Uttrakhand के CM ने गुरु गोबिंद सिंह के शहीद साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की

33 12
Uttrakhand
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Dec 2022 11:55 PM
bookmark

Uttrakhand : देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सिखों के 10वें गुरु, गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी थी। उन्होंने कहा कि ऐसे महान बलिदानों ने ही भारत की आजादी की ‘नींव’ रखी।

Uttrakhand

सिखों के 10वें गुरु के साहिबजादों के शहादत दिवस को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता स्थित गुरु नानक अकादमी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि इस दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का फैसला कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों (बेटों)- बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह- को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों को ऐसे महान बलिदानों की कहानी सुनाएं जिन्होंने भारत की आजादी की नींव रखी।

धामी ने इस मौके पर शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ-साथ गुरु नानक अकादमी परिसर में कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।

शहीद उधमसिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बहादुर शहीद उधम सिंह ने लंदन में जनरल डायर की हत्या कर जालियांवाला बाग में निर्दोष भारतीयों के नरसंहार का बदला लिया।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, इससे पहले धामी ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब जाकर मत्था टेका और राज्य की खुशी, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की।

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाश प्राप्त) गुरमीत सिंह ने भी यहां राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में गुरु गोबिंद सिंह और उनके चारों साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Kanpur : बुरे फंसे सपा विधायक इरफान सोलंकी, 3 नये मामले दर्ज

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Uttrakhand: अवैध धर्मांतरणः कार्यक्रम के आयोजकों से भिड़े ग्रामीण

23 19
Uttrakhand News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:22 AM
bookmark

Uttrakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के देवढंग में एक कार्यक्रम के आयोजकों पर ग्रामीणों ने अवैध धर्मांतरण का आरोप लगाया और आयोजकों के साथ उनकी झड़प हुई। कार्यक्रम में ईसाई धर्म के धर्मगुरु शामिल हुए थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Uttrakhand News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के लिए राज्य सरकार धर्म की स्वतंत्रता (संशोधन) अधिनियम लाई है। उन्होंने एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा कि इस विशेष मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुरोला के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना शुक्रवार को मिली। उन्होंने कहा, ‘‘ग्रामीणों ने क्षेत्र में एक कार्यक्रम में सामूहिक धर्मांतरण की शिकायत की है। हमारे पास जानकारी है कि ग्रामीणों और कार्यक्रम के आयोजकों के बीच मामूली झड़प भी हुई थी। मामले की जांच की जा रही है।’’

दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि ईसाई मिशनरी नेपाल से उत्तरकाशी आने वाले लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल गुरमीत सिंह को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा।

राज्यपाल ने हाल में 30 नवंबर को राज्य विधानसभा द्वारा पारित धर्म की स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक को अपनी मंजूरी प्रदान की, जिसमें गैरकानूनी धर्मांतरण को एक संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध के रूप में अधिकतम 10 साल के कारावास के साथ दंडनीय अपराध बनाया गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि धर्म की स्वतंत्रता (संशोधन) अधिनियम लाने का एकमात्र उद्देश्य उन लोगों से सख्ती से निपटना है, जो जबरन धर्मांतरण में लिप्त हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों को डरा-धमकाकर या लालच देकर जबरन धर्मांतरण कराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए केवल एक सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून लाए हैं। इस विशेष मामले में भी हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’

Real Love Story: प्रेम कहानी का हुआ दुखद अंत, प्रेमी युगल ने किया ये काम

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Uttrakhand में क्रिसमस की रौनक लौटी, पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं पर्यटक

05 22
Uttrakhand
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:15 PM
bookmark

Uttrakhand: देहरादून। उत्तराखंड में नैनीताल, मसूरी और अन्य पर्यटन स्थलों पर क्रिसमस की रौनक लौट आई है। त्योहारों के मौसम के लिए होटल और गेस्ट हाउस लगभग बुक हो चुके हैं तथा झीलों एवं पार्कों के साथ भोजनालयों को भी सजाया गया है।

Uttrakhand

पर्यटन उद्योग के लिए यह वर्ष कोविड-19 प्रतिबंधों के साथ सामान्य रूप से व्यापार की वापसी का प्रतीक रहा। हालांकि होटल और रेस्तरां जहां आधी क्षमता के साथ खुल रहे थे और सामाजिक दूरी का पालन कर रहे थे, वहीं अब ये बंदिशें हटा दी गई हैं।

नैनीताल में मॉल रोड को रोशन किया गया है तथा जिम कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व में वन विश्राम गृहों और बंगलों के पास मौज-मस्ती करने वालों के लिए किनारे स्पीकर लगाए गए हैं, जो क्रिसमस-नववर्ष पर राज्य की यात्रा करने की योजना बनाने वालों के लिए एक मनमोहक होने वाला है।

पर्यटन और होटल उद्योग से जुड़े लोगों ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था का केंद्र पर्यटन महामारी से प्रभावित था, लेकिन मामलों में गिरावट के मद्देनजर प्रतिबंधों में ढील के साथ उम्मीद की जा रही है कि यह साल सकारात्मक रहेगा।

नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि नैनीताल में मॉल रोड जगमगा रहा है और हर जगह स्पीकर लगा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उत्सव के तहत हर शाम छह बजे से रात 10 बजे तक संगीत बजाया जाएगा।

सिंह ने कहा कि हमने अधिकारियों से 31 दिसंबर को रात 12 बजे तक संगीत बजाने की अनुमति मांगी है।

कमरे के आरक्षण पर 50 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश करने वाले नैनीताल के कुछ होटल व्यवसायियों ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या के लिए बुकिंग लगभग भर चुकी है।

पर्यटन सूचना केंद्र ने कहा कि मसूरी भी सप्ताह के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटकों का इंतजार कर रहा है तथा होटल और गेस्ट हाउस लगभग भरे हुए हैं। इसी तरह कॉर्बेट और राजाजी टाइगर रिजर्व के वन विश्राम गृह और बंगलों में क्रिसमस एवं नए साल की पूर्व संध्या पर आगंतुकों की भीड़ देखी जा रही है।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक धीरज पांडे ने बताया कि दिन और रात की सफारी भी बुक हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने कहा कि यहां भी बंगले भरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बुकिंग की संख्या को देखते हुए इलाके में सतर्कता और गश्त भी बढ़ा दी गई है।

होटल एंड रिजॉर्ट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि सिंह मान ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों का जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

National: भारत में कोविड के मामले में बढ़ोत्तरी की आशंका नहीं : वै​ज्ञानिक

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।