इंतजार खत्म! ‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज डेट हुई तय, ये रहा पूरा अपडेट

इंतजार खत्म! ‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज डेट हुई तय, ये रहा पूरा अपडेट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Oct 2025 06:35 PM
bookmark
‘द फैमिली मैन 3’ की शानदार वापसी का ऐलान: हिंदी वेब सीरीज की दुनिया में अगर किसी शो ने अपनी जबरदस्त कहानी और दमदार अभिनय से खास पहचान बनाई है, तो वह है मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’। लंबे समय से फैंस इस सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार इंतजार खत्म हुआ है। अमेजन प्राइम वीडियो ने मंगलवार को ‘द फैमिली मैन 3’ का टीजर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।

कब और कहां देख पाएंगे ‘द फैमिली मैन 3’

टीजर के साथ यह साफ कर दिया गया है कि ‘द फैमिली मैन 3’ 21 नवंबर 2025 को रिलीज होगी। यानी पूरे चार साल बाद मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रूप में ओटीटी पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। यह सीरीज केवल अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। टीजर में प्रिया मणि को समय के साथ आए बदलावों पर बात करते हुए दिखाया गया है, जबकि श्रीकांत तिवारी अपने अलग ही अंदाज में नजर आते हैं। उनके चार साल के ‘रियाज’ की झलक फैंस को नए सीजन के रोमांच का एहसास कराती है।

नई कहानी, नए चेहरे

इस बार ‘द फैमिली मैन 3’ में कहानी और भी ज्यादा थ्रिलिंग बताई जा रही है। मनोज बाजपेयी, प्रिया मणि और शरीब हाशमी अपने पुराने किरदारों में वापसी कर रहे हैं। वहीं, इस बार कुछ नए चेहरे भी इस सीरीज का हिस्सा बने हैं — इनमें अभिनेता जयदीप अहलावत और अभिनेत्री निमरत कौर की एंट्री खास चर्चा में है। फैंस को उम्मीद है कि तीसरा सीजन पहले दोनों से कहीं ज्यादा रोमांच, एक्शन और इमोशंस से भरपूर होगा। हालांकि कहानी का पूरा रहस्य मेकर्स ने अभी तक छिपाकर रखा है।

फैंस में बढ़ा एक्साइटमेंट

रिलीज डेट के ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। अमेजन प्राइम के आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर किए गए टीजर को कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं। दर्शकों का कहना है कि मनोज बाजपेयी का श्रीकांत तिवारी अवतार फिर से एक बार देश के हर घर में चर्चा का विषय बनने वाला है। ‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज डेट का ऐलान फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। अब सबकी निगाहें 21 नवंबर 2025 पर टिकी हैं, जब श्रीकांत तिवारी एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज में ओटीटी की दुनिया में वापसी करेंगे। 14 साल बाद टूटा टीवी के पॉवर कपल जय भानुशाली–माही विज का रिश्ता, फैंस हैरान!
अगली खबर पढ़ें

सुसाइड! ‘जमतरा़ 2’ फेम 25 वर्षीय अभिनेता ने की आत्महत्या, फिल्म रिलीज से पहले टूटा सपना

सुसाइड! ‘जमतरा़ 2’ फेम 25 वर्षीय अभिनेता ने की आत्महत्या, फिल्म रिलीज से पहले टूटा सपना
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Oct 2025 04:48 PM
bookmark
‘जमतरा़ 2’ फेम सचिन चांडवड़े का निधन: मराठी अभिनेता सचिन चांडवड़े, जिन्होंने लोकप्रिय वेब सीरीज़ ‘जमतरा़ 2’ में काम किया था, ने महज 25 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली। इस खबर ने न केवल मराठी सिनेमा बल्कि हिंदी मनोरंजन जगत को भी झकझोर दिया है।

घर में मिला शव, परिवार ने पहुंचाया अस्पताल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिन चांडवड़े का शव जलगांव जिले के पारोला स्थित उनके घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। परिवार ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया, जहां से उन्हें उनके गांव उंदिर्खेड़े के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें धुले के एक बड़े अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। डॉक्टरों ने काफी प्रयास किए, लेकिन सचिन को बचाया नहीं जा सका। उन्होंने 24 अक्टूबर की रात करीब 1:30 बजे अंतिम सांस ली।

अभिनय के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे

सचिन चांडवड़े सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे। वे पुणे के आईटी पार्क में नौकरी करते हुए अपनी अभिनय की रुचि को भी जारी रखे हुए थे। उनके करीबी बताते हैं कि सचिन बचपन से ही परफॉर्मिंग आर्ट्स के प्रति जुनूनी थे और बेहद संयमी, मेहनती और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे।

‘असुरवन’ फिल्म की रिलीज से पहले आई दुखद खबर

सचिन ने हाल ही में अपनी आने वाली मराठी फिल्म ‘असुरवन’ का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया था। यह फिल्म निर्देशक सचिन रामचंद्र अंबट द्वारा निर्देशित है और इसमें पूजा मोइली और अनुज ठाकरे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की प्रमोशन की शुरुआत ही हुई थी कि सचिन के सुसाइड की खबर ने पूरी टीम को गहरे सदमे में डाल दिया। ‘जमतरा़ 2’ से मिली पहचान सचिन चांडवड़े ने नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज़ ‘जमतरा़ 2’ में एक किरदार निभाया था। सीरीज़ में उनके नैचुरल अभिनय को काफी सराहा गया था। सह-अभिनेताओं ने उन्हें अनुशासित और समर्पित कलाकार बताया है, जो हमेशा खुद को बेहतर करने की कोशिश में रहते थे।

पुलिस जांच जारी

पारोला पुलिस ने इस मामले में ‘एक्सीडेंटल डेथ’ का केस दर्ज किया है।फिलहाल सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। परिवार और फिल्म टीम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

इंडस्ट्री में शोक की लहर

सचिन की असमय मृत्यु से मराठी और हिंदी मनोरंजन जगत दोनों में शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इस युवा कलाकार के सपनों के अधूरे रह जाने पर गहरा दुख जता रहे हैं। सतीश शाह की चिता के सामने ‘साराभाई’ टीम ने गाया थीम सॉन्ग, वजह ऐसी कि इमोशनल हुए लोग!
अगली खबर पढ़ें

सतीश शाह की चिता के सामने ‘साराभाई’ टीम ने गाया थीम सॉन्ग, वजह ऐसी कि इमोशनल हुए लोग!

सतीश शाह की चिता के सामने ‘साराभाई’ टीम ने गाया थीम सॉन्ग, वजह ऐसी कि इमोशनल हुए लोग!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:18 AM
bookmark
दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के निधन की खबर ने पूरे फिल्म और टीवी जगत को झकझोर कर रख दिया है। अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और यादगार किरदारों के लिए मशहूर सतीश शाह ने 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें किडनी फेल होने के चलते मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

‘साराभाई’ टीम ने दी सबसे भावुक विदाई

सतीश शाह के अंतिम संस्कार के दौरान एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। बांद्रा स्थित श्मशान घाट पर जब उनकी अंतिम विदाई दी जा रही थी, तब ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की पूरी टीम मौजूद थी। उसी वक्त टीम ने शो का मशहूर थीम सॉन्ग गाना शुरू किया। चिता के सामने गूंजते उस सॉन्ग ने वहां मौजूद हर शख्स को भावुक कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने कहा कि उन्होंने ऐसी भावनात्मक विदाई पहले कभी नहीं देखी।

देवेन भोजानी ने बताया थीम सॉन्ग गाने की वजह

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में निर्देशन का जिम्मा संभालने वाले देवेन भोजानी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया और इस अनोखी विदाई की वजह भी बताई। उन्होंने लिखा, “यह भले ही पागलपन भरा या अजीब लगे, लेकिन हम हमेशा साथ में यही गाते थे। आज भी कोई अपवाद नहीं था। ऐसा लगा जैसे इंदु (सतीश शाह) ने खुद ज़िद करके हमें साथ गाने के लिए कहा हो।” देवेन ने आगे लिखा कि उन्हें सतीश शाह को निर्देशित करने का सौभाग्य मिला और वे हमेशा उनके दिलों में जिंदा रहेंगे।

सुमीत राघवन और बाकी कलाकार भी हुए भावुक

सीरियल में साहिल साराभाई का किरदार निभाने वाले सुमीत राघवन ने भी इंस्टाग्राम पर वही वीडियो शेयर किया और लिखा, “और इंदु साराभाई को एक आखिरी अलविदा... हम आपको बहुत याद करेंगे, पापा।” उन्होंने बताया कि सतीश शाह की प्रार्थना सभा 27 अक्टूबर, सोमवार को शाम 5:30 से 7:30 बजे तक जुहू के जलाराम हॉल में रखी जाएगी, जहां उनके दोस्तों और प्रशंसकों को उन्हें याद करने का मौका मिलेगा।

फिल्म जगत ने जताया शोक

अमिताभ बच्चन, सलमान खान, फराह खान और करण जौहर जैसी बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर सतीश शाह के निधन पर गहरा दुख जताया। सभी ने उन्हें एक ऐसा कलाकार बताया जिसने अपने अभिनय से न सिर्फ लोगों को हंसाया बल्कि हर किरदार में दिल छू जाने वाली सच्चाई भी दिखाई।

फैंस बोलें- ऐसी विदाई पहली बार देखी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर फैंस ने लिखा, “इंदु साराभाई ने लोगों को हंसाया भी और अब रुला भी दिया।” कई लोगों ने कमेंट में कहा कि यह सतीश शाह के प्रति सच्चे प्यार और सम्मान की झलक है, जो बहुत कम देखने को मिलती है।
सतीश शाह सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि हर घर का हिस्सा थे। उनके निधन के बाद ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की टीम ने जिस तरह से उन्हें याद किया, वह उनके प्रति प्रेम और सम्मान की सबसे खूबसूरत मिसाल बन गई। “करियर बस शुरू हुआ है…” हर्षित राणा को गंभीर की दो टूक सलाह