे पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर एसएसपी, एसपी ट्रैफिक और डीएम समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और कावड़ियों को समझाकर शांत करने का प्रयास किया। लेकिन, वे सुनने को तैयार नहीं थे। बाद में जैसे तैसे उन्हें समझाया गया। राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव सीकरी निवासी हनी मुखीजा, दिशांत, लोकेश, कपिल, धीरज, कपिल सचदेवा और जतिन आदि कावड़ियों ने बताया कि वह पिछले 2 महीने से विशाल कांवड़ को हरिद्वार से लाने की तैयारी कर रहे थे। 21 जुलाई की शाम को राजस्थान के 40 कांवड़ियों का जत्था विशाल व मनमोहक शिव परिवार विराजमान कांवड़ को लेकर राजस्थान के लिए चला। राजस्थान के इन कावड़ियों ने बताया कि कंकरखेड़ा हाइवे 58 पर हाइवे चौकी के नजदीक पहुंचते ही दो युवक डिवाइडर कूदकर आए और उनकी कांवड़ पर तीन चार जगह थूक दिया। इतना देख कांवड़ियों ने युवकों को घेरा, जिसमें एक युवक को पकड़ लिया। जबकि दूसरा भाग निकला। कांवड़ियों ने पकड़ में आए युवक की जमकर धुनाई की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ ले गई। इसके बाद भीड़ ने नारेबाजी करते हुए चौकी में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। डीएम, एसएसपी समेत आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को शांत करने का प्रयास किया। कांवड़िये रास्ते में ही विशाल कांवड़ को खड़ी कर नारेबाजी करने लगे। इस बीच, भाजपा के एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज और अन्य भाजपा नेताओं ने गुसाए कांवड़ियों को किसी तरह समझा कर शांत किया। डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवान से वार्ता के बाद तय हुआ कि जो कांवड़ खंडित हुई है, उस कांवड़ से जुड़े चार कांवड़ियों को लेकर पुलिस हरिद्वार जाएगी। जहां से पवित्र गंगाजल लेकर वापस कंकरखेड़ा आएंगे। उस गंगाजल को विशाल कांवड़ में रखकर राजस्थान के लिए प्रस्थान करेंगे। वार्ता के बाद कप्तान ने कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना को निर्देश दिया कि वे दो पुलिसकर्मियों के साथ गाड़ी से पीड़ित कांवड़ियों को लेकर हरिद्वार भेजें। कांवड़िये हरिद्वार के लिए रवाना हो चुके हैं।
अगली खबर पढ़ें

Kanwar 2022: हाथरस में कांवड़ियों के दल को बेकाबू ट्रक चढ़ा, 6 की मौत

Kanwar yatra 1
Kanwar Yatra 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:00 AM
bookmark
Hathras:  हाथरस। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर ग्वालियर लौट रहे कांवड़ यात्रियों के एक दल को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में छह कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए आगरा भेजा गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक कांवड़ यात्री ग्वालियर के रहने वाले थे। घटना शनिवार तड़के करीब 2.15 बजे एनएच-93 पर हाथरस के सादाबाद थाने क्षेत्र में हुई। आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि हाथरस के सादाबाद थाने में 23 जुलाई की तड़के करीब 2.15 बजे एक ट्रक की चपेट में आने से छह कांवड़ श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वे अपने कांवड़ियों के साथ हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। हमें ड्राइवर के बारे में जानकारी मिली है, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।